Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20180320-WA0014_20180323-101037_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180320-WA0016_20180323-101040_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180320-WA0017_20180323-101043_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180320-WA0019_20180323-101047_1.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने आईआईटी खड़गपुर के मेगा लिथ-2018 में आयोजित प्रतिस्पर्घाओं में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार नमूना पेश किया गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. के छा़त्र-छात्राऐं निरंतर उन्नति के मार्ग पर बढते हुए वि.वि. का एकेडमिक परचम विभिन्न उत्कृष्ट मंचों से लहरा रहै हैं इसी कडी में मेगा लिथ-2018 जो 9 से 11 मार्च तक आयोजित हुआइसमें देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिभागियों के बीच दमखम दिखाते हुए विद्यार्थियों ने द्वितीय ओर तृतीय स्थान अर्जित किया। मेगा लिथ-2018 एक बड़ी स्टूडेंट ओरिएंटेड प्रतिस्पर्धा है। रोटो लेयर के विभिन्न प्रतिभागियों से प्रतिस्पर्धा करते हुए एकेएस छात्रों ने द्वितीय स्थान अर्जित करने में सफलता प्राप्त की। रोटो लेयर एक ऐसी डिजाइन है जिसमें मैक्सिमम ट्रांसमिसन होता है जो पोटेंसियल से कायनेटिक एनर्जी में तब्दील होता है रोटो लेयर से जजेस प्रभावित हुए। इसी तरह माॅडल एग्जीवीशन में विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं ने एक ऐसा माॅडल निर्मित किया जो हल्दिया पोर्ट के पास हुगली नदी के ब्रिज का था, इसकी लम्बाई 3.31 किमी. के अनुपात में रखी गई। दोनों प्रतिस्पर्धाओं में सुशील गौतम, ललित द्विवेदी आठवां सेमेस्टर, बीटेक सिविल, वीरेन्द्र कुमार, आदर्श जैन, छठवें सेमेस्टर, बी.टेक सिविल और अक्षय राउत, शुभांशु त्रिपाठी, संदीप अहिरवार चैथा सेमेस्टर, बी.टेक सिविल शामिल रहे। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, एडमिनिस्ट्रेटर इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग के साथ विभाग के सभी फैकल्टीज ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि को उत्साहजनक और प्रेरणास्पद बताते हुए उन्हें बधाइयां दी हैं।

 

Hits: 1329
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18C23DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18C23JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18C23NAVSWADESH.jpg

Hits: 1354
0

b2ap3_thumbnail_02_20180402-053316_1.jpgb2ap3_thumbnail_03_20180402-053326_1.jpgb2ap3_thumbnail_04_20180402-053331_1.jpg

The students of Pharmacy department have brought laurels to AKS University by securing higher ranks in Graduate Aptitude Test-2018 organized recently in all India level. Informing about it, Surya Prakash Gupta, HOD (Pharmacy) told that the students named Shivam Kumar Pandey (AIR-827), Narayan Dhanwani (AIR-1227) and Yudhishthir Singh Baghel (AIR-2018) have secured thumping ranks in a challenging test organized by “All India Council of Technical Education” in India level.

             Students thus qualified in test, will be able to pursue courses like M.Pharma, MS, and MBA in top AICTE approved colleges with scholarship amounting Rs.12400. Er. Anant Soni (Chairman, AKSU) has congratulated the students for their achievement.

Hits: 2813
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18C22NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18C22PATRIKA.jpg

Hits: 1301
0

b2ap3_thumbnail_jal3_20180323-051259_1.jpgb2ap3_thumbnail_jal2_20180323-051254_1.jpgb2ap3_thumbnail_jal4_20180323-051304_1.JPGb2ap3_thumbnail_jal5_20180323-051308_1.jpgb2ap3_thumbnail_jal-1.JPG

सतना। भूमिगत जल की उपलब्धता के मामले में सतना जिला अब सेमी क्रिटिकल जोन में जा पहुंचा है, वहीं कुछ ब्लाक ओवर एक्सप्लाॅइटेड जोन में तब्दील होते जा रहे हैं। केंद्रीय भूमिजल बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यशाला के दौरान सामने आए यह आंकड़े इस ओर स्पष्ट इशारा कर रहे हैं, कि यदि हम अभी नहीं चेते तो भविष्य में केवल श्याह पक्ष ही नजर आएगा।
स्थानीय एकेएस विश्वविद्यालय में केंद्रीय भूमिजल बोर्ड उत्तर मध्य क्षेत्र भोपाल की ओर से प्रशिक्षण सत्र व कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के सिविल, माइनिंग व एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के 130 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के तकनीकी सत्र को सम्बोधित करते हुए वैज्ञानिक डाॅ. वी.पी. सिंह ने जानकारी दी कि केंद्रीय भू-जल बोर्ड द्वारा 52 एक्सप्लाॅइटी बोरवेल और 37 माॅनिटरिंग स्टेशनों के माध्यम से जिले के अलग-अलग स्थानों पर वर्ष में 4 बार जल स्तर का सर्वे किया जाता है। इसके साथ ही मई माह में प्री मानसून व नवंबर माह में पोस्ट मानसून सर्वे के जरिए भूमिगत जल की उपलब्धता का मूल्यांकन किया जाता है। इसके अलावा वर्ष में एक बार भूमिगत जल का रसायनिक विश्लेषण भी किया जाता है। भू-जल बोर्ड द्वारा किए गए मूल्यांकन व विश्लेषण में जो जानकारी निकल कर सामने आई है वह जिले के लिए काफी चिंताजनक तस्वीर पेश करती है। जिसमें अनुसार जिले का जल स्तर हर वर्ष 0.1 से लेकर 0.6 मीटर तक पाताल की ओर जा रहा है। जिले का रामपुर बाघेलान क्षेत्र तो ओवर एक्सप्लाॅइटेड जोन में पहुंच चुका है। यानी यहां पर भूमिगत जल स्तर का दोहन सौ फीसदी से अधिक हो रहा है। इसके बाद क्रिटिकल जोन में मौजूद सोहावल ब्लाक का नंबर आता है जहां पर भूमिगत जल का 90-100 फीसदी दोहर कर लिया जा रहा है। वहीं अमरपाटन, मैहर व नागौद ब्लाक के साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर भू-जल का 70-90 फीसदी दोहन होने के कारण वे सेमी क्रिटिकल जोन में पहुंच चुके हैं। चिंताजनक हालात का दूसरा पहलू भू-जल की गुणवत्ता को लेकर भी सामने आया। जिसके अनुसार जिले के रामपुर बाघेलान, सोहावल व मझगवां ब्लाक में भूमिगत जल में नाइट्रेट व सल्फेट की पाई जाने वाली मात्रा निर्धारित मानकों से काफी आगे निकलती जा रही है, जो स्वास्थ्य के लिहाज से कतई उचित नहीं है। एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रो. पी.के. बनिक शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि की भूमिका अनंत कुमार सोनी ने निभाई। वहीं केंद्रीय जल कोर्ड की ओर से डाॅ. पी.पी. सिंह, डाॅ. एम.सी. परांजपे, डाॅ. राकेश सिंह व आर.के. मिश्रा ने तकनीकी सत्र के दौरान सभागार में मौजूद छात्र-छात्राओं व प्राध्यापकों के समक्ष महत्वपूर्ण जानकारी साक्षा की।

 

Hits: 1328
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18C22DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18C22DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_18C22JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18C22NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_18C22NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18C22RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_18C22STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1356
0

b2ap3_thumbnail_mahatre-ji_20180331-082612_1.JPGb2ap3_thumbnail_mah-2_20180331-082608_1.JPGb2ap3_thumbnail_ma3_20180331-082601_1.JPGb2ap3_thumbnail_m4_20180331-082542_1.JPG

Ghanshyam Mhatre, the Vice President of Larsen & Toubro, the world’s fifth largest construction company, paid a maiden visit to AKS University recently, which was termed “significant” by the University sources. A training session was organized at the auditorium of AKS University, where Ghanshyam imparted the training to students on the topic “Design of Mind to Achieve the Success”. Interacting with the students and Faculty Members of AKS University, he frankly applauded the progress made by AKS University in recent Years.”AKS University has the immense talent, and I am impressed with the students and existing infrastructure of University”, he added. Appreciating the courses running in AKS University, he said that these courses are the excellent, and have high scope, as far as employment demand is concerned.

 The main objective of the visit was to have the interaction with the students, and to hypothesize the concept of modernization, and to promote it. Mr. Mhatre was apprised about the fact that the running syllabus of the courses is industry oriented, and helps in acquiring the practical knowledge of the subject, so that students could be transformed as competent professionals.

 During the visit, Mr. Mahatre assured to students of AKS University to provide apprentice training, vocational training and HR training in his company (Larsen and Toubro). Mahatre termed the visit as a result oriented and encouraging one. Notably, Ghanshyam Mhatre is a globally recognized executive coach, certified trainer, as well as a certified CEO. The visit of Vice President of Larsen & Toubro has also paved the way to set up collaboration between AKS University and L&T.

 

Hits: 2099
0

b2ap3_thumbnail_mahatre-ji.JPGb2ap3_thumbnail_m4.JPGb2ap3_thumbnail_ma3.JPGb2ap3_thumbnail_mah-2.JPG

सतना। गत दिवस एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी कांस्ट्रक्शन कम्पनी लार्सन एंड टर्बो के वाइस प्रेसीडेंट घनश्याम म्हात्रे की विजिट कई मायनों मे अहम रही। प्रबंधन और फैकल्टीज की उपस्थिति में उन्होंने छात्रों से इन्टरेक्शन के दौरान डिजाइन आॅफ माइन्ड टू एचीव एक्सीलेंस की टेªेनिंग प्रदान करने करते हुए एकेएस विश्वविद्यालय की प्रगति की मुक्त कंठ से प्रशंशा की। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रओं से संवाद करते हुये उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में असीमित प्रतिभायें है मै आप सब से मिलकर प्रभावित हुआ। मि. म्हात्रे ने कहा कि एकेएस विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के साथ जिन आठ टेक्नोलाॅजी विषयों की शिक्षा दी जाती है वह सब अपने आप में बेहतरीन शिक्षण और प्रशिक्षण की उपादेयता प्रदान कर रही है। रुरल एरिया के परिदृश्य में एकेएस विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में ज्ञान का संचार बेहद कारगर तरीके से कर रहा है। उन्होंने बताया कि एल.एन.टी. कान्सट्रक्शन कम्पनी विश्व का प्रतिष्ठित समूह है।
श्री म्हात्रे की विजिट का मुख्य उद्देश्य एकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के फैकल्टी और छात्र-छात्राओं से संवाद करना तथा माॅडर्नाइजेशन के लिए परिकल्पना करना एवं उसको प्रोन्नत करना है । विश्वविद्यालय की तरफ से बताया गया कि विश्वविद्यालय में इंडस्ट्री ओरियेन्टेड सिलेबस है जो छात्रों को पूर्णतः प्रैक्टिकल पहलुओं से परिचित कराता है ,जिससे छात्र बेहतर प्रोफेशनल्स बन पाते है। मि. म्हात्रे ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों को एल एण्ड टी मे अपरेन्टिस टेªेनिंग, वोकेशनल टेªनिंग तथा एच.आर के साथ इन्टरैेक्शन के लिए मौके प्रदान किये जायेगें। अपनी विजिट को मि. म्हात्रे ने काफी उत्साह जनक और परिणाम सम्मत बताया। गौरतलब है कि श्री म्हात्रे ग्लोबल लीडर एक्जीक्यूटिंग कोच, सर्टिफाइड टेªनर, सर्टिफाइड एच.आर. एक्जीक्यूटिव के साथ-साथ सर्टिफाइड सी.ओ.है। एक दिवसीय विजिट पर वि.वि. आए मि. म्हात्रे ने कहा कि एकेएस वि.वि. आना सुखद अनुभव रहा, एकेएस वि.वि. व एल एण्ड टी के बीच सहयोग की असीम संभावनाएं हैं। वि.वि. ने शैक्षणिक प्रगति के कई सोपान तय कर लिये हैं और शिक्षा के क्षेत्र में यह बड़ी तेजी से उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है। व्याख्यान के मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव,डाॅ..आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी के साथ अन्य कई मुद््दों पर भी भविष्य के नजरिए से चर्चा हुई।

 

Hits: 1341
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18C21DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18C21DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_18C21JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18C21NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_18C21NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18C21NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18C21STARSAMACHAR1.jpg

Hits: 1372
0

b2ap3_thumbnail_SIDDHI-JAIN_20180328-073038_1.jpg

When it comes to give placement to students, the record of AKS University has been unparallel in this region. Extending the series of its campus drives, AKS University, the educational pride of Vindhya region, organized yet another campus drive, in which Siddhi Jain was selected for the post of Sales Executive with a package of 3 lacs/annum. Siddhi will be posted in Mumbai, and will work for the Mumbai Pan India. Notably, in previous years, the most reputed companies have organized their campus drives, which resulted into the selection of 1219 students, and the selected students are rendering their services in India and abroad. Speaking about the “success secret” of the students of AKS University, MK Pandey, Head (T&P) said that the fantastic performance of students has been the result of excellent learning environment being provided by AKS University, which makes the students industry oriented. On this achievement of student, Chairman: Er. Anant Soni, Pro VC: Dr. Harshvardhan have congratulated the student, and wished “all the best” for her bright future.

 

Hits: 1711
0