AKS University
AKS University, Satna M.P.
A Two days Workshop on “Functioning of Air Conditions and Coolers” was held in AKS University between 22nd and 23rd of March, where 6th semester students of Mechanical Engineering received the practical training on “Functioning of Air Conditions and Coolers”.
Addressing on the occasion, Dr. Pankaj Shrivastava briefed the students about the outline of Workshop, while Ketan Agrawal extensively informed to students about various functional intricacies of air conditions and coolers. At the end of Workshop, all the fifty students were distributed the “Workshop Participation Certificates”.
सतना। पक्षियों का कलरव संगीत की बानगी है,उनकी चहचहाहट से बाग-बगीचे उपवन में खुशियाॅ तैरती है छत की मुंडेर पर कौआ हो तो मेहमान आने की बात दादी करती थीं मिठठू के राम-राम कहते ही मन हर्षित हो जाता है एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.एससी. सिक्स्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी फिरदौस नवाज सिद्दीकी विवेक द्विवेदी, पवन गौतम, अनूप सिंह, उपेन्द्र तिवारी, साजिया, विष्णु सिंह सोमवंशी, मानसी गुप्ता, श्रष्टि सिंह, बृजेश, वंदना सोनी, स्नेहा, जाह्नवी, दीप्ति, रूपाली ने पक्षियों के लिए पानी के बर्तन रखे व उनमे नियमित पानी भरने का संकल्प लिया गौरतलब है कि वि.वि. प्रांगण में पानी के कई बर्तन पक्षियों के लिए रखे गए। छात्रों ने बताया कि पेरिस में आयोजित वल्र्ड ग्लोबल वार्मिंग मीट की रिपोर्ट (2017) के अनुसार बदलते जलवायु और उसके हो रहे प्रभाव में पक्षियों की कई प्रजातियाॅ विलुप्त होती जा रही हैं और प्रजातियों के विलुप्त होने का कारण पानी की कमी बताया जा रहा है। इसी के साथ घातक रेडिएशन भी उन्हे पुथ्वी से एक्सटिंक्ट कर रहा है ओर अगर हम न चेते तो हमारी अगली पीढी इन्हें देख भी नहीं पाएगी। पक्षियों को विलुप्त होने से बचाने और तपती गर्मी में उनकी प्यास बुझाने के लिए वि.वि. के छात्रों ने एक कदम बढाया हे ओर इसमें वह ओर लोगों को जागरुक भी करेंगें। इस दिशा में वि.वि. के छात्रों ने पूरे वि.वि. में पक्षियों के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की। पक्षियों को बचाने की मुहिम में डाॅ. नीलेश राय, डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डाॅ. ओ.पी. त्रिपाठी, साकेत कुमार एवं पुनीत चनपुरिया आदि प्राध्यापकों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया ओर उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया।
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग छठवें सेमेस्टर के छात्रों के लिये वातानुकूलन एवं प्रशीतन कार्यप्रणाली के प्रायोगिक प्रशिक्षण पर जानकारी देने के लिए दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन 22 एवं 23 मार्च को किया गया। वि.वि. के मैकेनिकल इंजी. विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव द्वारा छात्र छात्राओं को वर्कशाप की रूपरेखा समझाई गई। वर्कशाप में कार्यक्रम प्रभारी केतन अग्रवाल टीचिंग एसोसिएट ने समस्त कार्यप्रणाली दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान विस्तार से बताई। जिसमें विशिष्ट रूप से एयरकंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन उपकरणों के सामान्य तथा विशिष्ट गुणों के साथ-साथ आकार, प्रकार, गैस फिलिंग करने की प्रायोगिक जानकारी का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वातानुकूलन एवं प्रशीतन के प्रायोगिक प्रशिक्षण के कार्यक्रम में वि.वि. के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापकों अकरम अली, डी.डी. दुबे, आलोक रंजन, आर.एन. शुक्ला, विजय बंसल, के.पी. तिवारी ने भी अपना सक्रिय योगदान दिया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 50 प्रशिक्षणार्थियों को कार्यशाला का सहभागिता प्रमाण पत्र भी विभाग द्वारा प्रदान किया गया। वि.वि. प्रबंधन ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की इस कार्यशाला की सराहना की है।
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण मंडल भोपाल के सदस्य इंजीनियर ए.ए. मिश्रा ने एक दिवसीय विजिट के दौरान वि.वि. प्रबंधन एवं फैकल्टीज से मुलाकात की, उन्होंने वि.वि. के सभागार में एनवायर्मेंटल विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रजेंट किये गये सर्टिफिकेट इन वेस्ट मैनेजमेंट, पाठ्यक्रम की अवधि-75 लेक्चर, सर्टिफिकेट इन बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, पाठ्यक्रम अवधि-75 लेक्चर और पीजी डिप्लोमा इन इनवायर्मेंटल पाल्यूशन एण्ड मैनेजमेंट, पाठ्यक्रम की अवधि-1 वर्ष के सिलेबस के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि एकेएस वि.वि. संभवतः पहला संस्थान है जिसने नगरीय एवं औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों के सही ढंग से निष्पादन के लिए सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किया है, जिसमें अध्ययन करने वाले छात्र छात्राएं निष्पादन की ट्रेनिंग एवं जानकारी बेहतर तरीके से प्राप्त कर सकेंगे। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सतना के क्षेत्रीय अधिकारी डाॅ. ए.के. श्रीवास्तव, वैज्ञानिक एस.के. मिश्रा, डाॅ. जी.पी. रिछारिया, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव. डाॅ. कमलेश चैरे, सुमन पटेल, नीलाद्री शेखर राय के साथ वि.वि. के फैक्ल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के एम.एससी. फिजिक्स के विद्यार्थी पुनीत चनपुरिया, अनामिका मिश्रा, शिवानी सिंह परिहार, एस. फिरदौस एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व नेशनल कांफ्रेंस आॅन रिसेंट ट्रेड्स आॅन रिसेंट स्पेस साइंस एण्ड नैनो मैटेरियल में करेंगे। पेपर प्रजेंटशन 26 एवं 27 मार्च को एपीएस युनिवर्सिटी,रीवा में होगा। नैनो टेक्नोलाॅजी पर आयोजित इस नेशनल सेमिनार में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन डाॅ. नीलेश राय और साकेत कुमार कर रहे हैं। छात्रों ने बताया कि इस रिसर्च पेपर को तैयार करने में पूर्व के संदर्भों का रोचक विश्लेषण किया गया है।
Civil Engineering students of AKS University participated in Mega Lith-2018, recently held in IIT Khadagpur between 9th to 12th of March-2018, and exhibited stunning example of their brilliance in various events organized there. Notably, the students of AKS University, advancing towards the path of progress, have been hoisting the flag of University in various national and international forums. Extending the series, civil engineering students of AKS University took part in Megalith-2018, and achieved the second and third ranks in events, outshining to students of various prestigious institutions.
The students of AKS University impressed the judges in an event named Roto layer, and achieved the second position, competing with other students. Roto layer is a design, which has the maximum transmission, and converts the potential energy into kinetic energy.
In the same fashion, students participated in Model exhibition, and were ranked third in competition. The students prepared a model of Hugli River Bridge situated near the Haldiya port, the length of the model was, in ratio of 3.31 km.
In both the events, students named Susheel Gautam, Lalit Dwivedi, Virendra Kumar, Adarsh Jain, Akshay Raut, Shubhanshu Tripathi, Sandeep Ahirwar participated.
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फार्मेसी विभाग के 3 छात्रों शिवम कुमार पाण्डेय-178 माक्र्स, आल इंडिया रैंकिंग-827, नारायण धनवानी आल इंडिया रैंकिंग-1227 और युधिष्ठिर सिंह बाघेल आल इंडिया रैंकिंग-1330 का चयन ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूट टेस्ट 2018 के लिये किया गया है। यह परीक्षा आॅल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा आयोजित की गई। इस परीक्षा में क्वालीफाइड छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एआईसीटीई अप्रूव्ह्ड काॅलेजेज जो पूरे भारतवर्ष में कहीं भी हो सकते हैं उनमें एम.फार्म, एम.एस. और एमबीए कोर्सेस के लिए 12400 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से स्काॅलरशिप प्रदान की जायेगी। वि.वि. के फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामना दी है।