AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विशाल स्पोर्ट्स ग्राउण्ड पर कला के अविरल प्रवाह का नायाब, अविस्मरणीय, अविश्वसनीय, अकल्पनीय, अवलोकनीय और कभी भी स्मृतिपटल से न निकलने वाली यादों में समा जाने वाली प्रस्तुतियाँ 22 अप्रैल को एकेएस वि.वि. के विशाल कला मंच पर उतरेंगी। स्पंदन में प्रतिध्वनित होंगी गीत संगीत की लहरियां, भावनाओं का ज्वार, कला दीर्घा में प्रशंसा, माधुर्य, चिंतन की प्रतिक्रिया होगी चारों ओर। स्पंदन लगातार अपने स्वरूप के साथ एकाकार होता जा रहा है। विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं में इसकी चर्चा निरंतर उफान पर है। 22 अप्रैल को जैसे ही कार्यक्रमों के गुलदस्ते खुलेंगे वैसे ही समस्त दर्शक हो जाएंगे एकाकार मंच की तरफ।घडियाॅ इंतजार की हो रही हैं खत्म और आ रहा है एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के हुनरबाजों का नायाब प्रस्तुतिकरण स्पंदन-2018 में। एकेएस वि.वि. की गरिमामयी परम्परा के अनुकूल आयोजन होगा ऐतिहासिक। कई पल अनदेखे, अनजाने, अनछुए, अलौकिक, अद्भुत और नयनाभिराम, मद्दिम रोशनी की जाजम पर फैलेंगे कला के बहुआयामी इन्द्रधनुषी रंग। वि.वि. के सभी ब्लाकों में स्पंदन 2018 की अंतिम चरण की तैयारी धीरे-धीरे, हौले-हौले श्रंखलाबद्ध रूप से स्पंदन 2018 के सभी कार्यक्रम तैयारियों के अंतिम चरण में हैं और इस बार कई प्रतिभागियों ने अपने ग्रुप में किया है चैलेंज कि हम दिखायेंगे अपने हुनर का ऐसा मायाजाल कि आप सब कहेंगे वाह! वाह! वाह!। सितारों में होगा स्पंदन का नाम, गीतों में गूंजेगा स्पंदन, संगीत में डूबेगा स्पंदन, और महफिल हो जायेगी स्पंदनमय और यह सब होगा एकेएस वि.वि. के स्पंदन 2018 के गुलदस्ते में तो हो जाइए आप सब तैयार-आ रहा है स्पंदन का खुमार सर चढकर बोलने ओर आपको मजबूर करने के लिए क्लैप्स के लिए और देने के लिए शुभाशीष और स्नेह हमारे प्रतिभागियों के लिए। आप सब आऐं और लुत्फ उठाऐं स्पंदन का। हमारा स्पंदन होगा भव्यतम ओर होगा एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडाॅटइन पर लाइव जिसे देखा जा सकेगा पूरे विश्व में लाॅगइन करके। मौका गॅवाइएगा नहीं जरुर देखें हमारा और आपका स्पंदन-2018।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में इंडिया और जापान के ज्वाइंट वेंचर की ट्रान्समिशन शिफ्टिंग सिस्टम मैन्युफैक्चरर क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी बेस्ट कोकी आटोमोटिव लिमि. का कैम्पस ड्राइव आयोजित किया गया जिसमें डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल और डिप्लोमा मैकेनिकल 2017-18 बैच के छात्र छात्रायें शामिल हुए। कम्पनी द्वारा एकेएस वि.वि. के 14 छात्रों का चयन बिलासपुर और हरियाणा क्षेत्र के लिये किया गया। इन्हें 2 लाख 16 हजार पर एनम के सैलरी पैकेज पर नियुक्ति दी गई है। चयनित छात्रों में निखिल द्विवेदी, प्रतिभा शर्मा, नीरज पाण्डेय, अनुराग शुक्ला, दिनेश कुशवाहा, शिवराज चतुर्वेदी, शशांक कुशवाहा, सचिन तिवारी, आनंद द्विवेदी, पंकज सिंह, दीपक पुरी, विपिन कुमार, अक्षत कुमार और गगन पाठक शामिल हैं। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. में निरंतर कैम्पस के माध्यम से विद्यार्थी चयन का अवसर प्राप्त कर रहे है 2017 तक 1320 छात्र विभिन्न मल्टीनेशनल और नेशनल कंपनियों में चयनित होकर वि.वि. का गौरव उॅचा कर चुके है उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता और पारदर्शी परीक्षा प्रणाली वि.वि. की पहचान है। इसी वजह से प्रतिभावान विद्यार्थी एकेएस वि.वि. में अध्ययन हेतु आते है और वि.वि. की शैक्षणिक प्रणाली की बदौलत उन्हे कैम्पस के माध्यम से चयनित होने का मौका भी मिलता है। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी और वि.वि. के वरिष्ठजनों ने चयिनित छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य की शुभकामना दी है।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सैकड़ों छात्रों ने हैण्डरायटिंग एक्सपर्ट अनिल कुशवाहा के मार्गदर्शन में कैलीग्राफी बेस्ड एग्जीवीशन का प्रदर्शन किया। इस एग्जीवीशन के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, फैकल्टी रजनीश तिवारी और अनिल कुशवाहा ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कैलीग्राफी बेस्ड डिजाइनों का अवलोकन किया और इन्हें अव्वल तीन पुरस्कारों के लिये चयनित किया। प्रथम पुरस्कार सीमा शिवहरे, द्वितीय पुरस्कार किशन आर्मो और तृतीय पुरस्कार विवेक कुमार पटेल को प्राप्त हुआ। वि.वि. प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके हुनर के लिए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ पारंपरिक तरीके से मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ कार्यक्रम के आयोजन सचिव एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार तिवारी ने सेमिनार के उद्देश्यों उसके थीम एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कीण्
यह राष्ट्रीय सेमिनार मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस ठम्त् चैप्टरए माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी इंडिया और डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के सहयोग से लवरपज हुआ।
प्रोफेसर जी पी रिछारिया जी ने ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर सभी मुख अतिथियों का सम्मान किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर त् ड मिश्रा पूर्व कुलपति ।च् न्दपअमतेपजल तमूं ने औद्योगिक क्रांति को जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण बताया और कहा कि यदि हम वैज्ञानिक तरीकों से विकास नहीं करेंगे तो पृथ्वी पर जीवन संकट में हो जाएगा।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम आन माइनिंग वेस्ट मैनेजमेंट पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल इंटीट्यूट आॅफ वेस्ट मैनेजमेंट,भोपाल और एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आॅफ इन्वायर्नमेंटल साइंस के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के महत्व पर बातचीत करते हुए मंच के मुख्य अतिथि डाॅ. ए.के. श्रीवास्तव, आरओ, म.प्र. पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, सतना ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट के प्रति जागरुकता लाने, हैण्ड्स आॅन लर्निग एक्सपीरियंस बढ़ाने, सर्वाधिक फिट टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल करने,माइनिंग के वेस्ट का सदुपयोग करने के साथ साथ वेस्ट मैनेजमेंट के नियम और कायदों पर भी जानकारी दी जा रही है।मुख्य अतिथि पी.पी. राय, माइनिग आफीसर सतना ने कहा कि इसके कोर्स कंटेंट में माइनिंग वेस्ट मैनेजमेंट, इनवायर्नमेंटल इम्पैक्ट आॅफ माइनिंग, मिनरल कंजर्वेशन एण्ड डेव्हलपमेंट टूल्स और एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट विषय पर समस्त ज्ञान कार्यक्रम में कोर्स के दौरान देने का उद्देश्य है। एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने कहा कि वि.वि. में माइनिंग के कई कोर्सेस संचालित हैं जिनमें छात्रों को बेहतर पठन पाठन की सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। तकनीकी सत्र में इटैरैक्शन विद आस्ट्रेलियन माइनिंग कंसल्टेंस, डाॅ. एम.एल. पटेल, एसई, म.प्र. पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के साथ संवाद हुआ। अगले सत्र में डाॅ. एस.के. लाल, साइंटिस्ट, भोपाल ने अपनी राय रखी, तत्पश्चात उपस्थितजनों ने ओपेन डिस्कशन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन के समय इंडस्ट्रीज के अधिकारी, कर्मचारी व एकेएस वि.वि. के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डिपार्टमेंट आॅफ इनवायर्नमेंटल साइंसेस ने किया। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के द्वारा सभी अतिथियों को भेट स्वरुप पौधे प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दूसरे दिन बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पर चर्चा की जायेगी।