सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना मंे डीएसटी,नीमैट द्वारा स्पांसर्ड और ईडीआइआई द्वारा कोआर्डिनेट तीन दिवसीय उद्यमिता जागरुकता शिविर का शुभारंभ 12 मार्च को किया गया। कार्यक्रम डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी और, डिपार्टमेंट आॅफ बायोटेक्नोलाॅजी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस मौके पर वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने सभी छात्र-छात्राओं को व्याख्यान के महत्व से परिचित कराते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। डाॅ.एस.पी. गुप्ता, हेड, डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी ने कैम्प आॅब्जेक्टिव्स एण्ड जनरल काॅन्सेप्ट आॅफ एंटपेन्योरशिप पर चर्चा की। डाॅ.धीरेन्द्र ओझा ने ‘हिस्टोरिकल बैकग्राउण्ड इंडियन वैल्यूज एंटप्रेन्योरशिप एण्ड द प्रजेंट सिनेरियो’ पर विस्तृत व्याख्यान देकर विषय पर रोचक चर्चा की। डाॅ. सी.पी. गुर्जर, हेड, बिजनेस मैनेजमेंट, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय वि.वि., चित्रकूट ने ‘आइडेंटीफिकेशन आॅफ बिजनेस अपाच्र्युनिटीज फार एंटप्रेन्योर्स एण्ड मैकेनिज्म आॅफ प्रोडक्ट सेलेक्शन’ पर उपस्थित छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहला लक्ष्य है यह पता करना कि आप करना क्या चाहते हैं और आपका गोल क्या है। आर.एल. पाण्डेय, डिप्टी डायरेक्टर, डीआईसी सतना ने ‘हाउ टू स्टार्ट अ स्माल स्केल यूनिट’ के बारे में सामान्य अवधारणाएं, शासकीय औपचारिकताएं, नियम-कानून, परिदृश्य और और भारतीय औद्योगिक पहलुओं पर रोचक जानकारी उपस्थितजनों को दी, तत्पश्चात उन्होंने तकनीकी और व्यावसायिक पहलुओं पर भी चर्चा की।कार्यक्रम के दूसरे दिन एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने प्रैक्टिसिंग एंटप्रेन्योर्स, सफलता की कहानियां, आने वाली सामान्य समस्याएं जो एक उद्यमी के सामने आती हैं उन पर अपने अनुभव शेयर किए। डाॅ. प्रदीप सिंह, बिजनेस मैनेजमेंट, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय वि.वि., चित्रकूट ने ‘कम्यूनिकेशन स्किल’ की जानकारी देते हुए बताया कि श्रोता और वक्ता के बीच बातचीत स्पस्ट हो संवाद की शैली प्रभावी हो तो उद्यमिता में सफलता की संभावनाएं कई गुना बढ़ जाती हैं। डिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर, आर.के. शुक्ला, सेडमैप सतना ने कैम्प के उद्देश्य की व्यवस्थित अवधारणा प्रस्तुत की, तत्पश्चात रिसर्च एण्ड डेव्हलपमेंट लैब्स और टेक्नोलाॅजी असिस्टेंस पर जानकारी दी। कार्यक्रम के तीसरे दिन के वक्ता एस.के. उइके, इलाहाबाद बैंक ने स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज के वित्तीय पहलुओं के साथ एंटप्रेन्योरशिप सपोर्ट एण्ड फाइनेंसियल असिस्टेंस फ्राम गवर्मेंट एजेंसीज, बैंक्स, फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन कैसे हमारी मदद करते हैं पर तथ्यात्मक जानकारी प्रस्तुत की। आशुतोष तिवारी, उद्यमी ने रचनात्मकता और व्यापार किसी भी वेंचर के पीछे की शख्सियत और व्यवहार विज्ञान पर चर्चा की। डाॅ. दीपक मिश्रा और अंकुर अग्रवाल के मार्गदर्शन में भल्ला फार्म की विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने डेयरी इण्डस्ट्री की कार्यप्रणाली समझी। कार्यक्रम के अंत में डाॅ.एस.पी. गुप्ता,हेड, डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी और डाॅ. कमलेश चैरे, हेड, डिपार्टमेंट आॅफ बायोटेक्नोलाॅजी के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने सवाल-जवाब सत्र में हिस्सा लिया। अंत में सभी विद्यार्थियों को तीन दिवसीय सत्र का सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। एंटप्रेन्योरशिप डेव्हलपमेंट का तीन दिवसीय कार्यक्रम अतिथियों के जानकारी पूर्ण उद्बोधन की बजह से काफी विशेष रहा। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर और फार्मेसी के विद्यार्थी शामिल हुए।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आॅफ हाॅर्टीकल्चर, फैकल्टी आॅफ एग्रीकल्चर साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी मे कार्यरत फैकल्टी विवेक कुमार सिंह को पीएचडी अवार्ड हुई है उनके रिसर्च का विषय ‘इनविट्रो स्टडी आॅन इफेक्ट आफ डिफरेंट डोजेस आॅफ म्यूटाइजन आॅन जरवेरा जैमसोनी बोलस’ रहा। उन्हें प्रो. वी.एम. प्रसाद, हेड डिपार्टमेंट आॅफ हार्टीकल्चर, सैम हिगिन बाॅटम युनिवर्सिटी आॅफ एग्रीकल्चर टेक्नोलाॅजी एग्रीटेक एण्ड साइंसेस, नैनी, इलाहाबाद ने दिग्दर्शित किया। विवेक कुमार को उनकी उपलब्धि पर एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय के समस्त डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने बधाइयां दी हैं।
सतना-एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी विभाग के तीन छात्रों ने आईआईटी(बीएचयू )के टेक्नो मैनेजमेंट फेस्ट मे सहभागिता की इनमे प्रंकुर पाण्डेय ने एथिकल हैकिंग विषय पर ,अनुराग ताम्रकार ओर प्रतीक गौतम ने मशीन लर्निग पर वर्कशाॅप अटेन्ड की।वि.वि. के छात्रों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ और फैकल्टीज ने छात्रों को बघाई दी है।
International Women’s Day was celebrated at the auditorium of AKS University, under the guidance of Rama Shukla (HoD, EE) on the topic “Time is Now, Rural and Urban Activities Transforming Women’s life.”The function was inaugurated with some valuable information pertaining to women rights in form of interesting stories. Addressing to women staff members, Dr. Devendra Patel shared valuable information related to Breast Cancer, and said that it was an incurable disease in past, but now, with the new inventions in medical field, has become a curable one, and good medical facilities for its treatment are available in our country as well.
On this occasion, Prachi Singh, Karate Trainer of AKS University, led the team of women and students, and showcased their martial art skills. The students of MSW exhibited a drama to reflect the women’s rights, and the uplifting life style of Indian women. Sarla and Ratna Soni, through their beautiful song, tried to arouse the spirit of empowerment within women. During the function, Chairman-Er. Anant Soni, Vice-Chancellor-PK Banik, and all the women staff members of AKS University were present.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में कार्यक्रम की संयोजक रमा शुक्ला के मार्गदर्शन में 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘टाइम इज नाउ, रूरल एण्ड अर्बन एक्टिविटीज ट्रांसफार्मिंग वूमन्स लाइफ’ संदर्भ के साथ वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रोचक जानकारी देकर किया गया। इस मौके पर डाॅ. देवेन्द्र कुमार पटेल ने उपस्थित नारीशक्ति को सम्बोधित करते हुए महिलाओं मे स्तन कैंसर के कारण,लक्षण,सावधानियाँ और निराकरण पर व्याख्यान देते हुए बताया कि भारतवर्ष में यह बीमारी अभी तक काफी खतरनाक मानी जाती थी लेकिन नई खोजों ने अब स्तन कैंसर को क्यूरेबल कर दिया है, इसका इलाज भी अब देश में ही हो जाता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कराते की प्रशिक्षक प्राची सिंह के मार्गदर्शन में एकेएस वि.वि. की छात्राओं ने शानदार मार्शल आटर््स के कौशल का प्रदर्शन किया और नारीशक्ति के दृढ़ और अटूट इरादे का मुजाहिरा भी किया। महिला का आज के समाज में पूरा सम्मान, नागरिक अधिकार, सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार और भारतवर्ष के हर क्षेत्र में महिलाओं का बढ़ता स्तर पेश किये गये नाटक की विषयवस्तु बाल शिक्षा रही जिसे एमएसडब्ल्यू विभाग के छात्र छात्राओं ने पेश किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, डाॅ. देवेन्द्र कुमार पटेल और शिक्षा विभाग की फैकल्टी शिखा त्रिपाठी मंचासीन रहे। सरला और रत्ना सोनी ने मनमोहक गीत प्रस्तुत करके नारी सशक्तिकरण की अलख जगाई। अंत में अतिथि डाॅ..पटेल को एकेएस वि.वि.की तरफ से मोमेंन्टो प्रदान किया गया।