छात्र जीवन का लक्ष्य डिजाइन आॅफ माइन्ड टू एचीव एक्सीलेंस-घनश्याम म्हात्रे ,वाइस प्रेसीडेंट ,लार्सन एंड टर्बो एकेएस वि.वि. में लार्सन एंड ट्रूर्बो के वाइस प्रेसीडेन्ट की विजिट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1307
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। गत दिवस एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी कांस्ट्रक्शन कम्पनी लार्सन एंड टर्बो के वाइस प्रेसीडेंट घनश्याम म्हात्रे की विजिट कई मायनों मे अहम रही। प्रबंधन और फैकल्टीज की उपस्थिति में उन्होंने छात्रों से इन्टरेक्शन के दौरान डिजाइन आॅफ माइन्ड टू एचीव एक्सीलेंस की टेªेनिंग प्रदान करने करते हुए एकेएस विश्वविद्यालय की प्रगति की मुक्त कंठ से प्रशंशा की। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रओं से संवाद करते हुये उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में असीमित प्रतिभायें है मै आप सब से मिलकर प्रभावित हुआ। मि. म्हात्रे ने कहा कि एकेएस विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के साथ जिन आठ टेक्नोलाॅजी विषयों की शिक्षा दी जाती है वह सब अपने आप में बेहतरीन शिक्षण और प्रशिक्षण की उपादेयता प्रदान कर रही है। रुरल एरिया के परिदृश्य में एकेएस विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में ज्ञान का संचार बेहद कारगर तरीके से कर रहा है। उन्होंने बताया कि एल.एन.टी. कान्सट्रक्शन कम्पनी विश्व का प्रतिष्ठित समूह है।
श्री म्हात्रे की विजिट का मुख्य उद्देश्य एकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के फैकल्टी और छात्र-छात्राओं से संवाद करना तथा माॅडर्नाइजेशन के लिए परिकल्पना करना एवं उसको प्रोन्नत करना है । विश्वविद्यालय की तरफ से बताया गया कि विश्वविद्यालय में इंडस्ट्री ओरियेन्टेड सिलेबस है जो छात्रों को पूर्णतः प्रैक्टिकल पहलुओं से परिचित कराता है ,जिससे छात्र बेहतर प्रोफेशनल्स बन पाते है। मि. म्हात्रे ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों को एल एण्ड टी मे अपरेन्टिस टेªेनिंग, वोकेशनल टेªनिंग तथा एच.आर के साथ इन्टरैेक्शन के लिए मौके प्रदान किये जायेगें। अपनी विजिट को मि. म्हात्रे ने काफी उत्साह जनक और परिणाम सम्मत बताया। गौरतलब है कि श्री म्हात्रे ग्लोबल लीडर एक्जीक्यूटिंग कोच, सर्टिफाइड टेªनर, सर्टिफाइड एच.आर. एक्जीक्यूटिव के साथ-साथ सर्टिफाइड सी.ओ.है। एक दिवसीय विजिट पर वि.वि. आए मि. म्हात्रे ने कहा कि एकेएस वि.वि. आना सुखद अनुभव रहा, एकेएस वि.वि. व एल एण्ड टी के बीच सहयोग की असीम संभावनाएं हैं। वि.वि. ने शैक्षणिक प्रगति के कई सोपान तय कर लिये हैं और शिक्षा के क्षेत्र में यह बड़ी तेजी से उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है। व्याख्यान के मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव,डाॅ..आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी के साथ अन्य कई मुद््दों पर भी भविष्य के नजरिए से चर्चा हुई।