Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_1-1_20210902-091758_1.jpgb2ap3_thumbnail_2-2.jpg

एकेएस वि.वि. सतना की मैनेजमेंट संकाय की दो होनहार छात्राओं ने एलजी यंग मार्केटिंग चैंप प्रतियोगिता में सहभागिता देते हुए अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। सीजन वन एलजी यंग मार्केटिंग चैंप प्रतियोगिता में वि.वि. की दो छात्राओं साक्षी कटारिया और वैशाली सिंह बघेल ने देश के नामीगिरामी संस्थानों के बीच अपनी मेघा का प्रदर्शन किया। एलजी टोनफ्री द्वारा संचालित प्रतियोगिता में इन्हें 4 थी रैंक से ही संतोष करना पडा लेकिन यह अनुभव के लिहाज से बडा मंच और बडा पारितोषिक है। छात्राओं ने आईआईएम,रायपुर, ओरिएन्टल काॅलेज और आईआईएम इंदौर जैसे संस्थानों के बीच एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व करते हुए चैथी रैंक हासिल की कुछ अंकों से ही इनकी रैंक फिसली है। जबकि इनके कार्य की तारीफ हुई है। वि.वि. की छात्राओं की सहभागिता पर वि.वि. के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी,फैकल्टी शीनू शुक्ला, डाॅ.प्रदीप चैरसिया और प्रमोद द्विवेदी ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाऐं दीं हैं।

Hits: 908
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_1-1_20210902-091758_1_20211004-050248_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_2-2_20211004-050250_1.jpg

Two promising girl students of Management Faculty of AKS  University Satna made their presence felt by participating in the LG Young Marketing Champ competition.  In Season One LG Young Marketing Champ Competition, Two girl students of the University Sakshi Kataria and Vaishali Singh Baghel displayed their talent amongst the students of reputed institutes of the country.  In the competition run by LG Tonfi, they had to be content with 4th rank but this is a big platform and a big reward in terms of experience.  The girl students participated among students from institutions like IIM Raipur, Oriental College and IIM Indore.  Their rank has slipped by a few points and they secured the fourth rank.  While their work has been praised.  On the participation of girl students of the University,  the Head of Management Department, Dr. Kaushik Mukherjee, Faculty Sheenu Shukla, Dr. Pradeep Chaurasia and Pramod Dwivedi have expressed their best wishes.

 

Hits: 1109
0

b2ap3_thumbnail_IMG20210827152737_20210902-075118_1.jpg

Seventeen students of  5th Semester B. Tech Electrical Engineering Department and 16 students of Diploma Electrical of  AKS University went for training to Tons Hydroelectric House No. 1, Sirmaur.  Students got detailed information about turbine, generator, power house, hydropower plant structure and transformer.  The students told that they were taught that there is no loss of energy in water electric. It can be reused.  He told that due to the end of fossil fuel, the dependence on solar, hydel and water power is increasing. There is no water pollution and water can be used again and again.  It is noteworthy that in all the faculties of AKS University, training is organized for the students for detailed knowledge about the working style, systems and machines of the industries and from there the students also get the opportunity of selection.  Faculty of Engg. Ajay Singh, Madhu Soni and Diwakar Dubey were present along with the students.  After the completion  of the training of students, the Head of the Department of Electrical Engineering, Rama Shukla and Administrator, Engg. R.K. Shrivastava have expressed happiness and extended their best wishes for the bright future of the students.

Hits: 791
0

b2ap3_thumbnail_IMG20210827152737.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के फिफ्थ सेमेस्टर बी. टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के 17 और डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के 16 छात्र टेªनिंग के लिए टोन्स जल विद्युत गृह क्रमांक 1,सिरमौर गए। छात्रों ने वहाॅ टर्बाइन, जनरेटर, पावर हाउस, हाइड्रोपावर प्लांट स्ट्रक्चर एवं ट्रान्सफार्मर के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने बताया कि यहाॅ पर यह सिखाया गया कि वाटर इलेक्ट्रिक में एनर्जी का लाॅस नही होता है ।इसे फिर से उपयोग किया जा सकता है ट्रेनिंग के दौरान एडीशनल चीफ इंजीनियर रिषभ जैन ने छात्रों केा टेान्स हाइडल पावर की समस्त जानकारियों से रुबरु कराया। उन्होने बताया कि फासिल फ्यूल खत्म होने से अब सोलर, हाइडल और वाटर पावर पर निर्भरता बढ रही है, पानी से काई वाटर पाल्यूशन भी नहीं होता है और वाटर को बार बार प्रयोग भी किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के सभी संकायों में विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीज की कार्यशैली, सिस्टम तथा मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए ट्रेनिंग आयोजित होती है और वहीं से विद्यार्थियों को चयन और ज्ञानार्जन का अवसर भी मिलता है। विषय के बारे मे विस्तार से जानकारी के लिए वि.वि. के फैकल्टी इंजी.अजय सिंह,मधु सोनी और दिवाकर दुबे उपस्थित रहे। छात्रों की ट्रेनिंग पूर्ण करने के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, एडमिनिस्ट्रेटर इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।

Hits: 899
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_IMG-20210824-WA0033_20210902-072016_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने एपीडा,भारत सरकार,डीआईसी,म.प्र.सरकार और एमएसएमई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी और अपने विद्वतापूर्ण व्याख्यान से सबको प्रभावित किया। उन्होने निर्यात संवर्धन पर व्याख्यान देते हुए कहा कि म.प्र. में अभूतपूर्व संभावनाऐं प्रचुर मात्रा में उपस्थित हैं जरुरत है इनकी सही पहचान और उनका दोहन करने की। उन्होने बताया कि पहले हमें अधिशेष की पहचान करनी होगी फिर बिक्री क लिए योजना बनाने की जरुरत है,दूसरा धरेलू संसाधनों का अधिकतम इस्तेमाल जरुरी है। तीसरा रोजगार क अवसर बढे तो ज्यादा बेहतर कार्य प्राप्त किया जा सकता है। विदेशी मुद्रा की कमाई और अंत में राष्ट्रीय आय में वृद्वि जिससे नए और आने वाले निर्यातकों को भी फायदा हो। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य युवा निर्यातको ने अपने क्षेत्र के अनुभव शामिल करते हुए अपनी राय रखी जिससे नए उद्यमियों का मार्ग भी प्रशस्त हुआ। कार्यशाला का मुख्य उद्येष्य निरुपित करते हुए डाॅ.मुखर्जी ने कहा कि इसका मूल था अधिकतम विदेशी मुद्रा अर्जित करना और घरेलू उत्पादनों को बढावा देना। कार्यक्रम में डाॅ.मुखर्जी ने उपस्थित जनों के सवालों के तारतम्य में सरल,सहज और त्रृटिहीन जवाब भी दिए। जिसे काफी सराहना मिली।

Hits: 818
0

b2ap3_thumbnail_w2_20210902-071429_1.jpgb2ap3_thumbnail_w1_20210902-071434_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20210826-WA0047_20210902-071442_1.jpg

A perfect Career start for three students of B.Tech Electrical Engineering department of AKS University Satna in  Wonder Cement, Rajasthan. Wonder Cement is a well-known name in the Portland Pozlana and Ordinary Portland construction sector.  All three selected students of AKS University Satna Rajeev Sen, Ajay Kumar and Abhishek Mahato have cracked the entire selection process and made a place in the team of Wonder Cement. Wonder Cement is another name for Competitiveness, Quality and Trust.  During the written test and virtual interview, the students impressed the HR Manager.  The students were happy after hearing that they were given the joining offer letter from 1st September. For them, it is like a dream come true.  On the selection of the students, Wonder Cement has offered them a package of four lakh twenty five thousand per annum salary package.  Looking at the details of their work, after completing their degree, they have to complete the assigned tasks in the initial phase of the job. They will upgrade themselves with maximum practical knowledge. They will work on the project and take notes as well as report to the higher authorities. Along with giving their valuable suggestions in the assigned project, they will also have to work on the findings.  On the selection of students Pro-Chancellor Anant Kumar Soni, Per Vice Chancellor Dr. Harshavadran Dr.  RS Tripathi, Engg., Prof. GK Pradhan, Head of the Department of Electrical Engineering, Rama Shukla. Administrator, Engg.RK Shrivastava have expressed happiness.  The three selected students of the  University, Rajeev Sen, Ajay Kumar Bais and Abhishek Mahato have been congratulated by the entire family of the university for their selection.  The family also extended the best wishes for the bright future of students.

Hits: 869
0

b2ap3_thumbnail_w2_20210902-065642_1.jpgb2ap3_thumbnail_w1_20210902-065636_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20210826-WA0047.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक Electrical Engineering विभाग के तीन छात्रों की कॅरियर शुरुआत वंडर सीमेंन्ट,राजस्थान से एक परफेक्ट शुरुआत, में हुई है। वंडर Portland cement पोजलाना और आर्डिनरी पोर्टलैण्ड निर्माण के क्षेत्र में चिरपरिचित नाम है। वि.वि. के तीनो चयनित छात्रों राजीव सेन ,अजय कुमार और अभिषेक महतो ने समूची सेलेक्सन प्रक्रिया को क्रेक करते हुए Wonder Cement की टीम में जगह बनाई है Wonder Cement Competitive, Quality और Trust का दूसरा नाम है यहाॅ Return Test और वर्चुअल इंटरव्यू के दौरान छात्रों ने एचआर मैनेजर को काफी प्रभावित किया। उन्हें 1 सितम्बर का ज्वाइनिंग आॅफर लेटर दिया गया यह सुनते ही छात्रों की खुशी का पारावार न रहा क्योंकि यह सपनों के सच होने जैसा है। विद्यार्थियों के चयन पर वंडर सीमेन्ट ने उन्हे चार लाख पच्चीस हजार पर एनम का Package Offer किया है। उनके कार्यो के व्योरे को देखें तो उन्हें अपनी डिग्री पूर्ण करने के बाद नौकरी के शुरुआती चरण में एसाइन्ड कार्यो को पूर्ण करना,अधिकतम Practical knowledge  obtain करना,Project पर कार्य और नोट लेने के साथ रिपोर्ट भी उच्चाधिकारियों को देनी होती है। एसाइन्ड Project में उन्हें अपने वैल्यूबल सजेशन देने के साथ फाइंडिग्स पर भी कार्य करना होगा। छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवध्रन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी इंजी.डीन प्रो.जी.के.प्रधान ,Electrical Engineering संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला,Administrators इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त किया है। वि.वि. के तीनों चयनित छात्रों राजीव सेन ,अजय कुमार बैस और अभिषेक महतो को उनके चयन के लिए समूचे वि.वि. परिवार ने भी शुभकामनाऐं दीं है।

Hits: 848
0

b2ap3_thumbnail_1_20210828-093830_1.jpgb2ap3_thumbnail_2-1_20210828-093831_1.jpgb2ap3_thumbnail_3_20210828-093833_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के B.Tech  Electrical Engineering विभाग के छात्र हर वर्ष Training के लिए विभिन्न संस्थानों में जाते हैं और वहाॅ Practical जानकारी से रुबरु होकर ज्ञान अर्जित करते हैं इसी कडी में वि.वि. के तीन छात्र शिवचरण सिंगरौल,अजय कुमार बैस और विनोद कुमार प्रजापति कानपुर Edible oil में 6 माह की Training में रहे उन्हें चयन की यह सुखद खबर कंपनी द्वारा मिली कि उनकी दक्षता, कार्यकुशलता और कार्यशैली से प्रभावित होकर कंपनी ने उन्हे चयनित किया है। एकेएस वि.वि. के सभी संकायों में विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीज की कार्यशैली, सिस्टम तथा मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आयोजित होने वाली ट्रेनिंग होती है और वहीं से विद्यार्थियों को चयन का अवसर भी मिला है। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना के बीटेक इलेक्ट्रिकल संकाय के फाइनल ईयर के छात्र कानपुर Edible oil के लिए इसी लिए चयनित हुए है। इनका सेलेक्सन बतौर असिस्टेंट इंजीनियर हुआ है। अच्छा पैकेज होने के साथ ही स्टूडेन्टस को अन्य फैसिलिटीज भी प्रदान की जाएगी। छात्रों के चयन पर वि.वि. प्रबंधन के साथ ही इंजी.डीन प्रो.जी.के.प्रधान ,Electrical Engineering संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला,Administrator इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।

Hits: 823
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210824-WA0033.jpg

डॉ. कौशिक मुखर्जी, प्रमुख, प्रबंधन अध्ययन संकाय, एकेएस विश्वविद्यालय, सतना, को इकोसिस्टम विशेषज्ञ के तहत आयोजित कार्यक्रम "बिजनेस चर्चा" में विशेषज्ञ के रूप में नामित किया गया है जो एक आईएसओ प्रमाणित स्टार्टअप कंपनी है। यह मंच विभिन्न उद्योग विशेषज्ञों, व्यावसायिक प्रशिक्षकों और विषय-वस्तु पेशेवरों के नेतृत्व में विचार को व्यवहार्य व्यवसाय में बदलने और उद्योग अकादमिक बंधन को मजबूत करने के लिए एक पहल है। Business चर्चा इसके लिए एक मंच है सह-निर्माण, प्रशिक्षण और उद्यमिता विकास के लिए आकांक्षी उद्यमियों को साकार करने के लिए व्यापार की उनकी दृष्टि स्थापना के लिए एक मंच है

 

Hits: 847
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_IMG-20210824-WA0033_20210902-071805_1.jpg

Dr.  Kaushik Mukherjee, Head, Faculty of Management Studies, AKS University, Satna, has been named as an expert in the program "Business Charcha" organized under Ecosystem Expert which is an ISO certified startup company.  The platform is an initiative led by various industry experts, business trainers and subject matter professionals to turn the idea into a viable business and strengthen the industry-academia bond.  Business Discussion is a platform for co-creation, training and entrepreneurship development for aspiring entrepreneurs to help realize their vision of business.

Hits: 923
0