एकेएस वि.वि. सतना के B.Tech Electrical Engineering विभाग के फस्र्ट सेमेस्टर के छात्र Training के लिए जब 132 केवी Substation गए तो उनके मन में उठ रहे सवालों को भाॅपकर उन्हे यह बताया गया कि विद्युत उत्पादन संचारण और वितरण प्रणालियों में प्रयुक्त एक सहायक केन्द्र होता है जहाॅ वोल्टता को Transformer की सहायता से अधिक से कम या ज्यादा से कम किया जा सकता है। विद्युत उत्पादन केन्द्र से लेकर विद्युत उपभोक्ता तक कई केन्द्र लगाने और सामंजस्य की जरुरत पडती है। छात्रों ने 132 केवी Substation की Visit के दौरान जब पूफछा कि सभी यंत्र कार्य कैसे करते हैं तो उन्हें इस्तेमाल हो रहे पावर ट्रान्सफार्मर, Auto Transformer, उच्च Voltage circuit Breaker, Grounding, अरेस्टर, धारा ट्रान्सफार्मर, voltage transformer, संयुक्त उपाय, बसवार, संधारित्र, द्वितियक, सुरक्षात्मक रिले, निगरानी उपकरण, स्क्रीनिंग उपकरण, दूर नियंत्रक प्रणाली, उर्जा मापन, सहायक शक्ति, दूरसंचार उपकरण, State Recorder जैसे उपकरणों की विस्तृत जानकारी कार्या और कैसे होता है का पे्रक्टिकल ज्ञान डीई,अभय सक्सेना के मार्गदर्शन में मिला। छात्रों को अवगत कराया गया कि वोल्टता को कई चरणों में बदलना एक संपूर्ण प्रक्रिया है। छात्रों ने बताया कि यहाॅ पर यह सिखाया गया कि Electronicमें एनर्जी का लाॅस नही होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के सभी संकायों में विद्यार्थियों को विविध इंडस्ट्रीज की कार्यशैली, सिस्टम तथा मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए ट्रेनिंग एवं विजिट आयोजित होती है और वहीं से विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र का बेहतर ज्ञानार्जन का अवसर भी मिलता है। विषय के बारे मे विस्तार से जानकारी के लिए वि.वि. के फैकल्टी इंजी.अजय सिंह, रवि नागवंशी, तथा के.के.तिवारी उपस्थित रहे। छात्रों की ट्रेनिंग पूर्ण करने के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला और एडमिनिस्ट्रेटर इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को विषय विशेषज्ञों के मिले ज्ञान को संग्रहीत करने और उन्हें एप्लायबल बनानें का निर्देश दिया।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना में प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कॅरियर काउंसिलिंग आयोजित की जाती है इसी कडी में एकेएसयू वि.वि. की एज्यूकेशनल विजिट पर एमएलबी और व्यंकट एक के विद्यार्थी अपने प्राध्यापकों के साथ कम्प्यूटर फील्ड की विविधता और रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी लेने आए। विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ ने कक्षा नौ और दस के अध्ययनरत विद्यार्थियों को department of computer में संचालित डिप्लोमा, सीएसई, बी.टेक.सीएसई, बीसीए आनर्स, बीएससी, आईटी, आनर्स, बी.टेक.कम्प्यूटर, बीएससी,सीएस, डीसीए, एमएससी, पीजीडीसीए, एमएससी इन cyber security And Digital forensic course, Diploma in cyber security And Digital forensic course के बारे में विस्तार से बताते हुए समझाया कि एकेएस वि.वि. का कम्प्यूटर साइंस विभाग आईआईटी मुम्बई का Remote center भी है और कई छात्र बडी कंपनियों में कार्यरत हैं। एकेएस वि.वि. में विधिवत लैब्स और कक्षाऐं हैं। पूर्व में विश्वविद्यालय में आयोजित कॅरियर काउंसिलिंग एण्ड कम्प्यूटर में Educational विकल्पों पर एकेएस वि.वि. Department Of Computer forensic के Faculty ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ, व्यंकट एके के प्राध्यापक ब्रजनंदन तिवारी, अभिषेक पाण्डेय, एमएलबी से शिवबालक कुशवाहा, शमीदा बेगम,एकेएस की कम्प्यूटर फैकल्टी शिवानी पटनहा के साथ समस्त फैकल्टीज ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। Educationalकार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल और व्यंकट क्रमांक एक के नवमी और दसवीं के छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई और उनके सवालों के तर्कसम्मत उत्तर भी प्रदान किए गए।
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के द्वारा स्पाॅसर्ड दो दिवसीय Solar Panel Installation एवं कार्यप्रणाली का विद्यार्थियों ने विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में अध्ययन किया। B.tech Electrical संकाय के विद्यार्थियों ने TATA Power के इंजीनियर मनीष तिवारी का विस्तृत जानकारी भरा व्याख्यान सुना उसके बाद लर्न व्हाइल यू डू की तर्ज पर Solar Panel में इस्तेमाल होने वाली हर बारीक जानकारी का नमूना भी देखा। 100 किलोवाट Solar Panel जिसमें आन ग्रिड सिस्टम भी लगा हुआ है इस विषय पर सम्पूर्ण कार्यपद्धति इंजी. मनीष ने विद्यार्थियों के साथ साझा की। सर्वप्रथम सोलर पैनल की वायरिंग कैसे की जाय, इन्वर्टर की कार्यपद्धति क्या होती है, कन्वर्टर किस तरह से मिली हुई सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करता है, अर्थिंग की क्या उपयोगिता है यह कितनी होनी चाहिए, एलीवेटर का कार्य क्या है पर सम्पूर्ण जानकारी Installation करके इंजी. मनीष ने विद्यार्थियों को दी। Faculty of Engineering And Technology के बी.टेक Electrical विभाग के फैकल्टीज आशुतोष दुबे, इंजी. दिवाकर दुबे, अच्युत पाण्डेय, रवि नागवंशी, इंजी. अजय सिंह, के.के. त्रिपाठी, के.के. तिवारी और मधु सोनी ने सोलर पैनल विद आन ग्रिड सिस्टम के अध्ययन अध्यापन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। एडमिनिस्ट्रेटर इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अतिथि व्याख्यान के दौरान हमें विशेष जानकारियाँ प्राप्त होती हैं। विश्वविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम हर विभाग में प्रैक्टिकल के लिये हाथ से करवाये जाते हैं। कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा विभागाध्यक्ष इंजी. रमा शुक्ला ने तय की और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को 100 किलोवाट सोलर पैनल विद आन ग्रिड सिस्टम की सम्पूर्ण जानकारी के लिये मंच भी उपलब्ध कराया। विद्यार्थियों ने कहा कि सम्पूर्ण व्याख्यान और प्रैक्टिकल नाॅलेज कॅरियर निर्माण में अहम भूमिका अदा करेंगे।
एकेएस वि.वि. सतना के "Department of cement Technology" में व्याख्यान का आयोजन किया गया । उल्लेखनीय है कि Popular Guest lecture Series के तहत र्वििभन्न संकायों में नियमित रुप से विषय की जरुरत के लिहाज से Guest lecture का आयोजन किया जाता है इसी कडी में Department of cement Technology में Roe Meal operation, उसके मैकेनिकल और Process Optimization पर सौराष्ट्रा cement limited के section Engineering इंजी.शनि रैकवार (राॅ मिल) ने क्रमबद्व और सुसंगत जानकारी स्टूडेन्टस के साथ शेयर करते हुए बताया कि करेक्ट फार्मुयुलेशन के तहत cement plant के लिए ग्रिडिंग दो प्रकार से की जाती है जिसमें ड्राय ग्रिडिंग और वेट ग्रिडिंग प्रमुख हैं इसके लिए मिल्स में बाल मिल्स, रोलर मिल्स और हैमर मिल्स समय के साथ अपडेट होकर नई जेनरेशन तक आ गई हैं। संपूर्ण प्रोसेस में oxide, Gray limestone, white Limestone ,क्ले, सैड, केओलिन, बाक्साइड के साथ फ्लाईऐश का इस्तेमाल होता है। राॅमिक्स को सीमेन्ट किल्न में डालकर प्रोसेस किया जाता है कैल्सियम सिलिकेट और फ्लैक्सेस की मात्रा तय होती है।संपूर्ण प्रक्रिया को उन्होने विस्तारपूर्वक समझाया। कार्यक्रम के दोरान Department of cement Technology के सभी वरिष्ठजनो के साथ Diploma और B tech Student शामिल हुए और विषय पर सुसंगत जानकारी प्राप्त की।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के MSC Biotechnology के विवेक मिश्रा का चयन एसटी जेनेटिक्स, भोपाल में हुआ है। उन्हें बतौर Quality Assistant पद पर भोपाल Location के लिए तीन लाख साठ हजार पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति मिली है। विवेक की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,डीन डाॅ.जी.पी.रिछारिया, विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे के साथ समस्त फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए विवेक को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं हैं।
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना बी.टेक.कम्प्यूटर सीएसई 2021 बैच के Passout अनुराग भारती का चयन साॅमिक जेड एफ कंपनी में हुआ है। उन्हें बतौर ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी ,हरियाणा में तीन लाख साठ हजार पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति मिली है। अनुराग की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ के साथ समस्त Faculty ने हर्ष व्यक्त करते हुए अनुराग को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं हैं।
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना B Tech. Food Technology 2017 बैच के विद्यार्थी रविकुमार मिश्रा का चयन बतौर Quality Control Executive मकीनो रिकाॅर्न Food Private limited, गुजरात की कंपनी में हुआ है। 6 माह की एपे्रटिस ट्रेनिंग के बाद उन्हें बेहतर पैकेज पर नियुक्ति के अवसर उपलब्ध होगें अभी प्रोबैशनरी पीरियड में उन्हें 18 हजार पर मंथ सैलरी के साथ विभिन्न इन्सेन्टिव्स और कार्य दक्षता के अवसर मिल रहे हैं। रवि कुमार मिश्रा स्नैक्स की गुणवत्ता के लिए बतौर क्वालिटी कंट्रोलर फिजिकल और केमिकल Quality Executive करेगें। रवि की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, खाद्य तकनीकी विभाग के विभागाध्यक्ष इंजी.राजेश कुमार मिश्रा, प्रशिक्षण प्रभारी इंजी.प्रफुल्ल गौतम,फैकल्टी बीरेन्द्र कुमार पाण्डेय के साथ समस्त फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए रवि को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं हैं।
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Fashion Designing विभाग द्वारा दो दिवसीय दीपावली Exhibition का वि.वि. प्रांगण में आयोजन दो दिनों तक आकर्षण का खास केन्द्र बना रहा। विभागाध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में Hand made Article और material जिसमें दीपावली के लिए पूजा की थाली, दीपक, वैक्स कैण्डल्स, कुशंस जो विद्यार्थियों ने स्वयं निर्मित कीं और Exhibition लगाया सभी को काफी प्रशंसा मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य और फाइंडिग्स बतातें हुए विभागाध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव ने हर्ष के साथ बताया कि विश्वविद्यालय के fashion Designing, Product Designing और Graphics Designing के विद्यार्थियों ने हैण्डमेड थिंग्स, कला के विविध प्रारूपों में निर्मित चीजों में इनोवेशन, उनकी Handling,Maketing,ब्रांडिंग और packeging की जानकारी भी कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त की। faculty Members में आकांक्षा धनवानी, रेखा सिंह, और रेनू शुक्ला ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सतत योगदान दिया। कार्यक्रम 29 और 30 अक्टूबर यानी दो दिवसीय रहा। Exhibition का समापन 30 अक्टूबर को किया गया। वि.वि. के Faculty और सैकडों विद्यार्थियों के साथ तकरीबन एक हजार लोगेां ने यहाॅ विजिट की खरीददारी की और विद्यार्थियों के प्रयासो का खूब सराहा। विभाग प्रमुख ने बताया कि ऐसे ही एक्जीबिशन भविष्य में शहर के विभिन्न हिस्सों में भी त्योहारों के अनुकूल लगाए जाऐगें जो विद्यार्थियों को सीखने के अवसर प्रदान करेगें।
एकेएस वि.वि. सतना के इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान की अगुवाई में "Department of Mining Engineering" और Mining Engineers Association of India जबलपुर चैप्टर के द्वारा National Mining Day 1 नवंबर को परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.नेनीवाल,रिजलन Controller of mines, "indian bureau of mines",जबलपुर रहे उन्होंने इस बात की सराहना की कि एकेएस वि.वि. में Mining Education के लिए Experience के साथ Young Faculty का समन्वय है जो Btech. Mining, Diploma mining, Diploma mining And severing के छात्रों को शिक्षित कर रहे हैं जिसका फायदा Students को मिलता है। श्री एस.के.जैन चीफ सीनियर मैनेजर,एनएमडीसी पन्ना,Mining Project ने कहा कि भविष्य में एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों की Mining Visit, Training और Open Cost की नई तकनीक को जानने में हम सदैव सहयोग करेगें। कार्यक्रम में स्वागत करते हुए ए.के.मित्तल ने एकेएस वि.वि. के माइनिंग विभाग के माइनिंग शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिबद्वताओं को रंेखांकित करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में वि. वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, प्रिज्म सीमेंन्ट, JP Cement, Satna cement, ACC Cement और एनएमडीसी पन्ना के कई गणमान्य अतिथि और कई संस्थान शामिल हुए नेशनल माइनिंग डे कार्यक्रम में वि.वि. के माइनिंग संकाय केे सीनयर और जूनियर विद्यार्थी शामिल हुए और जानकारी हासिल की कार्यक्रम के दौरान क्विज पोस्टर प्रजेन्टेशन और माॅडल की प्रस्तुति की गई जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेता Students अतिथियों के हाथों सम्मानित हुए।
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के fashion Design विभाग द्वारा दो दिवसीय दीपावली Exhibition का वि.वि. प्रांगण में आयोजन खास आकर्षण का केन्द्र रहा। विभागाध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हैण्डमेड आर्टिकल्स और मटेरियल्स जिसमें दीपावली के लिए दीपक, फैन्सी ड्रेसेस, वैक्स कैण्डल्स इत्यादि को काफी प्रशंशा मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य निरूपित करते हुए विभागाध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय के fashion Design, Product Design और Graphic design के विद्यार्थियों ने हैण्डमेड थिंग्स, कला के विविध प्रारूपों में निर्मित चीजें, उनकी हैण्डलिंग और पैकेजिंग की जानकारी भी कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त की। Faculty members में आकांक्षा धनवानी, रेखा सिंह, चुमन यादव और रेनू ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम 29 और 30 अक्टूबर यानी दो दिवसीय है। Exhibition का समापन 30 अक्टूबर को किया जएगा। इसमें वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो. अनिल मित्तल के साथ वि.वि. के Faculty और सैकडों विद्यार्थियों ने देखा और खरीददारी भी की।