Dr. Kaushik Mukherjee, Head of Management Department of AKS University Satna is known for his multi-faceted work. On the occasion of World Entrepreneur Day 2021, he got the opportunity to lecture on the topic 'Entrepreneurship A Boon for the Sub Continent'. This program was organized under the aegis of Kites Education. He told while giving a lecture that the start up culture spread as an episode. Explaining in detail all the aspects of the main episodes he told that one link motivates the other to grow progressively. He provided information on its main points like, how this opens up the dimensions of economic progress and also generates employment on a large scale. His lecture was very effective and accurate as well as the subject was right and worth appreciation. It became a matter of praise among others as well as those present. On this occasion, in view of his ability, he was also made the speaker and panelist of the Young Innovator's Forum. On this achievement, His colleagues along with the management have congratulated him.
AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी बहुआयामी कार्यो के लिए जाने जाते हे इसी कडी में विश्व एंटप्रेन्योर डे 2021 के अवसर पर उन्हें अपने शेसन टाॅपिक एंटप्रेन्योरशिप ए बून फाॅर द सब कंटीनेंट विषय पर व्याख्यान का अवसर मिला यह कार्यक्रम काइट्स एज्यूकेशन के तत्वावधान मे आयोजित किया गया। जिस पर उन्होने व्याख्यान देते हुए बताया कि स्टार्ट अप कल्चर एक कडी के रुप में प्रसारित हुआ। जो प्रमुख कडियाॅ इन्हें उत्तरोत्तर बढने के लिए प्ररित करती है उन समस्त पहलुओं को विस्तार से बताते हुए उन्होने उसके प्रमुख बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान की। कैसे इससे आर्थिक प्रगति के आयाम खुलते हैं और बडे पैमाने पर रोजगार का भी सृजन होता है। उनका व्याख्यान काफी प्रभावी और सटीक होने के साथसाथ विषय सम्यक भी रहा उपस्थित जनों के साथ अन्य के बीच यह प्रशंसा का विषय बना। इस मौके पर उन्हें उनकी काबिलियत के मदद्न जर युवा इनोवेटर के मंच का स्पीकर और पैनलिस्ट भी बनाया गया। उनकी इस उपलब्धि पर वि.वि. प्रबंधन के साथ उनके सहकर्मियों ने उन्हे बधाई दी है।
एकेएस वि.वि. सतना के Btech Mechanical के छात्र अंशुल गौतम का चयन बतौर Assistant Engineer हुआ है। Bureau Veritas India Private Limited Company Asset, Project और Infrastructure के क्षेत्र में मेजर नाम है यह Productivity बढाने, Quality Assurance और Cast Reducing के लिए customer का Lift time support करती है। छात्र का चयन हरियाणा रीजन के लिए Test और virtual interview के बाद किया गया है। एसिस्टेंट इंजी.पद के लिए अनिवार्य आर्हताऐं पूरी करते हुए छात्र को ऐसी World Level Company जो Leader in testing, inspection and certification है इसमें चयन का अवसर मिला है, जहाॅ Asset, Product और Infrastructure की Testing, inspection and certification का कार्य होता है। उल्लेखनीय है कि अंशुल गौतम बी.टेक मैकेनिकल 2021 बैच के पासआउट छात्र रहे हैं इनको तीन लाख साठ हजार पर एनम के पैकेज पर कार्य का अवसर मिला है। छात्र के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,टेªनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के बालेन्द्र विश्वकर्मा,मैकेनिकल विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव के साथ Faculty Member ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एकेएस वि.वि. सतना के B tech Electrical संकाय के Final Year के छात्र म.प्र. इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड सतना में 2 सप्ताह की Industry Oriented Training प्राप्त कर रहे हैं। Students को 17 अगस्त से Transfer, circuit breaker, Substation, Electric Transmission और Distribution के विषय में विषय विशेषज्ञ विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे हैं और उन्हें प्रैकिअकल की जानकारी भी दे रहे हैं। जो उन्हें Subject में बेहतर बनाने में मदद करेगा। सम्पूर्ण Training में इंजीनियर अभय सक्सेना, डीई, म.प्र. Electricity Board का प्रमुख योगदान है। Training के दौरान उन्हें जाॅब के दौरान की कार्यप्रवृत्ति से भी अवगत कराया जा रहा है। Students ने Training को बेहतर बताते हुए मिल रही जानकारियों पर खुशी जाहिर की।
एकेएस वि.वि. सतना में निरंतर virtual placement हो रहे हैं और इसी कडी में Diploma Diploma के एक छात्र को यह अवसर मिला है Ultra Cement में जहाॅ इन्हं डिप्लोमा इंजीनियर टेªनी के पद पर नियुक्ति मिली है। चयनित छात्र में विण्णु प्रसाद पाण्डेय अल्ट्राटेक में अपनी काबिलियत साबित करके इसमें शामिल हुआ हैं। डिप्लोमा माइनिंग स्टूडेन्ट का यहाॅ चयन सबसीक्वेंट टेस्ट और इंटरव्यू के बाद हुआ है स्टूडेन्ट की 1 वर्ष की परिवीक्षा अवधि रहेगी। एक वर्ष के पश्चात रिवाइज्ड सैलरी पर इन्हे नियुक्ति प्रदान की जाएगी। जिसके साथ सैलरी हाइक भी मिलेगा। इस ज्वायनिंग के बाद विद्यार्थी को प्रमोशन के महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध होंगें। जो इनकी योग्यता और कार्यक्षमता के आधार पर प्रदान किए जाऐगें। माइनिंग संकाय के विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, प्रो.अनिल मित्तल, विभागाध्यक्ष बी.के.मिश्रा के साथ सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। चयनित छात्र ने एकेएस वि.वि. प्रबंधन और माइनिंग फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन को चयन का श्रेय दिया है।
एकेएस वि.वि. सतना के सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी के 2020.21 के काबिल छात्र ने वंडर सीमेन्ट लिमिटेड,चित्तौरगढ राजस्थान में चयन की सफलता पाई है। वि.वि. में लाॅकडाडन के दौरान भी निरंतर हो रहे प्लेसमेंट की कडी में प्रान्सू गुप्ता को वंडर सीमेन्ट लिमिटेड कंपनी, जिसकी टैगलाइन है जब भी आए भला कर जाए ने चयनित किया है इनका चयन बतौर गे्रजुएट ट्रेनी इंजीनियर हुआ है। चयनित छात्र प्रान्सू गुप्ता ने बताया कि उनका चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद हुआ है। इनकी योग्यता और कार्यक्षमता को देखते हुए वंडर सीमेन्ट ने उन्हें चार लाख बीस हजार पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि सीमेन्ट प्रोडक्सन और टेक्नाॅलाॅजी के क्षेत्र में चित्तौरगढ, राजस्थान उच्चतम स्तर की कार्यक्षमता का प्लांट है। अभी भविष्य में प्रान्सू को उनकी काबिलियत को तरासने के मौके के साथ प्रमोशन के बडे अवसर सीमेन्ट क्षेत्र में उपलब्ध होंगें। उनका कार्य इंन्स्ट्रूमेटेशन और केमिकल विभाग में तय हुआ है। उन्हें अपने अंडर में कार्य कर रहे टेक्नीशियन और आपरेटर्स को सुपरवाइज करने के साथ ही अपने अधिकारियों को कार्य की प्रगति से अवगत कराना होगा। विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, ट्रेनिग एण्ड प्लेसमेंट से बालेद्र विश्वकर्मा, विभागाध्यक्ष डाॅ. एस. के. झा ने चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र का कहना है कि उन्हें अपने पिता गोविंद प्रसाद गुप्ता का आशीर्वचन मिला, इसी के साथ विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन ने मेरा मार्ग प्रशस्त किया।
एकेएस वि.वि. सतना के एग्रीकल्चर संकाय के पाॅच छात्रों का चयन बतौर Agri Advisor किया गया है। इनका चयन पूना रीजन के लिए Test और Vertual Interview के बाद किया गया है। एग्री एडवाइजर पद के लिए अनिवार्य आर्हताऐं पूरी करते हुए सभी छात्रों को चयन का अवसर मिला है छात्रों में देवाशीष पाठक,अनिकेत शर्मा,अतुल सिसोदिया,शिवेन्द्र कुमार सेन ,सभी बी.एस.सी.एग्रीकल्चर,और शिवम कुमार सोनी ,एमएससी,एग्रीकल्चर प्रमुख है। इनको तीन लाख पर एनम के पैकेज पर कार्य का अवसर मिला है। छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,टेªनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के एम.के.पाण्डेय,एग्रीकल्चर संकाय के समस्त डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एकेएस वि.वि. सतना के B.tech Electrical संकाय के Final Year के छात्र म.प्र. Electricity Board में 17 अगस्त से 2 सप्ताह की Training प्राप्त कर रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए वि.वि. की Electrical संकाय की विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला ने बताया कि Students को ट्रान्सफार्मर, सर्किट ब्रेकर, Substation, Electricity Transmission और Distribution के विषय में विषय विशेषज्ञ विस्तृत जानकारी प्रदान करेगें। इस Training के दौरान Students को इंजीनियर आर.के.श्रीवास्तव, इंजी.आशुतोष दुबे, दिवाकर दुबे, गौरी रिछारिया, दीपा शुक्ला, अच्युत पाण्डेय, अजय सिंह, के.के.त्रिपाठी, रवि नागवंशी का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिलेगा। सम्पूर्ण ट्रेनिंग में इंजीनियर अभय स्क्सेना, डीई, म.प्र. इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का प्रमुख योगदान रहेगा।
Final year students of B.Tech Electrical Faculty of AKS University Satna are getting 2 weeks training in Madhya Pradesh Electricity Board from 17th August. Giving a detailed information about this, the Head of the Department of Electrical Faculty of Engineering of AKS University, Rama Shukla told that the subject experts will provide information about transformers, circuit breakers, substations, electricity transmission and distribution cycle to the students of B. Tech Electricals. During this training, the students wil bel trained by Engineers RK Shrivastava, Engg. Ashutosh Dubey, Diwakar Dubey, Gauri Richaria, Deepa Shukla, Achyut Pandey, Ajay Singh, and K. K. Tripathi. Ravi Nagvanshi will provide important guidance to all students. Engineer, Abhay Saxena, DE, MPSEB, will monitor the training programme.
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना में निरंतर प्लेसमेंट हो रहे हैं। इसी कडी में बी.काॅम संकाय के छात्र को यह अवसर मिला है सासन Power Limited (Reliance Power Limited) में जहाॅ इन्हं एप्रेटिस के लिए नियुक्ति मिली है। चयनित छात्र मयंक गुप्ता सासन Power Limited में अपनी काबिलियत साबित करके एप्रेटिस के लिए चयनित हुए है। Students का यहाॅ चयन Return Test और इंटरव्यू के बाद हुआ है परंतु इन्हें यहाॅ 15 माह की परिवीक्षा अवधि पूर्ण करनी होगी। पंद्रह माह के पश्चात रिवाइज्ड सैलरी पर इन्हे पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। जिसके साथ सैलरी हाइक भी मिलेगा। इस ज्वायनिंग के बाद विद्यार्थी को प्रमोशन के महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध होंगें। जो इसकी योग्यता और कार्यक्षमता के आधार पर प्रदान किए जाऐगें। बीकाॅम संकाय के विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, ट्रेनिग एण्ड प्लेसमेंट से बालेद्र विश्वकर्मा, विभागाध्यक्ष डाॅ.असलम सईद,विकास साहा,डाॅ.धीरेन्द्र ओझा,विपुल शर्मा,भरत सोनी,विपिन सोनी और शिवम पाण्डेय के साथ सभी संकाय के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।