एकेएस वि.वि.के इलेक्ट्रिकल संकाय के छात्रों की ट्रेनिंग विजिट टर्बाइन,जनरेटर,पावर हाउस और ट्रान्सफार्मर की प्राप्त की जानकारी टेान्स हाइडल पावर की विजिट के दौरान सीखीं बारीकियाॅ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 866
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के फिफ्थ सेमेस्टर बी. टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के 17 और डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के 16 छात्र टेªनिंग के लिए टोन्स जल विद्युत गृह क्रमांक 1,सिरमौर गए। छात्रों ने वहाॅ टर्बाइन, जनरेटर, पावर हाउस, हाइड्रोपावर प्लांट स्ट्रक्चर एवं ट्रान्सफार्मर के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने बताया कि यहाॅ पर यह सिखाया गया कि वाटर इलेक्ट्रिक में एनर्जी का लाॅस नही होता है ।इसे फिर से उपयोग किया जा सकता है ट्रेनिंग के दौरान एडीशनल चीफ इंजीनियर रिषभ जैन ने छात्रों केा टेान्स हाइडल पावर की समस्त जानकारियों से रुबरु कराया। उन्होने बताया कि फासिल फ्यूल खत्म होने से अब सोलर, हाइडल और वाटर पावर पर निर्भरता बढ रही है, पानी से काई वाटर पाल्यूशन भी नहीं होता है और वाटर को बार बार प्रयोग भी किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के सभी संकायों में विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीज की कार्यशैली, सिस्टम तथा मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए ट्रेनिंग आयोजित होती है और वहीं से विद्यार्थियों को चयन और ज्ञानार्जन का अवसर भी मिलता है। विषय के बारे मे विस्तार से जानकारी के लिए वि.वि. के फैकल्टी इंजी.अजय सिंह,मधु सोनी और दिवाकर दुबे उपस्थित रहे। छात्रों की ट्रेनिंग पूर्ण करने के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, एडमिनिस्ट्रेटर इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।