एकेएस वि.वि.के Electrical संकाय के छात्र बने Graduate training इंजी. वंडर cement में Placement के बाद मुस्कुराए चेहरे,सपनों को लगे पंख 4 लाख पच्चीस हजार पर एनम के साथ हुई शानदार कॅरियर शुरुआत graduate training इंजीनियर के पद पर नीमबहेरा,राजस्थान Plant में देगें सर्विस
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 849
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक Electrical Engineering विभाग के तीन छात्रों की कॅरियर शुरुआत वंडर सीमेंन्ट,राजस्थान से एक परफेक्ट शुरुआत, में हुई है। वंडर Portland cement पोजलाना और आर्डिनरी पोर्टलैण्ड निर्माण के क्षेत्र में चिरपरिचित नाम है। वि.वि. के तीनो चयनित छात्रों राजीव सेन ,अजय कुमार और अभिषेक महतो ने समूची सेलेक्सन प्रक्रिया को क्रेक करते हुए Wonder Cement की टीम में जगह बनाई है Wonder Cement Competitive, Quality और Trust का दूसरा नाम है यहाॅ Return Test और वर्चुअल इंटरव्यू के दौरान छात्रों ने एचआर मैनेजर को काफी प्रभावित किया। उन्हें 1 सितम्बर का ज्वाइनिंग आॅफर लेटर दिया गया यह सुनते ही छात्रों की खुशी का पारावार न रहा क्योंकि यह सपनों के सच होने जैसा है। विद्यार्थियों के चयन पर वंडर सीमेन्ट ने उन्हे चार लाख पच्चीस हजार पर एनम का Package Offer किया है। उनके कार्यो के व्योरे को देखें तो उन्हें अपनी डिग्री पूर्ण करने के बाद नौकरी के शुरुआती चरण में एसाइन्ड कार्यो को पूर्ण करना,अधिकतम Practical knowledge obtain करना,Project पर कार्य और नोट लेने के साथ रिपोर्ट भी उच्चाधिकारियों को देनी होती है। एसाइन्ड Project में उन्हें अपने वैल्यूबल सजेशन देने के साथ फाइंडिग्स पर भी कार्य करना होगा। छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवध्रन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी इंजी.डीन प्रो.जी.के.प्रधान ,Electrical Engineering संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला,Administrators इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त किया है। वि.वि. के तीनों चयनित छात्रों राजीव सेन ,अजय कुमार बैस और अभिषेक महतो को उनके चयन के लिए समूचे वि.वि. परिवार ने भी शुभकामनाऐं दीं है।