एकेएस वि.वि.के Electrical संकाय के छात्र बने असिस्टेंट इंजी. कानपुर Edible oil में मिली 6 माह की Training के बाद Placement
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 783
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के B.Tech Electrical Engineering विभाग के छात्र हर वर्ष Training के लिए विभिन्न संस्थानों में जाते हैं और वहाॅ Practical जानकारी से रुबरु होकर ज्ञान अर्जित करते हैं इसी कडी में वि.वि. के तीन छात्र शिवचरण सिंगरौल,अजय कुमार बैस और विनोद कुमार प्रजापति कानपुर Edible oil में 6 माह की Training में रहे उन्हें चयन की यह सुखद खबर कंपनी द्वारा मिली कि उनकी दक्षता, कार्यकुशलता और कार्यशैली से प्रभावित होकर कंपनी ने उन्हे चयनित किया है। एकेएस वि.वि. के सभी संकायों में विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीज की कार्यशैली, सिस्टम तथा मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आयोजित होने वाली ट्रेनिंग होती है और वहीं से विद्यार्थियों को चयन का अवसर भी मिला है। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना के बीटेक इलेक्ट्रिकल संकाय के फाइनल ईयर के छात्र कानपुर Edible oil के लिए इसी लिए चयनित हुए है। इनका सेलेक्सन बतौर असिस्टेंट इंजीनियर हुआ है। अच्छा पैकेज होने के साथ ही स्टूडेन्टस को अन्य फैसिलिटीज भी प्रदान की जाएगी। छात्रों के चयन पर वि.वि. प्रबंधन के साथ ही इंजी.डीन प्रो.जी.के.प्रधान ,Electrical Engineering संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला,Administrator इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।