सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस युनिवर्सिटी सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बतौर माइनिंग एक्सपर्ट ओडीसा इकोनामिक मैगजीन भूमि द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव में भाग लिया।एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन ने सेमिनार को सम्बोधित करते हुए कहा कि भूमि मैग्जीन का यह प्रयास निश्चित ही सराहनीय है और इसके सकारात्मक परिणाम आज भी हैं और भविष्य में भी प्राप्त होंगे। राष्ट्रीय सेमिनार को अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।भ् ाुवनेश्वर के होटल नेफियर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फाउण्डेशन द्वारा यह राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। खनन क्षेत्र के विकास में डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फाउण्डेशन की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर ओडीसा के पूर्व चीफ इंफार्मेशन कमिश्नर प्रो. राधा मोहन, भारत वर्ष के चीफ इलेक्टशन कमीशन के एडवाइजर डाॅ. भगवान प्रकाश, समाजसेवी श्री मुरलीमनोहर शर्मा, भारत सरकार की खान मंत्रालय के डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फाउण्डेशन के कोआर्डिनेटर अविनाश मिश्रा, भूमि के सम्पादक श्री सत्यव्रत पाण्डा, साइंस एण्ड इनवायर्नमेंट के श्रेष्ठ बैनर्जी, भूमि की असिस्टेंट एडीटर डाॅ. रीना रोत्रोए उपस्थित रहे जबकि उद्घाटन सत्र में सर कैटकी और वेलिडक्टरी फंग्शन में नीति आयोग सदस्य जगदानन्द मुख्य अतिथि रहे। डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फाउण्डेशन द्वारा प्राप्त राशि माइनिंग के चलते प्रभावित परिवारों की उन्नति में लगाई जायेगी। इस मौके पर भारतवर्ष के विभिन्न प्रतिष्ठानों के 200 से ज्यादा डेलीगेट्स ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।