मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश ने दिया एकेएस वि.वि. को ‘‘लीडिंग युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया’’ अवार्ड
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1590
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस युनिवर्सिटी सतना को म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा एक गरिमामयी कार्यक्रम के तहत लीडिंग युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया अवार्ड से नवाजा गया। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने न्यूज 18 मध्ययप्रदेश छत्तीसगढ़ द्वारा भोपाल में 19 जून को आयोजित वृहद कार्यक्रम के दौरान यह अवार्ड ग्रहण किया। सुशिक्षा मध्यप्रदेश के मंच से मध्य भारत की प्रमुख युनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूशन्स के बीच एकेएस वि.वि. का चयन लीडिंग युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया अवार्ड के लिए ज्यूरी मेम्बर्स द्वारा किया गया। यह अवार्ड कई एकेडेमिक मापदण्डों पर खरा उतरने पर प्रदान किया गया। लीडिंग युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया अवार्ड मिलने से वि.वि. की शैक्षणिक प्रणाली, पठन-पाठन, परीक्षा प्रणाली, योग्य फैकल्टीज पर एक बार फिर विशिष्टता की मुहर लगी है। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने बताया कि एकेएस वि.वि. को अवार्ड मिलने से शैक्षणिक विशिष्टता को उच्च स्तर पर ले जाने की और गहन प्रेरणा मिलेगी। वि.वि. को इसके पूर्व एजुकेशन नेशनल एक्सिलेंस अवार्ड, बेस्ट इनोवेटिव युनिवर्सिटी अवार्ड, मोस्ट इनोवेटिव युनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेश अवार्ड, बेस्ट युनिवर्सिटी इन आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर अवार्ड 2018 से विभिन्न विशिष्ट मंचों से सम्मानित किया जा चुका है। वि.वि. ने अल्प समय में ही शैक्षणिक गुणवत्ता का अहम मुकाम प्राप्त किया है जिससे शिक्षा के क्षेत्र में वि.वि. एक उच्च स्थान पर काबिज हो चुका है। वि.वि. को लीडिंग युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया अवार्ड मिलने के बाद वि.वि. में हर्ष का माहौल है। वि.वि. प्रबंधन को समाज के विभिन्न वर्गों, बुद्धिजीवियों के साथ शिक्षा के क्षेत्र के मनीषियों की शुभकामनाएं निरंतर प्राप्त हो रही हैं। सभी ने वि.वि. के विकास की कामना करते हुए अवार्ड मिलने की बधाई दी है