भारतवर्ष की बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटीज में एकेएस वि.वि. को मिली 27वीं रैंक
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1447
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस युनिवर्सिटी सतना को प्रतिष्ठित पत्रिका इंडिया टुडे के द्वारा भारतवर्ष की बेस्ट युनिवर्सिटीज के बीच कराए गए इंडिया टुडे ग्रुप-एमडीआरए सर्वे 2018 ‘बेस्ट युनिवर्सिटी रैंकिंग 2018’ में स्थान प्रदान किया गया है। समग्र और विश्वसनीय तरीके से कई मानकों के आधार पर एकेएस वि.वि. को 27वीं रैंकिंग के लिए चुना गया है। बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटीज रैंकिग का आधार इंडिया टुडे समूह द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष से किया गया सर्वे रहा। सर्वे का आधार प्रतिष्ठा और गवर्नेंस, अकादमिक और शोध उत्कृष्टता, इन्फ्रास्ट्रक्चर और माहौल, व्यक्तित्व और नेतृत्व का विकास, कॅरियर की तरक्की और प्लेसमेंट, आब्जेक्टिव स्कोर और पर्सेप्चुअल स्कोर रहा। इस आधार पर यह मूल्यांकन किया गया। अल्प समय में ही एकेएस वि.वि. द्वारा बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटीज में अपना नाम दर्ज कराना एक बड़ी उपलब्धि है। वि.वि. को 19 जून को ही लीडिंग युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया अवार्ड म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा प्रदान किया गया। एकेएस वि.वि. में शैक्षणिक गुणवत्ता भारतवर्ष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों के अनुरूप है जिसमें उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालयों को सीखने की प्रक्रिया नवाचार के आधार पर तय करनी चाहिए और नई शिक्षण विधियों को अपनानेे की आवश्यकता पर भी उन्होंने जोर दिया जिससे छात्र ज्ञान भी ग्रहण करें और उत्तरोत्तर विकास भी करें। वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने वि.वि. द्वारा अर्जित की गई ख्याति और उपलब्धि पर कहा, कि शिक्षा में उत्कृष्टता की सीमाओं को आगे ले जाने वाले संस्थानों में एकेएस वि.वि. भी शामिल होगा। यह उपलब्धि वि.वि. में कार्यरत समस्त उच्चाधिकारियों, वि.वि. के समस्त संकायों में कार्यरत फैकल्टीज की अथक मेहनत, अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं की पढ़ने की ललक और अध्ययन-अध्यापन के प्रति समर्पण की वजह से हासिल हुई है। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. में म.प्र. के समस्त जिलों, भारतवर्ष के कई राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थियों के साथ नेपाल और अन्य देशों के छात्र भी अध्ययनरत हैं जो वि.वि. की शैक्षणिक प्रणाली से प्रभावित हैं और देश की प्रतिष्ठित कम्पनियों में कैम्पस के माध्यम से चयन प्राप्त कर रहे हैं। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने बताया कि सम्मान हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। एकेएस वि.वि. शैक्षणिक गुणवत्ता के आधार पर अगले कुछ वर्षों में देश की लब्ध प्रतिष्ठित युनिवर्सिटीज के बीच अपना अहम स्थान कायम करेगा इस बात की पूरी उम्मीद है। वि.वि. को मिली रैंकिंग पर जिले एवं प्रदेश के सभी अंचलों से लगातार बधाई संदेश व शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं तथा वि.वि. परिवार के अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में अधिक ऊंचाई तक जाने की योजनाएं बनाई हैं जिसमें प्रतिस्पर्धी माहौल बनाने के सामूहिक लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत करने का लक्ष्य तय किया गया है।