Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_11111_20180901-055729_1.jpgb2ap3_thumbnail_DSC_4663_20180901-055815_1.JPG

India’s rich heritage and culture remains unparalleled, and country’s “Unity in diversity” is still being looked at with awe by the entire world, Kanhaiyalal Ji, the RSS Pracharak said during the programme held in AKS University on the “Doctrine of Akhand Bharat”.  Speaking further he emphasized on putting extra effort for rebuilding a strong “Akhand Bharat”. Addressing on the occasion, Amit Soni, Director (AKSU) said that the students are required to be more honest and focused on their duties towards the nation.

 The programme was directed by Dr. Deepak Kumar Mishra, while the “vote of thanks” was proposed by Dr. Surya Prakash Gupta.

 

Hits: 1849
0

b2ap3_thumbnail_malaj1.jpgb2ap3_thumbnail_malaj2.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के बी.टेक माइनिंग,पाॅचवे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने मलाजखंड काॅपर माइन्स की विजिट की। एक दिवसीय विजिट के दौरान वि.वि. के फैकल्टीज शांतनु कुमार दासगुप्ता, दिनेश शंकर माथुर और आलोक वर्णवाल के मार्गदर्शन में वि.वि. के बी.टेक माइनिंग के 60 विद्यार्थियों ने ष्हाॅ की विविधता और कार्य विस्तार से समझे। मलाजखंड, बालाघाट में स्थित काॅपर माइन्स की विस्तार से जानकारी इंजी. और वर्कर्स ने दी। गौरतलब है कि यह माइन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1980 में प्रारम्भ की थी। यहां पर ओपेन पिट माइन के साथ साथ कांसन्ट्रेटर प्लांट भी उपलब्ध है। यह भारतवर्ष की सबसे बड़ी बेस मेटल माइन मानी जाती है जो तांबे की मुख्य श्रोत मानी जाती है। विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने विधिवत जानकारियां प्राप्त कीं। वि.वि. के इंजी. डीन डाॅ. प्रधान ने सभी विद्यार्थियों को माइनिंग  में प्रदान की जा रही विजिट्स को तन्मयता से देखने की सलाह दी है।

Hits: 1529
0

b2ap3_thumbnail_hatti-1.jpgb2ap3_thumbnail_hatti2.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग थर्ड सेमेस्टर बी.टेक के 31 विद्यार्थियों ने वि.वि. की लर्न व्हायल यू डू की प्रणालीके तहत प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त किया। फैकल्टीज अवधेश पाण्डेय और आलोक वर्णवाल के मार्गदर्शन में 19 से 25 अगस्त तक हट्टी गोल्ड माइन्स की कार्यप्रणाली की जानकारी विस्तार से प्राप्त की। विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने हट्टी गोल्ड माइन्स के सम्पूर्ण एक्सट्रैक्सन, ट्रांसपोर्टेसन और प्रोसेसिंग की सम्पूर्ण जानकारियां फैकल्टीज के मार्गदर्शन में प्राप्त कीं। गोल्ड रिकवरी और डिस्पोजल के साथ साथ अंडरग्राउण्ड वर्किंग बाइ ड्रिलिंग एण्ड ब्लास्टिंग और फाइन पावडर के साथ पानी के मिश्रण और ब्लैकेट के इस्तेमाल पर भी जानकारी ली। बुलियन की प्राप्ति पर भी चर्चा हुई। 6 सेप्रेट रीव्स जिनमें आॅक्ले रीव्स मिडिल रीव्स विलेज रीव्स, स्ट्राइक रीव्स फुटबाल जो वर्तमान में हट्टी गोल्ड माइन्स में चल रहा है पर भी चर्चा हुई। वि.वि. के छात्रों ने विजिट के दौरान यहां कार्य कर रहे इंजीनियर्स से भी विस्तार से ज्ञान प्राप्त किया। 

Hits: 1570
0

b2ap3_thumbnail_Abhi.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग फैकल्टी अभिषेक कुमार त्रिपाठी को कनाडा के आॅनलाइन रिसर्च जर्नल एनर्जी कनवर्जन रिसर्च का एडिटर इन चीफ 31 दिसम्बर 2022 तक के लिये नियुक्त किया गया है। इंटरनेशनल जर्नल आॅफ एनर्जी कनवर्जन रिसर्च का एडिटर इन चीफ नियुक्त होने पर वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान और सभी फैकल्टीज ने डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी को बधाई दी है। यह जर्नल 1 अक्टूबर 2016 से प्रारंभ हुआ और प्रथम अंक से कनाडा से प्रकाशित होने वाले आनलाइन इंटरनेशनल जर्नल आॅफ एनर्जी कनवर्जन रिसर्च का एडिटर बनने पर उन्हे   क्लासियस साइंटिफिक प्रेस जर्नल्स बुक्स प्रोसीडिंग ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Hits: 1455
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_hatti-1_20180911-050750_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_hatti2_20180911-050750_1.jpg

In order to strengthen the practical knowledge of the students, AKS University has developed the “Learn while you do” system, which plays an important role in skill development of the students. Under this programme, mining students, in supervision of Avadhesh Pandey and Aalok Varnwal (faculty members, AKSU), recently visited the Hutty Gold Mines, between 19th to 25th of August. During the visit, students, along with faculty members, received detail knowledge of extension, transportation and processing. In addition, students also learnt the various functioning of gold mines such as gold recovery, disposal, underground working through drilling and blasting, and amalgamation of water and fine powder. Also, students got the opportunity to have the interactive session with the experienced mining engineers, working there in gold mines.

Hits: 1971
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18H30DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18H30DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_18H30JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18H30KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_18H30NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18H30NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18H30PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18H30RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1589
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18H29DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_18H29NAVBHARAT1.jpgb2ap3_thumbnail_18H29NAVSWADESH.jpg

Hits: 1490
0

b2ap3_thumbnail_111-1_20180830-051102_1.JPGb2ap3_thumbnail_123.JPGb2ap3_thumbnail_333-1.JPGb2ap3_thumbnail_432.jpgb2ap3_thumbnail_445.JPGb2ap3_thumbnail_555.jpgb2ap3_thumbnail_bbb.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानन्द सभागार में शिक्षा विभाग के जूनियर छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम गरिमामय तरीके से मनाया गया। एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एस. निगम और एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी की विशेष उपस्थिति में जूनियर्स के लिए इंडक्शन कार्यक्रम और सीनियर्स के लिए फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इन्होंने किया छात्राध्यापकों और छात्राध्यापिकाओं को सम्बोधित
उद्बोधन की कड़ी में डीन बीएड डाॅ. आर.एस. निगम ने चन्द पंक्तियों में कहा कि ‘‘सुन्दर सुख सजाने को साज बनाता हूं, नौसिखिए परिंदों को मैं बाज बनाता हूं। चाहे आप चांद पर बुर्ज खलीफा बना लें, मैं अपनी कच्ची ईटों से ही ताज बनाता हूं।’’ इन पंक्तियों को आभार देते हुए उपस्थितजनों ने तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। शिखा त्रिपाठी ने एकेएस वि.वि. के शिक्षा विभाग के ड्रेस की जानकारी विस्तार से पेश की। उन्होंने बताया कि शिक्षाध्यापकों के लिए सफेद शर्ट, काला पैंट और काले जूते और शिक्षाध्यापिकाओं के लिए मेहरून साड़ी, स्टैण्ड काॅलर ब्लाउज या मेहरून पटियाला सूट सही ड्रेस कोड है। प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों में अक्सर कुंठा और अवसाद भर जाता है, वह दूसरे पदों की तरफ लालसा भरी निगाहों से देखते हैं। जबकि टीचिंग अगर मनोयोग से की जाय तो यह राष्ट्र निर्माता होती है। उन्होंने कहा कि जो काम आप कर रहे हैं अगर उसमें महत्व न भी मिले तब भी अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहिये, समय की शिलालेख पर आपका नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा। वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी ने कहा कि आप यहां शिक्षक बनने आए हैं, शिक्षक सम्मान का हकदार होता है, वि.वि. में आपकी नियमित उपस्थिति से आप अपने गुरुजनों का विशिष्ट मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे और नियमित पढ़ने से कभी कभी आना निश्चित ही बेहतर होगा। मि. डी.पी. मिश्रा ने कहा कि साविद्या या विमुक्तये, विद्या वह है जो हमें मुक्ति की तरफ ले जाती है। टीचर का मुख्य उद्देश्य आचरण की रक्षा करना है। उन्होंने स्व. डाॅ. राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि शिक्षक पीढ़ी दर पीढ़ी हमारी परम्पराओं को आगे बढ़ाता है। डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि सृष्टि रूपी रंगमंच में हर किसी को अपनी भूमिका का निर्वहन करना है, हमें जो भूमिका मिले उसका उपयुक्त तरीके से मनोयोगपूर्वक और प्रसन्नता अनुभव करते हुए पूर्ण करें। हमें सार्थक भूमिका की तलास करनी और अनुशासित समाज को गढ़ने की जरूरत है। हमारे आचरण में अनुशासन आना चाहिए और दृष्टिकोण व्यापक होना चाहिए।
ये रहे उपस्थित
इंडक्शन और फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष आर.एस. मिश्रा, बी.डी. पटेल, अनिरुद्ध गुप्ता, नरेन्द्र पटेल, विजय पाण्डेय, नीता सिंह गहरवार, शिखा त्रिपाठी, डाॅ. कल्पना मिश्रा, डाॅ. सरिता सिंह, पूर्णिमा सिंह, रानू सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचाालन उत्तम मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग छात्राध्यापकों और छात्राध्यापिकाओं निखिल, नीलम, मनीषा, प्रियंका और विकास का रहा। फेयरवेल पार्टी के चमकदार नाम गजेन्द्र मि. पार्टी और सुप्रिया श्रीवास्तव मिस पार्टी चुने गये, इन्हें जूनियर्स और सीनियर्स ने शुभकामनाएं दीं।

150 से ज्यादा छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा
वि.वि. के विवेकानन्द सभागार में डाॅ. आर.एस. मिश्रा ने 150 से ज्यादा उपस्थित विद्यार्थियों को वि.वि. की विशिष्टता से परिचित कराते हुए इंडक्शन कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, तत्पश्चात् सभी फैकल्टीज की वरीयता के क्रम में परिचय परम्परा के तहत विद्यार्थियों से विषयवार जानकारी दी गई। शिक्षा विभाग के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम से परिचय के पश्चात् वर्ष भर के कार्यक्रमों का कैलेण्डर भी पेश किया गया जिसके तहत म.प्र. की स्थापना दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम के साथ कजलियां मिलन और अन्य विषयों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रियंका शर्मा की जय जय मां वीणा वादिनी की आध्यात्मिक आराधना के साथ किया गया। देवार्चन और दीप प्रज्जवलन मयंक गौतम द्वारा की जा रही मां वीणा पाणि की आराधना के साथ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी ने मां की स्तुति की। डिपार्टमेंट आॅफ एज्युकेशन, एकेएस युनिवर्सिटी वेलकम्स यू के तोरण के बीच से सभी जूनियर्स और सीनियर्स ने खुशी एवं उत्साह का अनुभव करते हुए उन्मुखीकरण कार्यक्रम और फेयरवेल में गीत संगीत और नृत्य से विशेष समां बांधते हुए खुशी को चैगुना किया। शैक्षणिक विधि और समन्वित स्वरूप में उद्दीपन, परिवर्तन, विद्यालयों में छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं की विजिट और शैक्षणिक कार्य पर भी प्रकाश डाला गया।
स्लाइड्स के माध्यम से निकला यादों का झरोखा
सभागार में पहले मंद मंद धुनों में यादों की बारात निकली है दिल के द्वारे संग तुम्हारे, गीत की पंक्तियां बजीं तभी स्क्रीन पर उभरे वह पल जो बी.एड और डी.एल.एड. के सीनियर्स ने वि.वि. के विशाल प्रांगण में चहलकदमियां करते हुए और ज्ञानार्जन करते हुए बिताए थे। फिर बढ़ता गया कारवां और यादों का सिलसिला एक अंतहीन विचारों के साथ कार्यक्रम के पायदानों के साथ पग पग आगे बढ़ा। अंत में आभार प्रदर्शन आर.एसत्र निगम ने प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और वि.वि. के उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को कार्यक्रम का मोमेंटो प्रदान किया गया और गीत संगीत के माध्यम से सीनियर्स का जूनियर्स ने फेयरवेल किया। और उन्हें उज्जवल भविष्य की स्वर्णिम शुभकामनाएं दीं।

 

Hits: 1567
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18H28DAINIKBHASKAR.jpg

Hits: 1568
0

b2ap3_thumbnail_111_20180830-045607_1.JPGb2ap3_thumbnail_222_20180830-045607_1.JPGb2ap3_thumbnail_333_20180830-045608_1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विभिन्न विभागों में चल रहे इंडक्शन कार्यक्रम के तहत एमबीए सभी स्ट्रीम, बीबीए और काॅमर्स संकाय के नवप्रवेशी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि सफल होने का मंत्र आपके अंदर ही छिपा हुआ है। किसी भी आदत को बदलने में 21 दिन का समय लगता है, अगर आप दृढ़ प्रतिज्ञ होकर यह तय कर लें कि अच्छी सोच, अच्छी वाणी और अच्छा कॅरियर बनाना है तो अपने आपसे ही वादा करें कि ऐसा मैं करके ही रहूंगा। जब आप ठान लेते हैं तो संसार का कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है। आप खूब पढ़ें खूब बढ़ें और अपने सपनों को पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित हों तो आप जो चाहते हैं वह हो जायेगा। जीवन के मूल्यों को कभी नहीं त्यागें और सदाचार की शिक्षा ग्रहण करें। आलस्य त्यागें और अपने ध्येय की तरफ कदम बढ़ाएं। प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि वि.वि. में सुरक्षा, शिक्षा और अनुशासन का अद्भुत समिश्रण है। यहां अध्ययनरत विद्यार्थी हर क्षण निगरानी में रहते हैं और उनके विकास पर सतत् नजर रखी जाती है। आपके आत्मिक विकास के लिये वि.वि. में आध्यात्मिक केन्द्र है और शिक्षा प्रणाली पूर्णतः इण्डस्ट्री ओरिएंटेड है। ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने बताया कि एकेएस वि.वि. शिक्षा का एक ऐसा मंदिर है जहां से आप जैसे पढ़े लिखे नौजवान देश में ख्याति अर्जित करेंगे और वि.वि. की एकेडेमिक्स की खुशबू को सम्पूर्ण भारतवर्ष के साथ साथ सर्वत्र फैलाएंगे। इंजी. जी.सी. मिश्रा ने कहा कि वि.वि. के समस्त संकायों में शिक्षा प्रेक्टिकल टेनिंग पर आधारित है और विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जाती है। डायरेक्टर अमित सोनी ने कहा कि वि.वि. में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों, खेलकूद व अन्य जागरुकता भरे कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षित किया जाता है। मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने कहा कि विद्यार्थियों को विद्या अर्जित करने के लिये जागरुक रहना होगा और उन्हें समाज के प्रति भी सचेत रहना होगा। इस मौके पर विवेक श्रीवास्तव के साथ उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान एमबीए, बीबीए और काॅमर्स के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

Hits: 1520
0