Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18H15DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18H15NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18H15STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1801

b2ap3_thumbnail_e.jpgb2ap3_thumbnail_ee2.JPGb2ap3_thumbnail_eee.jpgb2ap3_thumbnail_eeeee.JPGb2ap3_thumbnail_eeeeeee.JPGb2ap3_thumbnail_engi1.JPGb2ap3_thumbnail_engi3.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. में सत्र 2018 के अध्ययन के लिए प्रवेश लेकर अध्ययन के लिए आने वाले बी.टेक. और एम.टेक. सीमेंट,माइनिंग,इलेक्ट्रिकल,सिविल इंजी इत्यादि के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए वि.वि.के सेन्ट्रल हाॅल सभागार में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बीटेक और एमटेक इंजी के नवप्रवेशी विद्यार्थी उपस्थित रहे और वि.वि. के बारे में जानकारियॅा प्रदान की गई उन्हे एकेएस वि.वि. के नियमों,अनुशासन,हेल्पडेस्क, उत्यादि के बारे में समस्त आधारभूत जानकारियाॅ प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एन त्रिपाठी और डाॅ. प्रधान ने देवार्चन और माॅ वीणपाणि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया। इंडक्सन कार्यक्रम में भाग लेने आए विद्यार्थियों को अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि इंजीनियरिंग की हर स्ट्रीम अपने आप में लाजबाब है अगर आप ध्यान से पढेंगे और वि.वि. के मापदंडो के अनुसार पढाई पर ध्यान दे ंतो आप जिन सपनो के साथ वि.वि. में आए है वो जरुर पूर्ण होगें।कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, इंजी.जी.सी.मिश्रा,इंजी.जी.के.प्रधान,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,शिवानीगर्ग,पंकज श्रीवास्तव,अनिल मित्तल,आमिर हसीब सिदद्ीकी के साथ नवप्रवेशी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Hits: 1670

b2ap3_thumbnail_mba1.JPGb2ap3_thumbnail_mba2.JPGb2ap3_thumbnail_mba3.JPGb2ap3_thumbnail_mba4.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. में अध्ययन करने आए एमबीए,बीबीए और कामर्स के विद्यार्थियों के लिए वि.वि. के लिए विवेकानंद सभागार में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एमबीए,बीबीए और कामर्स के नवप्रवेशी विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ देवार्चन और माॅ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। इंडक्सन कार्यक्रम में भाग लेने आए विद्यार्थियों को अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि कम्यूनिकेशन और कोर्स पर ध्यान दे टीचर्स से बात करे और अपनी समस्याओ और एकेडमिक्स पर बात करें तो आप बेहतर परिणाम पा सकते हैं। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, इंजी.जी.सी.मिश्रा, डायरेक्टर अमित सोनी, विवेक श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी और एमबीए,बीबीए और कामर्स विभाग के नवप्रवेशी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Hits: 1611

b2ap3_thumbnail_cs1_20180818-044706_1.JPGb2ap3_thumbnail_cs2_20180818-044711_1.jpgb2ap3_thumbnail_cs5.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. में अध्ययन करना हमारा सपना था जो अब यहाॅ प्रवेश लेने के साथ ही पूर्ण हो गया यह जबाब था सीएस विभाग में इंडक्सन कार्यक्रम में भाग लेने आए विद्यार्थियों का। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष अखिलेश बाउ के साथ सीएस विभाग के नवप्रवेशी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Hits: 1710

b2ap3_thumbnail_ind7.JPGb2ap3_thumbnail_ind3.JPGb2ap3_thumbnail_ind4_20180818-044220_1.JPGb2ap3_thumbnail_ind-1.JPGb2ap3_thumbnail_ind2_20180818-044210_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. मे 72 वाॅ स्वतंत्रता दिवस गरिमामय विधि से मनाया गया। वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी ने वि.वि. की प्राचीर से भारत के गौरव का प्रतीक तिरंगा फहराया। उन्हांने अपने उद्बोधन में सभी जिलेवासियों, वि.वि. के अधिकारियों, फैकल्टीज और प्यारे छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं दी। स्वतंत्रता दिवस  और भारत देश के गुलामी की बेडियों से छूटने और मुक्त हवा में स्वतंत्रता की प्राप्ति और बलिदानियों के बारे मे गरिमामय कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने उद्बोधन दिया। कार्यक्र को वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने भी संबाेिधत किया। खचाखच भरे सभगार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारत मेरा जान से प्यारा है गीत के साथ अन्य देशभक्ति से ओतप्रोत गीत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए।

Hits: 1823

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18H17STARSAMACHAR_20180824-101037_1.jpg

Hits: 1914

b2ap3_thumbnail_ele-5.jpgb2ap3_thumbnail_ele1.jpgb2ap3_thumbnail_ele2.jpgb2ap3_thumbnail_ele3.jpgb2ap3_thumbnail_ele4.jpg

सतना। एकेएस युनिवर्सिटी सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 17 और 18 अगस्त को आॅल इंडिया कांफ्रेंस का आयोजन एकेएस विण्विण् में किया जायेगा। एमपीसीएसटी द्वारा स्पांसर्ड इस सेमिनार के मुख्य वक्ता डाॅण् एसण्पीण् दासए प्रोफेसरए आईआईटी कानपुरए डाॅण् आरण्केण् नेमाए प्रोफेसरए मैनेट भोपालए इंजीनियर पीण्केण् उपाध्यायए जनरल मैनेजरए भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिण् भोपालए इंजीण् आरण्केण् सोनीए चीफ मैनेजरए पीजीसीएलए इंजीण् आरण्एनण् सोनीए एडिशनल एसईए एमपी इलेक्ट्रिसिटी बोर्डए इंजीण् मनीष सिंहए वाइस प्रेसीडेंटए प्रिज्म सीमेन्टए डाॅण् शैकत चक्रवर्तीए एपी आईआईटी कानपुर मुख्य वक्ता होंगे। आॅल इंडिया कांफ्रेंस की आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी इंजीण् रमा शुक्ला हैं। इंजीण् गौरी रिछारियाए दिवाकर दुबेए आशुतोष दुबेए अच्युत पाण्डेयए केण्केण् त्रिपाठीए अजय सिंहए रवि नागवंशीए अतुलदीप सोनीए आल इंडिया कांफ्रेंस के मुख्य कार्यक्रमों की देखरेख करेंगे। इंजीण् आरण्केण् श्रीवास्तव और इंजीण् डीण्सीण् शर्मा के मार्गदर्शन में कांफ्रेंस का आयोजन होगा। कार्यक्रम की समस्त जानकारी विण्विण् की वेबसाइट पर और अन्य जानकारी विभाग में कार्यालयीन समय में ली जा सकती हैं।

 

Hits: 1679

b2ap3_thumbnail_l87.jpgb2ap3_thumbnail_e-2-1.jpgb2ap3_thumbnail_e1-1.jpgb2ap3_thumbnail_e4-1.pngb2ap3_thumbnail_e7-1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में संयुक्त राष्ट्र सूचना केन्द्र भारत और भूटान तथा श्रीराम चंद्र मिशन एवं हार्डफुलनेस एजुकेशन द्वारा अखिल भारतीय निबंध लेखन कार्यक्रम 2018 का आयोजन किया जा रहा है निबंध का शीर्षक सिर्फ तर्क करने वाला दिमाग एक ऐसे चाकू की तरह है जिसमें सिर्फ धार है वह प्रयोग करने वाले का हाथ रक्तमय कर देता है- यह पंक्तियां रविन्द्रनाथ टैगोर की हैं । उपदक सस सवहपब पे सपाम दपमि सस इसंकमण् प्ज उंमे जीम दक इसममक जींज नेमे पजण् ;त्ंइपदकतंदंजी ज्ंहवतमद्ध 750 शब्दों की सीमा में हिन्दी अंगे्रजी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, तमिल एवं तेलगू भाषओं में यह मौलिक निबंध रचना होनी चाहिए। इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दी है।

 

Hits: 1860

b2ap3_thumbnail_rawe-16.jpg

सतना। ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे के छात्रों द्वारा कार्यक्रम समन्वयक श्री सात्विक बिसरिया के संरक्षण में ग्राम भाद में किसान संगोष्टी का आयोजन किया ।संगोष्टी में किसानों द्वारा खेती में आने वाली समस्याओं को उजागर किया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों की समस्याओ का निदान बताया गया । ऐ के एस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय अधिष्ठाता डॉ एस एस तोमर ने फसल उत्पादन , अखिलेश ने फसल सुरक्षा , खिरोमानी ने उद्यानकी व राजबीर सिंह ने नई किस्म और उन्नत तकनीक के विषय मे किसानों को व्याख्यान दिया। सात्विक बिसरिया ने उन्नत प्रौद्योगिकी की जानकारी दी। सात्विक ने कहा कि कृषि भारत का भविष्य भी है और वर्तमान भी कृषि भारतीय अर्थ व्यवस्था की नीव है ।इसी क्रम में उन्होने कहा कि अगर हमें कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाना है तो हमे उन्नत प्रोद्योगी का प्रयोग करना होगा। सरपंच महोदय ने विश्विद्यालय व कार्यक्रम समन्वयक सात्विक को धन्यवाद दिया और भविष्य में इस तरह की संगोष्ठियां करने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम के समापन में सात्विक ने सभी उपस्थित अन्नदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 50 अन्नदाताओं व रावे के छात्रो ने भी हिस्सा लिया जिसमे सत्यम, बलवंत ,देवकरण ,शत्रुघन ,लोकेश ,आकाश, योगेश ,संजय ,सुधांशु प्रमुख रहे।

 

Hits: 1811

b2ap3_thumbnail_l87_20180816-071149_1.jpgb2ap3_thumbnail_li-99_20180816-071150_1.jpgb2ap3_thumbnail_li---_20180816-071151_1.jpgb2ap3_thumbnail_li10_20180816-071152_1.jpg

सतना। विश्वविद्यालय की सेंण्ट्रल लायबे्ररी द्वारा पुस्तकालय विज्ञान के जनक पद्म श्री डाॅ. सयाली रामामृत रंगनाथन अयार का जन्मदिन पुस्तकालय दिवस के रूप मं मनाया गया। लायबे्ररी विभागाध्यक्ष दशरथ पाॅटीदार नें डाॅ0 रंगनाथन के कृतत्व एवं व्यक्तित्व के बारें में जानकारी दी। तथा पुस्तकालय को शैक्षणिक संस्थानों का हृदय कहा इस मौके पर एकेएस विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डाॅ0 आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ0 हर्षवधन श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो0 आर.एन.त्रिपाठी इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.पी. रिछारिया ने भी अपने विचार पुस्तकालय के महत्व पर व्यक्त किए इन्हीं के साथ डाॅ0 कमलेश चैरे, डाॅ0 एस.पी.गुप्ता., रविराम ने भी अपने विचार रखे। विश्वविद्यालय लायबे्ररी के समस्त सदस्य अनुराधा त्रिपाठी, सुमित श्रीवास्तव, विद्या प्रकाश पाण्डेय, शशिकांत यादव, नीलू त्रिपाठी, रामेश्वरी मिश्रा, सोनू सेन, आशीष सोनी, मनीष कुमार गौतम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लवि द्विवेदी ने भजन, हमने जी भरके,शालिनी गर्ग ने अच्युतम केशवम, प्रियंका ने इतनी शक्ति हमें देना दाता, रूबी द्विवेदी ने ईश्वर-अल्लाह, कल्पना सिंह ने श्याम बड़ो अलबेला, रोशनी त्रिपाठी ने तुम आना भोले शंकर, रोशनी त्रिपाठी और कविता चैधरी ने हरे राम, दीपिका ने भारत में तिरंगा लहराए, आकांक्षा गौतम, शालिनी उपाध्याय और नेहा तिवारी ने संसार है सारा मतलब का गीत गाकर हरियाली तीज कार्यक्रम को यादगार बनाया।    

 

Hits: 1796