एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो.बनिक बने दो वर्षो के लिए एआईयू की गवर्निग काउंसिल के सदस्य
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1483
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक को एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के गवर्निग काउंसिल का सदस्य नामित किया गया है प्रो. पारितोष के. बनिक 2 वर्षो तक गवर्निग काउंसिल के सदस्य पद को सुशेाभित करेगें। उनका नामिनेशन सेन्ट्रल जोन से किया गया है। वरिष्ठता ओर पदानुक्रम के आधार पर उनका नाॅमिनेशन हुआ है। प्रो.फुरकाॅम कमर, महासचिव एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के पत्र द्वारा उन्हे अगली गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग मे बतौर काउंसिल सदस्य 15 फरवरी 2019 की मीटिंग जो भुवनेश्वर, उडीसा में आयोजित होनेवाली मीटिंग की जानकारी देते हुए उन्हे भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए रचनात्मक और सृजनशील कार्य के साथ गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के लिए उनके मौलिक अहम सुझाव भी पे्रषित करने की अपील की गई है। वि.वि. के चांसलर बी.पी.सोनी, प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी और डाॅ. हर्षवर्धन ,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने उन्हे गरिमामय और एकेडमिक एसेसिएशन, एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के गवर्निग काउंसिल का सदस्य नामित होने पर बधाई देते हुए कहा कि प्रो.बनिक का गवर्निग काउंसिल का सदस्य बनने से शिक्षा पर उनके विराट अनुभव के साथ देश -विदेश में उनके किए गए कार्यो ओर महत्वपूर्ण विचारों का लाभ समस्त शिक्षा जगत को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. पहले ही यूनिवर्सिटी एसोसिएशन का सदस्य है और वि.वि. के विद्यार्थी लगातार राष्ट्रीय स्तर की सांस्कृतिक और खेलों की स्पर्धाओं में सहभागिता दर्ज करा रहे है।
एकेएस वि.वि. की महिला शिक्षकांे का निःशुल्क डाइविंग लायसेंस शिविर आज
इस बात की जानकारी देते हुए वि.वि.प्रबंधन ने बताया कि 7फरवरी 2019को एकेएस वि.वि. की समस्त महिला शिक्षकों,महिला कर्मचारियों और छात्राओं का निःशुल्क ड्राइविंग लायसेंस शिविर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के मार्गदर्शन में शिविर आयोजित करके बनाया जाएगा। एकेएस वि.वि. के विवेकानंद सभागार में 11.30 से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी को अपनी 10वीं की अंकसूची, आधारकार्ड, पैन कार्ड, आई डी.कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।