Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19F13DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19F13KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19F13MARUTIEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19F13NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19F13NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19F13RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19F13STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1513
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20190607_115315.jpg

सतना। इंटरनेशनल कान्फे्रन्स नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोसायटी आफ फार्मस्युटिकल एज्युकेशन एण्ड रिसर्च के आयोजकत्व और डिपार्टमेंट आफ फार्मेसी, स्कूल आफ साइंस, काठमांडू यूनिवर्सिटी, नेपाल के कोलैबोरेशन और सीवी रमन आडिटारियम, धूलिखेल, काठमांडू में आयोजित हुआ। एकेएस विश्वविद्यालय सतना मे संचालित बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी के प्राचार्य डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता भी इस इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स मे बतौर डेलीगेट और आमंत्रित अतिथि शामिल हुए। इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स में डाॅ. गुप्ता ने एक टेक्निकल सेशन में बतौर चेयरपर्सन भी कार्य किया। नेपाल में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का विषय ‘‘इम्प्रूविंग हेल्थकेयर थ्रू इनोवेशंस रहा। जिसमें नेपाल के उपप्रधानमंत्री उपेन्द्र यादव, मुख्य आतिथि रहे। फार्मेसी प्राचार्य को प्रिसिपल आॅफ द ईयर एवार्ड- 2019 से सम्मानित किया गया। उन्हे प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि वि.वि. का फार्मेसी विभाग रिसर्च और नए वैज्ञानिक कार्यो के लिए निरंतर प्रयासरत है। इंटरनेशनल कान्फे्रन्स में बाॅग्लादेश, रिपब्लिक आफ कोरिया, फिनलैण्ड, नेपाॅल और भारत के प्रतिनिधि शामिल हुए।डाॅ.गुप्ता की इस उपलब्धि पर एकेएस वि.वि. सतना के कुलाधिपति बी.पी.सोनी, प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज के साथ फार्मेसी विभाग के दक्ष, कुशल और योग्य शिक्षकों ने उन्हं शुभकामनाऐं प्रदान की है।

 

 

 

Hits: 1318
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19F12DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19F12DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19F12JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19F12KEERTIKRANTI-2.jpgb2ap3_thumbnail_19F12KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19F12NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19F12NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19F12NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19F12PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19F12RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1389
0

b2ap3_thumbnail_image-of-l-2.JPGb2ap3_thumbnail_image-of-labour.jpgb2ap3_thumbnail_image-of-l11.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना मे बालश्रम के विरुद्व विश्व दिवस के मौके पर एक बृहद संगोष्ठी का आयोजन किया गया विमर्श में भाग लेते हुए एस.एस.पटेरिया, श्रम अधिकारी सतना ने कहा कि बाल श्रम नियमों का कडाई से पालन करने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे बाल श्रम पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। उन्होने बाल श्रम पर प्रभावी नियमों की जानकारी भी प्रदान की। मि. हेमंत कुमार डेनियल, श्रम निरीक्षक ने विभाग की भूमिका पर जानकारी दी। श्रम निरीक्षक वेदमणि दाहिया ने समाज की सापेक्ष भूमिका पर प्रकाश डाला। एकऐस वि.वि. सतना के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, ने इस मौके पर मंच से कहा कि बालश्रमिकों के पालन-पोषण,उथ्थान और पुनर्वास हेतु उनकी परिस्थितियों को समझकर समुचित कदम उठाया जाना जरुरी है। कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रभावी भूमिका डाॅ.दीपक मिश्रा ने निबाही। 

Hits: 1372
0

b2ap3_thumbnail_stu_20190614-055643_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190612-WA0002.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान एकेएस विश्वविद्यालय सतना के दो छात्रों विश्वामित्र पटेल और सचिन शुक्ला का चयन अग्रणी कोर कंपनी, आई.बी.ग्रुप में हुआ है।अग्रणी कृषि कोर कंपनी, आई.बी.ग्रुप दुग्ध क्षेत्र की नामीगिरामी कंपनी है। जिसमें एकेएस वि.वि. के छात्रों का चयन टेलीफोनिक इंटरव्यू के माध्यम से हुआ है। टेलीफानिक इंटरव्यू के माध्यम से उनकी पर्सनैलिटी और ज्ञान की परख की गई। इनका मिल्क प्रोक्यूरमेंट पद पर चयन एक लाख अस्सी हजार पर एनम हुआ। स्टूडेन्टस को गोंदिया, महाराष्ट्र लेाकेशन के लिए चयनित किया गया है। दोनो छात्र एग्रीकल्चर संकाय में अध्ययनरत है। एकऐस वि.वि. सतना के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, टेªनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के डायरेक्टर एम. के.पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह एवं सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 1370
0

b2ap3_thumbnail_1_20190614-054825_1.jpgb2ap3_thumbnail_2_20190614-054826_1.jpgb2ap3_thumbnail_3_20190614-054827_1.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान एकेएस विश्वविद्यालय सतना के 10 छात्रों का चयन अग्रणी कृषि कंपनी, डीसीएम श्रीराम  लिमिटेड में किया गया है। डीसीएम श्रीराम, फर्टिलाइजर और केमिकल के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी में एकेएस वि.वि. के छात्र बहावे गुप्ता,शिवम चैधरी,राहुल सिंह,ओम सिंह,राजेश पाटीदार,शक्ति पटेल,संतोष पटेल,पंकज सिंह,रितेष उमरे,तरुण का चयन कम्पनी द्वारा फील्ड आफीसर पद पर किया गया। इनका चयन टेलीफानिक इंटरव्यू के माध्यम से एक लाख अस्सी हजार पर एनम पर हुआ। इन्हे भोपाल, नरसिंहपुर, बरेली, सेमरिया, जवा इत्यादि लेाकेशन के लिए चयनित किया गया है। एकऐस वि.वि. सतना के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, टेªनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के डायरेक्टर एम. के.पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह एवं सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें चयन के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ देने की सलाह दी है। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय एकेएस वि.वि. के गुरुजनों की शिक्षा, अपने पालकों के विश्वास और ईष्ट मित्रों को दिया है।

Hits: 1538
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_1_20190614-054825_1_20190624-053812_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_2_20190614-054826_1_20190624-053812_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_3_20190614-054827_1_20190624-053813_1.jpg

DCM Sri Ram Limited, a leading agriculture company, selected 10 students through a telephonic interview, held in AKS University on Wednesday. Names of selected students are: Bahave Gupta, Shivam Chaudhari, Rahul Singh, Om Singh, Rajesh Patidar, Shakti Patel, Santosh Patel, Pankaj Singh, Ritesh Umre and Tarun.

 Selected students will occupy the position of “Field Officer” in a salary package of 1.80 lakh/annum. They will be posted in various locations of the company like Bhopal, Narsinghpur, Barelie, Semariya and Java etc. Management (AKSU) has congratulated the students, and advised them to give their best to the company, where they have been employed in. 

Hits: 1547
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190610-WA0014.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190610-WA0015.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190610-WA0016.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190610-WA0017.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190610-WA0018.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190610-WA0019.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190610-WA0020-1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190610-WA0020.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190610-WA0022.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190610-WA0023.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190610-WA0043.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190610-WA0044.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190610-WA0045.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190610-WA0046.jpg

सतना। एकेएस युनिवर्सिटी, सतना द्वारा आयोजित इंडस्ट्री एकेडमिया टेक्निकल मीट बेहद सफल रही है जिसमें  माइनिंग और सीमेंन्ट क्षेत्र के दिग्गजों के साथ रिलायंस कोल माइन में कार्य कर रहे एकेएस वि.वि. के एल्युमिनी छात्र उल्लास के साथ शामिल हुए। एकेएस वि.वि. के पासआउट माइनिंग इंजीनियरिंग छात्रों की टेक्निकल मीट 8 जून को सायल,घोघरी कोल माइंस इन,छिंदवाडा, एरिया में आयोजित हुई। एकेएस युनिवर्सिटी सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, भारत सरकार से नेशनल जियोसाइंस अवार्ड पारितोषिक से सम्मानित हैं उन्होंने इंडस्ट्री एकेडमिया टेक्निकल मीट में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि एकेएस वि.वि. में सभी संकायों मे एकेडमिक का सबसे प्रबल पक्ष प्रैक्टिकल है जिसमें विद्यार्थियों केा उन्नत पै्रक्टिकल्स परफार्म करवाए जाते है जिससे छात्र इंडस्ट्री ओरिएन्टेड बनते हैं। डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि इससे पूर्व भी इंडस्ट्री एकेडमिया टेक्निकल मीट के अनुभव बेहद सुखद रहे है। एकेएस युनिवर्सिटी के माइनिंग विभाग के सीनियर फैकल्टी श्री जे.एन. सिंह भी मीट में शामिल हुए और इंडस्ट्री में कार्यरत पूर्व विद्यार्थियों से बातचीत की उन्होंने कहा कि आयोजन से हमें एकेडमिक में और सुधार की सलाह मिलती है जिसे आगे और उन्नत किया जाता है क्योंकि वि.वि. के कोर्सेस पूर्णतः रोजगारोन्मुखी और इंडस्ट्री ओरिएन्टेड हैं। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. से पासआउट कई माइनिंग स्टूडेंटस डब्ल्यूसीएल में जूनियर ओवरमैन के पद पर और इसी क्षेत्र में संचालित रिलायंस कोल माइन में अपनी प्रतिभा के आधार पर उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। एकेएस वि.वि. के माइनिंग विभाग में 25 सीनियर फैकल्टी कार्यरत हैं। हर सेमेस्टर के बाद 500 विद्यार्थियों को भारतवषर््ा की प्रमुख खानों में वोकेशनल ट्रेनिंग के लिये भेजा जाता है। इससे पूर्व माइनिंग विभाग के विद्यार्थी चाइना में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में एवं मलेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में सहभागिता दर्ज करा चुके हैं। इसी कडी में बताना जरुरी है कि जुलाई में तीन विद्यार्थी थाईलैण्ड की विश्व प्रसिद्ध लिग्नाइट खान में श्री एस. दासगुप्ताजी के साथ जा रहे हैं। इंडस्ट्री एकेडमिया टेक्निकल मीट में मि.वी.एस.चैधरी,असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेन्ट,रिलायंस सीमेंन्ट एण्ड माइंस ने अपना सुझाव दिया मृत्युजय कुमार, सीनियर मैनेजर,रिलायंस, आर.के.चैधरी, सर्वेयर भी शामिल हुए और वि.वि. के एकेडमिक्स और छात्र मेधा की तारीफ करते हुए कहा कि स्टूडेन्ट बेहद प्रोफेशनल और कार्य के प्रति संजीदा भी हैं।

Hits: 1391
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19F11DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19F11HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19F11JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19F11NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19F11NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19F11NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19F11PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19F11RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19F11STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1491
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19F10DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19F10HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19F10KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19F10NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19F10NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19F10NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19F10RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19F10STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1453
0