इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स मे एकेएसयू के फार्मेसी प्राचार्य हुए सम्मानित नेपाल के उपप्रधानमंत्री उपेन्द्र यादव के हाथें हुए पुरस्कृत
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1319
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। इंटरनेशनल कान्फे्रन्स नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोसायटी आफ फार्मस्युटिकल एज्युकेशन एण्ड रिसर्च के आयोजकत्व और डिपार्टमेंट आफ फार्मेसी, स्कूल आफ साइंस, काठमांडू यूनिवर्सिटी, नेपाल के कोलैबोरेशन और सीवी रमन आडिटारियम, धूलिखेल, काठमांडू में आयोजित हुआ। एकेएस विश्वविद्यालय सतना मे संचालित बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी के प्राचार्य डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता भी इस इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स मे बतौर डेलीगेट और आमंत्रित अतिथि शामिल हुए। इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स में डाॅ. गुप्ता ने एक टेक्निकल सेशन में बतौर चेयरपर्सन भी कार्य किया। नेपाल में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का विषय ‘‘इम्प्रूविंग हेल्थकेयर थ्रू इनोवेशंस रहा। जिसमें नेपाल के उपप्रधानमंत्री उपेन्द्र यादव, मुख्य आतिथि रहे। फार्मेसी प्राचार्य को प्रिसिपल आॅफ द ईयर एवार्ड- 2019 से सम्मानित किया गया। उन्हे प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि वि.वि. का फार्मेसी विभाग रिसर्च और नए वैज्ञानिक कार्यो के लिए निरंतर प्रयासरत है। इंटरनेशनल कान्फे्रन्स में बाॅग्लादेश, रिपब्लिक आफ कोरिया, फिनलैण्ड, नेपाॅल और भारत के प्रतिनिधि शामिल हुए।डाॅ.गुप्ता की इस उपलब्धि पर एकेएस वि.वि. सतना के कुलाधिपति बी.पी.सोनी, प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज के साथ फार्मेसी विभाग के दक्ष, कुशल और योग्य शिक्षकों ने उन्हं शुभकामनाऐं प्रदान की है।