एकेएस वि.वि.ने आयोजित किया इंडस्ट्री एकेडमिया टेक्निकल मीट-रिलायंस कोल माइन में कार्य कर रहे है वि.वि. के छात्र
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1392
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस युनिवर्सिटी, सतना द्वारा आयोजित इंडस्ट्री एकेडमिया टेक्निकल मीट बेहद सफल रही है जिसमें माइनिंग और सीमेंन्ट क्षेत्र के दिग्गजों के साथ रिलायंस कोल माइन में कार्य कर रहे एकेएस वि.वि. के एल्युमिनी छात्र उल्लास के साथ शामिल हुए। एकेएस वि.वि. के पासआउट माइनिंग इंजीनियरिंग छात्रों की टेक्निकल मीट 8 जून को सायल,घोघरी कोल माइंस इन,छिंदवाडा, एरिया में आयोजित हुई। एकेएस युनिवर्सिटी सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, भारत सरकार से नेशनल जियोसाइंस अवार्ड पारितोषिक से सम्मानित हैं उन्होंने इंडस्ट्री एकेडमिया टेक्निकल मीट में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि एकेएस वि.वि. में सभी संकायों मे एकेडमिक का सबसे प्रबल पक्ष प्रैक्टिकल है जिसमें विद्यार्थियों केा उन्नत पै्रक्टिकल्स परफार्म करवाए जाते है जिससे छात्र इंडस्ट्री ओरिएन्टेड बनते हैं। डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि इससे पूर्व भी इंडस्ट्री एकेडमिया टेक्निकल मीट के अनुभव बेहद सुखद रहे है। एकेएस युनिवर्सिटी के माइनिंग विभाग के सीनियर फैकल्टी श्री जे.एन. सिंह भी मीट में शामिल हुए और इंडस्ट्री में कार्यरत पूर्व विद्यार्थियों से बातचीत की उन्होंने कहा कि आयोजन से हमें एकेडमिक में और सुधार की सलाह मिलती है जिसे आगे और उन्नत किया जाता है क्योंकि वि.वि. के कोर्सेस पूर्णतः रोजगारोन्मुखी और इंडस्ट्री ओरिएन्टेड हैं। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. से पासआउट कई माइनिंग स्टूडेंटस डब्ल्यूसीएल में जूनियर ओवरमैन के पद पर और इसी क्षेत्र में संचालित रिलायंस कोल माइन में अपनी प्रतिभा के आधार पर उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। एकेएस वि.वि. के माइनिंग विभाग में 25 सीनियर फैकल्टी कार्यरत हैं। हर सेमेस्टर के बाद 500 विद्यार्थियों को भारतवषर््ा की प्रमुख खानों में वोकेशनल ट्रेनिंग के लिये भेजा जाता है। इससे पूर्व माइनिंग विभाग के विद्यार्थी चाइना में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में एवं मलेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में सहभागिता दर्ज करा चुके हैं। इसी कडी में बताना जरुरी है कि जुलाई में तीन विद्यार्थी थाईलैण्ड की विश्व प्रसिद्ध लिग्नाइट खान में श्री एस. दासगुप्ताजी के साथ जा रहे हैं। इंडस्ट्री एकेडमिया टेक्निकल मीट में मि.वी.एस.चैधरी,असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेन्ट,रिलायंस सीमेंन्ट एण्ड माइंस ने अपना सुझाव दिया मृत्युजय कुमार, सीनियर मैनेजर,रिलायंस, आर.के.चैधरी, सर्वेयर भी शामिल हुए और वि.वि. के एकेडमिक्स और छात्र मेधा की तारीफ करते हुए कहा कि स्टूडेन्ट बेहद प्रोफेशनल और कार्य के प्रति संजीदा भी हैं।