एकेएस वि.वि. के दस छात्र हुए डीसीएम श्रीराम लिमिटेड में चयनित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1486
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान एकेएस विश्वविद्यालय सतना के 10 छात्रों का चयन अग्रणी कृषि कंपनी, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड में किया गया है। डीसीएम श्रीराम, फर्टिलाइजर और केमिकल के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी में एकेएस वि.वि. के छात्र बहावे गुप्ता,शिवम चैधरी,राहुल सिंह,ओम सिंह,राजेश पाटीदार,शक्ति पटेल,संतोष पटेल,पंकज सिंह,रितेष उमरे,तरुण का चयन कम्पनी द्वारा फील्ड आफीसर पद पर किया गया। इनका चयन टेलीफानिक इंटरव्यू के माध्यम से एक लाख अस्सी हजार पर एनम पर हुआ। इन्हे भोपाल, नरसिंहपुर, बरेली, सेमरिया, जवा इत्यादि लेाकेशन के लिए चयनित किया गया है। एकऐस वि.वि. सतना के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, टेªनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के डायरेक्टर एम. के.पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह एवं सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें चयन के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ देने की सलाह दी है। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय एकेएस वि.वि. के गुरुजनों की शिक्षा, अपने पालकों के विश्वास और ईष्ट मित्रों को दिया है।