Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_campus-1_20190604-062944_1.JPGb2ap3_thumbnail_campus2_20190604-062947_1.JPG  

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में केजेएस सीमेंट द्वारा विद्यार्थियों के चयन हेतु कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें बी.टेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजीर्, डप्लोमा सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रक्रिया की गई। केजेएस सीमेंट कंपनी के लिये किये गये कैम्पस ड्राइव में कम्पनी के प्रतिनिधियों ने 3 चरणों की प्रक्रिया के दौरान बी.टेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजीर्, डप्लोमा सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के होनहार विद्यार्थियों को चयन और कार्यप्रणाली से अवगत कराया। सबसे पहले केजेएस कम्पनी की कार्यप्रणाली और प्रोफाइल विद्यार्थियों के समक्ष पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से रखी गई जिसमें विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू हो चुके है। इनका चयन बतौर ट्रेनी क्वालिटी कन्ट्रोलर मैहर रीजन के लिये किया जाएगा। इस बात की जानकारी एकऐस वि.वि. सतना के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के.पाण्डेय ने दी है।

Hits: 1423
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_campus-1_20190604-062944_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_campus2_20190604-062947_1.jpg

“K J S Cement Industries organized a campus drive in AKS University on Saturday, through which the students of cement technology (both B.Tech and Diploma) were brought under scanner, and were selected at the end of all three phases of the drive”, informed Director, Training and Placement (AKSU).

 The Drive started with PPT presentation given by the HR Managers of the company, which included the information related to the company as well as the work profile of the employees. Drive had the three steps written test, group discussion and personal interviews. Selected students will serve the company in capacity of “Trainee Quality Controller”. Successful students have been congratulated by the management (AKSU) and have been  wished “all the success” for their future endeavors.

Hits: 3645
0

b2ap3_thumbnail_campus-1_20190610-052559_1.JPGb2ap3_thumbnail_campus-2_20190610-052601_1.JPG

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में केजेएस सीमेंट द्वारा विद्यार्थियों के चयन हेतु कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें बी.टेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजीर्, डप्लोमा सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रक्रिया की गई। केजेएस सीमेंट कंपनी के लिये किये गये कैम्पस ड्राइव में कम्पनी के प्रतिनिधियों ने 3 चरणों की प्रक्रिया के दौरान बी.टेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजीर्, डप्लोमा सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के होनहार विद्यार्थियों को चयन और कार्यप्रणाली से अवगत कराया। सबसे पहले केजेएस कम्पनी की कार्यप्रणाली और प्रोफाइल विद्यार्थियों के समक्ष पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से रखी गई जिसमें विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू हो चुके है। इनका चयन बतौर ट्रेनी क्वालिटी कन्ट्रोलर मैहर रीजन के लिये किया जाएगा। इस बात की जानकारी एकऐस वि.वि. सतना के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के.पाण्डेय ने दी है।

Hits: 1317
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19E31DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19E31DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19E31DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19E31KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19E31NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19E31NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19E31STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1428
0

b2ap3_thumbnail_tam2.JPG

सतना। विंध्य क्षेत्र के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर एक विशेष और वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी जी ने अभियान के तहत कार्यक्रम में सभी कों संबोधित किया। अतिथियों ने तम्बाकू के सेवन से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक दुष्परिणामों के प्रति सभी को जागरुक किया और तम्बाकू के सेवन से होने वाले नुकसान पर चर्चा में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विंध्य क्षेत्र के लोगों में मुख कैंसर के सर्वाधिक मरीजोें के आने की बात सामने आई। सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान न करने और धूम्रपान से होने वाले नुकसान का भी विवरण दिया गया। बताया गया कि धारा 4 के अंतर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों शासकीय कार्यालय, मनोरंजन केन्द्र, अस्पताल, स्टेडियम, होटल, शाॅपिंग माल, काॅफी हाउस, निजी कार्यालय, न्यायालय परिसर, रेल्वे स्टेशन, सिनेमा हाल, एयरपोर्ट, बस स्टाप सभी जगहों पर धूम्रपान वर्जित है। तम्बाकू एवं बीड़ी सिगरेट का सेवन न करने की शपथ भी दिलाई गई। वृहद हस्ताक्षर अभियान के दौरान वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. एस.सी. राय, जी.पी. रिछारिया, महेन्द्र तिवारी, मंजू चटर्जी, कमलाकर सिंह एवं छात्र छात्राएं इस मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम समाजकार्य विभाग द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

 

Hits: 1405
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_tam2.jpg

To mark the occasion of “No-Tobacco Day”, the Department of Social Work (AKSU) organized a symposium on Friday, where, BP Soni, the Chancellor (AKSU), initiated a “Signature Campaign” to create awareness among the people of society.  The guests, attending the function, apprised the audience about the ill-effects of tobacco, and urged them to work in creating awareness among the masses for not using this deadly product.

 “Increasing number of mouth cancer cases have been detected in Vindhya region, which is also a matter of concern for us” cautioned Chancellor, adding that the smoking in public places causes the negative impact on the health of non-smokers as well.

 It was further informed that the section-4 of IPC prohibits the people for smoking in public places like government buildings, theatres, hospitals, stadium, hotels, shopping malls, coffee house, court premise and bus stops.

During the programme, Chancellor, BP Soni; Pro Chancellor, Anant Soni; Vice Chancellor, PK Banik; Pro VC, RS Tripathi; Pro VC, Harshvardhan; Professor,RN Tripathi; Dr SC Rai, GP Richhriya, Mahendra Tiwari,Manju Chaterjee, Kamlakar Singh and the students in a large number, were present. At the end, all the students assembled in auditorium where they were administered the oath to say “No” to Tobacco, and the products made of it.

Hits: 1639
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19E30DAINIBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19E30NAVSWADESH_20190604-064716_1.jpgb2ap3_thumbnail_19E30PATRIKA_20190604-064718_1.jpgb2ap3_thumbnail_19E30STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1483
0

b2ap3_thumbnail_campus-3_20190531-051832_1.JPGb2ap3_thumbnail_campus_20190531-051833_1.JPGb2ap3_thumbnail_campus1_20190531-051834_1.JPG

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में इंडर राॅक टूल्स,नाकोडा मशीनरी इंडिया लिमि.द्वारा विद्यार्थियों का चयन किया गया। जिसमें 2019 बैच बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रकिक्रया की गई। इंडर राॅक टूल्स कंपनी के सर्विस इंजीनियर पोस्ट के लिये किये गये कैम्पस ड्राइव में कम्पनी के प्रतिनिधियों ने 3 चरणों की प्रक्रिया के दौरान वि.वि. के 9 होनहार विद्यार्थियों का चयन किया। सबसे पहले कम्पनी की प्रोफाइल विद्यार्थियों के समक्ष पीपीटी के माध्यम से रखी गई जिसमें 9 विद्यार्थियों का चयन, रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के बाद किया गया। सर्विस इंजीनियर पद पर वि.वि. के जिन विद्यार्थियों पर मुहर लगी उनमे डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के मो. अजुद्दीन, विनय शर्मा, विजय आस्थी, मनीष सोनी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सचिन गर्ग, लवकुश अजय राजपूत, मो. आसिम और प्रखर शामिल रहे। इनका चयन बतौर ट्रेनी 2 लाख पर एनम पर पूना रीजन के लिये किया गया। एकऐस वि.वि. सतना के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी एवं सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें चयन के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ देने की सलाह दी है।विद्यार्थियों में चयन के बाद हर्ष का माहौल है।

Hits: 2089
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_campus_20190531-051833_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_campus1_20190531-051834_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_campus-3_20190531-051832_1.jpg

AKS University, a noted educational institution of Vindhya region, organized a campus drive of Indus Rock Tools, in which students from mechanical and electrical engineering (2019 Batch) were selected to occupy the position of Service Engineer, in this company.

 “It was a three layer process, which was successfully cleared by the nine promising students of University. The Drive started with the PPT presentation of the company, followed by group discussion, written test and personal interview”, informed Director (T&P).

 Students named Md Ajuddeen, Vinay Sharma, Vijay Awasthi, Maneesh Soni, Sachin Garg, Lavkush, Ajay Rajput, Md Aasim and Prakhar. They have been selected on a salary package of Rs 2 Lakhs/annum. Er. Anant Soni, the Pro-Chancellor (AKSU), has congratulated the students with an advice to give their 100% to the company where they have been employed in.

Hits: 2121
0

b2ap3_thumbnail_SANJAY-YADAV.jpg

सतना। जो चाहते हो देखना मेरी उडान को, जरा और उॅचा करो आसमान को, ऐसा मुकाम प्राप्त किया है वि.वि. के छात्र संजय नेे। संजय एकेएस वि.वि. सतना के मैकेनिकल इंजी. 2018 बैच के छात्र है इन्होंने जाॅब में सफलता प्राप्त करते हुए कहा कि मेरा चयन मलेशिया की ख्यातिलब्ध कंपनी जाॅनसन एण्ड जाॅनसन में बतौर इंजीनियर 10 लाख सालाना के सैलरी पैकेज पर हुआ है। मेरी सफलता का श्रेय मेरे परिजनो, गुरुजनों और इष्ट मित्रों से मिले संबल और आशीर्वाद का है। संजय ने बताया कि एकेएस वि.वि. केे कैम्पस में हमेशा ऐसा माहौल रहता है जिसमेें फैकल्टीज विद्यार्थियों को सदैव प्रोत्साहित करते हैं और अध्ययन की उच्चतम व्यवस्था हमे कोई भी मुकाम पाने के लिए प्रेरित करती है। वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक और वि.वि. के वरिष्ठजनों ने विद्यार्थी संजय को उसकी उपलब्धि पर शुभकामनाऐं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और शुभाशीष प्रदान किया।

Hits: 1416
0