सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में केजेएस सीमेंट द्वारा विद्यार्थियों के चयन हेतु कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें बी.टेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजीर्, डप्लोमा सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रक्रिया की गई। केजेएस सीमेंट कंपनी के लिये किये गये कैम्पस ड्राइव में कम्पनी के प्रतिनिधियों ने 3 चरणों की प्रक्रिया के दौरान बी.टेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजीर्, डप्लोमा सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के होनहार विद्यार्थियों को चयन और कार्यप्रणाली से अवगत कराया। सबसे पहले केजेएस कम्पनी की कार्यप्रणाली और प्रोफाइल विद्यार्थियों के समक्ष पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से रखी गई जिसमें विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू हो चुके है। इनका चयन बतौर ट्रेनी क्वालिटी कन्ट्रोलर मैहर रीजन के लिये किया जाएगा। इस बात की जानकारी एकऐस वि.वि. सतना के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के.पाण्डेय ने दी है।