Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_aks-1_20190802-065308_1.jpg

Food Tech students of AKS University participated in a Quiz competition organized by Confederation of Indian Industry, on Wednesday. In competition, students, who had come from 200 different colleges of the country, participated to check their knowledge related to the “Procedures adopted for the preservation of food”.

Detailing in this regard, Rajesh Kumar Mishra, HoD, Food Technology told that the students from B.Tech Food (AKSU) named Girish Kumar Kariya and Vishal Thakur, under the guidance of Virendra Kumar Pandey, performed excellently and surprised everyone by clinching the Title of Asia Food Safety Prefect.

Confederation of India, acknowledging the performance of the participants, declared that the top 100 performers would be given scholarship during the running educational session of 2018-19. Both the students have been congratulated by staff members, and have been wished “All the best” for their future endeavors.

Hits: 1486
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19G28DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19G28JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19G28DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19G28KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19G28NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19G28NAVBHARAT1.jpgb2ap3_thumbnail_19G28NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19G28PATRIKA.jpg

Hits: 1507
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_kargil1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_kargil-1_20190813-081724_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_kargil-2.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_kargil-3_20190802-043459_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_kargil-5_20190813-081727_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_kargil6.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_kargil9_20190802-043457_1.jpg

20th anniversary of Kargil Vijay Diwas was celebrated at the huge auditorium of AKS University to pay homage to the brave souls, who laid down their lives for India’s victory during the Kargil war in the year 1999. The function was organized in joint supervision of Poorv Sainik Seva Parishad, Satna, Veterans India, and Satna unit of Ehsas foundation. Brigadier SP Singh, who was present as the Chief Guest, addressed the gathering with his emotional speech. He, in his speech quoted: “Each and every soldier deployed at the battlefield, has the supreme patriotic emotions and believes that his existence depends upon the existence of the nation. Security of the nation is his first and foremost priority, and is always ready to safeguard the territorial integrity of the nation.”

Presiding over the function Chancellor-BP Soni said: “The atmosphere is emotional today as we have been reminded about the details of the Operation Vijay.” The atmosphere got electrified with the slogans of “Bharat Mata Ki Jai” when the wives of the martyrs named Rajdulari Singh w/o Late Babulal Singh, Geeta Singh w/o Late Samar Bahadur Singh, Sudha Singh w/o Late Kanhaiyalal Singh and Santosh Kumari w/o Late Kailash Kushwaha, were felicitated for the supreme sacrifices of their respective husbands.

Commemorating the sacrifices of the brave soldiers, culture events were also organized at the auditorium, and the certificates were distributed to the participants.  Programme culminated with the recital of the National Anthem and the slogans of “Jai Hind and “Jai Bharat”.

 

Hits: 1406
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_IMG-20190702-WA0004_20190802-061929_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_IMG-20190702-WA0005_20190802-061929_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_IMG-20190725-WA0001_20190802-061931_1.jpg

Students of AKS University, along with the students of Lagargawan Primary school, took out a rally to create awareness of education among the people. AKS Students took this opportunity to explain the advantage of education, and its role in shaping up the future. Satwik Bisariya, the RAWE co-ordinator said: “It is our responsibility to ensure that the students attend the school.” While marching on rally, students kept on chanting the slogans in favour of education, till they reached the school.Students, during the rally, were supported and encouraged by the Principal-Sushma Singh; Sarpanch-Raja Kushwaha, Jai Kumar Mishra, Utkarsh Singh Sengar, Utkarsh Upadhyay, Sarvajeet Dwivedi, Shivam Kumar Shukla, Ajay Jaiswal, Sahil Golhani, Yashwant Golhani, Nandoo Singh, Rajendra Sahu, Amit Kushwaha, Atul Rodge, Rakesh Patel, Aakash Gupta, Ramakrishna Patil, Rajiv Mongre, Sagar Prasad Rohini and Veer Singh.

 

Hits: 1446
0

b2ap3_thumbnail_kargil6.JPGb2ap3_thumbnail_kargil1.JPGb2ap3_thumbnail_kargil-5.jpgb2ap3_thumbnail_kargil-2.JPGb2ap3_thumbnail_kargil-1.jpgb2ap3_thumbnail_kargil9_20190802-043457_1.JPGb2ap3_thumbnail_kargil-3_20190802-043459_1.JPG

सैनिक की समस्त तैयारी देभक्ति की भावना से ओतप्रोत होती है-ब्रिगेडियर एस.पी. सिंह

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सेंट्रल हाल में 20वां कारगिल विजय दिवस गरिमामय तरीके से मनाया गया। शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशां होगा की अनुगूंज और भारतीय सेना के अद्भुत पराक्रम के प्रतीक कारगिल युद्ध पर वृहद कार्यक्रम के दौरान विशिष्टजन उपस्थित रहे। 20वें कारगिल विजय दिवस का आयोजन पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला इकाई सतना, वेटरन्स इंडिया और एहसास फाउण्डेषन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एस.पी. सिंह सतना निवासी, सेना मुख्यालय, नई दिल्ली ने कहा कि सेना का हर जवान देषभक्ति की भावना से ओतप्रोत होता है। अपनी कमी देखने और खुद में डूबा व्यक्ति विकास करता है। राष्ट्ररक्षा उसका सूत्र वाक्य है उसका निर्माण होता है और वह कहता है देष है तो हम हैं। वह अपनी समस्त तैयारी देष की सुरक्षा के लिये करता है। गुरू और पालकों को खुद सक्षम होना जरूरी है तभी भविष्य सक्षम होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बी.पी. सोनी, चांसलर, एकेएस वि.वि. ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि समूचा कार्यक्रम राष्ट्र भावना से ओतप्रोत रहा। उन्होने विष्व सरकार की जरुरत और विष्व बंधुत्व पर चर्चा करते हुए विष्व सरकार की चर्चा की।कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि अनंत कुमार सोनी, प्रो. चांसलर, एकेएस वि.वि, डाॅ. पी.के. बनिक, डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रो. वाइस चांसलर प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, मिसेज चमन खान, म.प्र. राज्य समन्वयक, वेटरन्स नई दिल्ली, क्रांति रजौरिया, एनएसएस नोडल अधिकारी, ब्रिगेडियर देवेन्द्र सिंह, ब्रिगेडियर की धर्म पत्नी शमां सिंह, कैप्टन बी.बी. सिंह, सतना एसपी रियाज इकबाल, आर.आर. तिवारी, टी.पी. सिंह उपस्थित रहे।
मौके पर किया गया शहीदों की धर्मपत्नियों को सम्मानित
इस मौके पर कारगिल युद्ध के शहीदों की धर्मपत्नियों को सम्मानित किया गया। राजदुलारी सिंह पति स्व. बाबूलाल सिंह, गीता सिंह पति स्व. समरबहादुर सिंह, सुधा सिंह पति स्व. कन्हैया लाल सिंह, संतोष कुमारी पति स्व. कैलाश कुशवाहा को वि.वि. के सभागार में उनके शहीद पतियों के कार्यों को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया और शाॅल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। ये पल कुछ गमगीन हुए जब वंदे मातरम् की पंक्तियाँ सभागार में गूंजीं।
कार्यक्रम का हुआ औपचारिक षुभारंभ
एहसास फाउण्डेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता और सरस्वती माता की प्रतिमा पर गणमान्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन किया गया। स्वागत गीत प्रमोद शर्मा, सुधांशु और शैलेन्द्र की सुमधुर धुन पर श्रेयशी और प्रियांशी ने प्रस्तुत किया। मंचासीन अतिथियों का पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया। और पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं एहसास संस्था द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। भूतपूर्व सैनिकों एवं कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों का सम्मान किया गया। स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम का उद्देश्य डाॅ. ब्रिगेडियर देवेन्द्र सिंह, पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि शहीदों को नमन करें जिससे हमारा देश कभी शहीदों को न भुलाये। एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने इस कार्यक्रम के अगले वर्ष वि.वि. में फिर से आयोजित करने की बात की। एहसास फाण्डेशन के बारे में मंजेश सिंह ने तर्कपूर्ण चर्चा की। कारगिल वार पर दिखाई गई डाक्यूमेंट्री ने हकीकत से परिचय कराया। सेना के शौर्य एवं बलिदान को और अद्भुत घटनाओं का प्रदर्शन वीडियो फिल्म द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में हुए उद्बोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम
20वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर 10वीं के छात्र समीर ने हिमालय की बुलंदी से गीत प्रस्तुत किया। प्रो. क्रांति ने उद्बोधन में शहीदों को नमन किया। सोलो डांस संदेशे आते हैं की प्रस्तुति ने आंखों को नम किया। प्रियांशु कुशवाहा ने वीर जवानों ने कविता प्रस्तुत की। श्रेयशी ने देश रंगीला गीत से शहीदों को नमन किया। गार्जियन गाइड स्कूल के छात्र छात्राओं ने नाटक में देशभक्ति का रंग भरा। वि.वि. के कुलपति डाॅ. पी.के. बनिक ने अपने उद्बोधन में शहीदों को याद करते हुए हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। आस्था ग्रुप ने देशभक्ति गीत, प्रियांशी नायडू ने सारे जहाँ से अच्छा, आशुतोष सिंह ने मेरा रंग दे बसंती चोला प्रस्तुत किया।
अंत में हुआ प्रमाण पत्र वितरण
कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया तत्पश्चात् एहसास फाउण्डेशन के अध्यक्ष समर सिंह ने आभार प्रदर्शन करते हुए सभी उपस्थितजनों का आभार माना। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। कार्यक्रम के अंत में जय हिंद जय भारत का उद्घोष करते हुए कारगिल युद्ध के वीर शहीदों और जीवित सैनिकों को याद करते हुए उन्हें सलामी दी गई। कार्यक्रम का संचालन अरविंद यादव ने किया। इस मौके पर एडमिनिस्ट्रेटर ब्रजेन्द्र सोनी के सथ समस्त फैकल्टी, छात्र छात्रायें और एहसास संस्था के सदस्य प्रदीप पटेल, अंकुर सेठ, चंदन द्विवेदी, एस.के. सोनी, अनिल शुक्ला, संदीप सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

 

 

Hits: 1307
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19G27DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19G27NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19G27PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19G27STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1414
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19G26DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19G26DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19G26HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19G26JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19G26KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19G26NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19G26NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19G26NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19G26RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19G26STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1435
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190702-WA0004-1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190725-WA0001-1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190702-WA0005-1.jpg

चित्रकूट। ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे 2019 के छात्रों का औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्यमिता विद्यापीठ संस्थान चित्रकूट में नवीनतम व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा भेज गया है । रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया का कहना है कि छात्रों को औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ.साथ उन्हें नौकरी के लिए तैयार करने में सक्षम करेगा। बीते सालों में विनिर्माण ;मैनुफैक्चरिंगद्ध क्षेत्र में सरकार का प्रमुख फोकस रहा है। विनिर्माण क्षेत्र के महत्व और इससे उत्पन्न होने वाले रोजगार को देखते हुए इस औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम को शुरू किया गया है।औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत छात्रों को खाद्य प्रसंस्करण ए बेकरी आटा मिलए पोस्ट हार्वेस्ट तकनीकी के लिए विशिष्ट प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उद्यमिता विद्यापीठ की फैकल्टी छात्रों को प्रशिक्षत करेगी।
उद्यमिता विद्यापीठ के वरिष्ठ श्री मनोज सैनी ने कहा इस कार्यक्रम से हमें युवाओं को कौशल में सश्क्त बनाने का अवसर मिला है।

Hits: 1353
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19G25DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19G25DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19G25HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19G25JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19G25NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19G25NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19G25NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19G25PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19G25RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19G25STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1449
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190702-WA0004.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190725-WA0001.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190702-WA0005.jpg 

ऐ के एस विश्विद्यालय के छात्रों ने व प्राथमिक पाठशाला लगरगवा के बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकाली । इस दौरान शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया ने कहा कि सभी बच्चे स्कूल जाएं यह हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए जो भी करना पडे सभी को मिलकर करने की जरूरत है। जिससे कि हर घर का बच्चा स्कूल जरूर जाए।  रैली में बच्चे श्शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का सब करे जतनश्ए श्मम्मी पापा भूल न जाना स्कूल में नाम लिखवानाश्ए श्आधी रोटी खाएंगे रोज पढ़ने जाएंगेश् आदि नारे लगाते चल रहे थे। रैली ग्राम  की गलियों से होते हुए  गांव का भ्रमण कर स्कूल पहुंची। प्रधानाध्यापक श्रीमती सुषमा सिंहए ग्राम प्रधान राजा कुशवाहाएछात्र जयकुमार मिश्राएउत्कर्ष सिंह सेंगरए उत्कर्ष उपाध्यायए सर्वजीत द्विवेदीएशिवम् कुमार शुक्लाएअजय जायसवाल एसाहिल गोल्हानीए यशवंत गोल्हानीए नंदू सिंह एराजेंद्र साहूएअमित कुशवाहाएअतुल रॉडगेएराकेश पटेलएआकाश गुप्ता एरामकृष्ण पाटिल एराजीव मोंगरेएसागर प्रसाद रोहिणीएवीर सिंह आदि उपस्थित  थे।

Hits: 1286
0