सतना। स्वच्छ सतना लक्ष्य अपना की थीम पर एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में सफाई पर आधारित फिल्म नेहरु युवा मंडल द्वारा दिखाई गई। सभागार में वि.वि. के प्रो. वाइस चांसलर हर्षवध श्रीवास्तव,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.जी.पी.रिछारिया,डाॅ.कमलेष चैरे एमएस डव्ल्यू विभागाध्यक्ष मंजू चैटर्जी,नेहरु युवा मंडल के अध्यक्ष दुर्गेस,साजदा परवीन,अनामिका मिश्रा,एवं विभाग के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। स्वच्छता अभियान में शपथ दिलाई गई कि न हम गंदगी करेगें और लोगो को स्वच्छता के लिए निरंतर प्रोरित करेगें। स्वच्छता आधारित वीडियो देखकर विद्यार्थी प्रेरित हुए और समाजकार्य के इस कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताया। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. लगातार स्वच्छता के लिए प्रषंसित है और वि.वि. की सफाई ओर अनुषासन काबिले तारीफ है।इस मौके पर अतिथियों ने व्याख्यान के माध्यम से सभी को प्रेरित किया।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने मध्यप्रदेष के नवनियुक्त राज्यपाल महामहिम श्री लालजी टंडन से राजभवन परिसर, भोपाल मे पुष्पगुच्छ भेंट किया और बधाई दी। महामहिम श्री लालजी टंडन को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने एकेएस वि.वि. सतना की षैक्षणिक गतिविधियों, नवाचारों आदि के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने वि.वि. की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में संक्षिप्त रुप से बतलाया इस पर माननीय राज्यपाल महोदय ने संतोष व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
सतना। एकेएस वि.वि. में कैम्पस ड्राइव के माध्यम से विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला अनवरत जारी है इसी कडी में एकेएस के 10 विद्वार्थियों का कैम्पस में चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों में प्रदीप पटेल,मनीष मिश्रा,रविकांत गौतम,कोमल प्रसाद प्रजापति,शभम अग्निहोत्री,हीरा गौतम,अनिल कुमार रवि,रावेन्द्र मिश्रा,कृष्णा बागरी,ष्याम कुमार दाहिया प्रमुख हैं ये एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय से संबंधित हैं। इनका चयन बतौर टेनी इंजीनियर किया गया है।उल्लेखनीय है कि इन्हे ग्रेटर नोयडा क्षेत्र के लिए चयनित किया गया है। एराई आटोमोटिव के कैम्पस ड्राइव में चयनित हुए स्टूडेन्टस ने अपनी सफलता का श्रेय वि.वि. की उन्नत शक्षणिक प्रणाली को देते हुए कहा कि वि.वि. में हमें सम्पूर्ण विकास का अवसर मिला।चयनित विद्यार्थियों को एक लाख पचास हजार पर एनम पर नियुकित मिली है।चयनित विद्यार्थियों को वि.वि. प्रबंधन नें शुभकामना दी है।
सतना। भारत सरकार श्रम और रोजगार मंत्रालय की संस्था डीजीएमएस जबलपूर रीजन के डिप्टी डायरेक्टर अल्ताफ हुसैन ने एकेएस वि.वि. की विजिट की और वि.वि. द्वारा एकेडमिक ओर अन्य क्षेत्रों मे किए जा रहे कार्यो की खुले दिल से तारीफ करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. लगातार नेशनल सेमिनाॅर,वर्कशप ओर स्टूडेन्टस ट्रेनिंग से चचा्र में बना रहता है जिसके सकारात्मक परिणाम भी अब आने लगे हैं और वि.वि. देष में एक प्रतिष्ठित षैक्षणिक संस्थान के रुप में प्रतिष्ठित हो रहा है।उन्होने वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी और माइनिंग इंजी. के समस्त फैकल्टीज से भी मुलाकात की और माइंस सेफ्टी के बढते दायरे पर चर्चा की। उन्हं माइनिंग हैण्डबुक जिसे डाॅ.प्रधान ने लिखा है प्रदान की गई।उनके साथ प्रिज्म सीमेंट के जनरल मैनेजर भी उपस्थित रहे। उन्होनेे वि.वि. की निरंतर प्रगति की कामना की और पुनः वि.वि. आने की बात की।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा माइनिंग,डिप्लोमा माइनिग और माइन सर्वेइंग,बीटेक और एम.टेक. कोर्सेस के विद्यार्थी नियमित रुप से इंडस्ट्रियल विजिट और गेस्ट लेक्चर्स से लाभन्वित होते हैं और विषय पर जानकारी प्राप्त करते हैं। वि.वि. के बी.टेक.माइनिंग तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थी सगमनिया लाइमस्टोन की विज्टि पर पहॅुचे ।सतना सीमेंन्ट की सगमनिया माइंस भारत की प्रमुख खानों में से एक है। यहाॅ हो रहे खनन पर स्टूडेन्टस ने पैनी नजर डाली और यहाॅ की कार्यप्रणाली समझी। यहाॅ ब्लास्ट फ्री माइनिंग संचालित है और स्प्लिीटर एअर राॅक ब्रेक से खदानों मे कार्य हो रहा है। वि.वि. के बी.टेक.माइनिंग तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को अवधेष पाण्डेय और अजीत मेहरा ने विस्तृत कार्यप्रणाली समझाई।
सतना। एकेएस वि.वि. में समस्त कार्य संबंधित विभागों में सुव्यवस्थित रुप से संपन्न होते हैं वि.वि. में प्रवेष लेने वाले विद्यार्थियों के मन में अनेक कुतूहल होते हैं इन विषयों में वि.वि. में उनका कक्षाक्रम, उनके प्राध्यापक, उनकी टाइम टेबल, उनकी लायब्रेरी, बस सुविधा, स्काॅलरषिप, कैम्पस प्लेसमेंट, होस्टेल,एज्यूकेशन लोन इत्यादि। एकेएस वि.वि. सतना में फ्रेसर्स को काॅलेज कॅरिकूलम से परिचित कराने के लिये सभी विभागों में इण्डशन कार्यक्रम की शरूआत प्रवेष प्रक्रिया के बाद होगी। यह प्रोग्राम अनवरत तय तिथि तक चलेगा जिसमें ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमीषन लेने वाले स्टूडेंट्स को कॅरियर संबंधी जानकारी देने के साथ ही काॅलेज में होने वाली गतिविधियों से परिचित कराया जायेगा। वि.वि. के एक्सपर्ट्स की टीम एकेएस वि.वि. के काॅलेज की प्रोफाइल, गवर्नमेंट की स्टूडेंट्स के लिये योजनाएं, कोर्स, सब्जेक्ट्स, एग्जाम पैटर्न, एकेडेमिक और कल्चरल की भी जानकारी दी जायेगी। साथ ही उन्हें सब्जेट में कॅरियर अपाच्र्युनिटी के बारे में जरूरी जानकारी साझा की जायेगी।एक्सपर्ट्स का कहना है कि 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में आने वाले स्टूडेंट्स को गोल सेट के बारे में बताया जायेगा। उन्हें आंत्रप्रन्योरषिप की जानकारी भी दी जायेगी। स्टेडेंट्स का कांफिडेंस लेवल बढ़ाने के लिये उन्हें टाॅपिक पर स्पीच विषय विषेषज्ञों के समक्ष दिलाई जाएगी। इसी कड़ी में वि.वि. की सर्वोत्तम षिक्षाा एवं प्लेसमेंट के क्षेत्र में प्रभावी कार्य विद्यार्थियों के समक्ष रखे जायेंगे। रिसर्च और टेक्नोलाॅजी, मल्टीनेशनल कम्पनीज में प्लेसमेंट,पाठ्यक्रम में व्याख्यान,केस स्टडी, टर्म पेपर और इंटर्नशप के साथ काॅर्पोरेट एक्सपोजर पर भी ध्यान दिया जायेगा।एकेएस वि.वि. को अभी तक जो पुरस्कार मिले हैं और भारतवर्ष में जो विषिष्ट पहचान है वह भी छात्रों को बताया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान संबंधित पाठ्यक्रम के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज के साथ साथ छात्र छात्रायें विषेष रूप से उपस्थित रहकर इण्डशन कार्यक्रम का लाभ उठायेंगे। एकेएस वि.वि. सतना के सभी संकायों मं प्रवेष प्रक्रिया निरंतर चल रही है, वि.वि. के प्रमुख कोर्सेस में 10वीं और 12वीं के बाद प्रवेष मिलता है। पाॅलिटेक्निक इंजीनियरिंग की सभी ब्रांचेस में डिप्लोमा 10वीं के आधार पर है जिसमें मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, माइनिंग, फूड टेक, माइनिंग एण्ड माइन सर्वेइंग प्रमुख हैं। बी.टेक मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, माइनिंग, सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी, कम्प्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बायोटेक, फूड टेक के साथ बी.टेक आनर्स मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, माइनिंग और कम्प्यूटर साइंस में उपलब्ध है। एम.टेक में माइंनंग, मैकेनिकल, सिविल, फूड टेक, बायोटेक, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग हैं। एग्रीकल्चर संकाय मं बी.एससी. आनर्स, बी.टेक, एम.एससी. एग्रीकल्चर, फूड टेक में बी.एससी., एम.एससी., डिप्लोमा, बी.टेक और एम.टेक, कम्प्यूटर में बीसीए आनर्स, बी.एससी. सीएस, बी.एससी. आईटी आनर्स, बी.टेक सीएसई और एमसीए, पीजीडीसीए, डीसीए, एम.एससी. इन साइबर सिक्योरिटी एण्ड डिजिटल फोरेंसिक, डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एण्ड डिजिटल फोरेंसिक, काॅमर्स में बी.काॅम आनर्स सीएपी, बी.काॅम आनर्स सीएसपी, एम.काॅम, बी.काॅम कम्प्यूटर और बी.काॅम इकोनाॅमिक्स प्रमुख हैं। मैनेजमेंट में बीबीए आनर्स, एमबीए, एग्री बिजनेस मैनेजमेंट और टूरिज्म एण्ड हाॅस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, फार्मेसी में बी.फार्मेसी, डी.फार्मेसी, पैरामेडिकल में डीएमएलटी, बेसिक साइंस, बी.एससी. मैथ्स, बी.एससी. कम्प्यूटर साइंस, एम.एससी. कम्प्यूटर, फिजिक्स, मैथ्स, एजुकेषन में बी.एड.,डी.एल.एड.,एम.ए. एजुकेषन,फाइन आर्ट में बी.एफ.ए., बैचलर आफ डिजाइन, और डिप्लोमा इन फैषन डिजाइन प्रमुख हैं।बायोटेक्नोलाॅजी में बी.टेक, एम.टेक, बी.एससी. आनर्स, एम.एससी., ह्यूमेनिटीज में बी.ए., डिप्लोमा इन योगा, बी.ए. कम्प्यूटर, बी.ए. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेषन, इनवायर्नमेंटल साइंस में एम.एससी., इनवायर्नमेंट साइंस, माइक्रो बायोलाॅजी, बायोटेक, पीजी डिप्लोमा इन सेफ्टी हेल्थ एण्ड इनवायर्नमेंट, पीजी डिप्लोमा इन इनवायर्नमेंट पाल्यूशन मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन वेस्ट मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट में प्रवेष प्रक्रिया निरंतर चल रही है। कक्षाओं के प्रारंभ होने की तिथि वि.वि. की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी और वि.वि. की पारदर्षी परीक्षा प्रणाली जिसमें विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा है।समय पर परीक्षा समय पर परिणामों की कडी में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम भी वेबसाइटस पर ही मिलते है।
ए के एस विश्विद्यालय के खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के 96 विद्यार्थियों ने भारत के 40़ खाद्य संस्थानों और इंडस्ट्रीज में एक महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें कार्ल्सबर्ग, फिक्की, हिंदुस्तान कोका कोला,एक्सीलेंट फ़ूड , पारले एग्रो, लीजेंड बियर्स, दीनदयाल प्रोद्योगिकीए, मिनचीस मोंडलेज़, टॉप न टाउन, मध्य प्रदेश सहकारी दुग्ध संघ आदि है।इंजी राजेश कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में इंजी प्रफुल्ल गौतम और वीरेंद्र कुमार पाण्डेयए खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग ने सभी प्रदेश की प्रतिष्टित संस्थानों के साथ परस्पर वार्तालाप से हर वर्ष 2 और 3 वर्ष के छात्रों को बेहतर से बेहतर अनुभव और प्रशिक्षण प्रयासरथ है।इंजी राजेश जी ने सभी संस्थानों को सहयोग के लिए तथा विश्विद्यालय के अधिकारियों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।