Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20190717-WA0006.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190717-WA0007.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190717-WA0008.jpg

ग्राम पंचायत गाडा मे सर्व शिक्षा अभियान का कार्यक्रम ऐ के यस यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा रावे के समन्वयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में किया गया। तत्वाधान मे रावे के विधार्थियो द्रारा किया।कार्यक्रम में छात्रों द्वारा बताया गया कि शिक्षा का हमारे जीवन मे क्या महत्व है । विद्यालय के हेडमास्टर और रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया की अगुवाई में बच्चों की रैली निकालकर गांव में घुमाया गया। इस दौरान लोगो को पढ़ाई का महत्व भी समझाते हुए अपने बच्चों को जरूर स्कूल भेजने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर गांव के उप सरपंच बद्री प्रसाद व रावे के छात्रों के साथ ग्रामीणों ने रैली में भाग लिया। कार्यक्रम जे अंत मे विद्यालय के छात्रों को कॉपीए पुस्तक कि कलाम वितरित किया गया।

 

Hits: 1431
0

b2ap3_thumbnail_century.jpgb2ap3_thumbnail_maihar-cem.jpgb2ap3_thumbnail_prism_20190718-091623_1.jpgb2ap3_thumbnail_JPREWA.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आफ सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के अंतिम सेमेस्टर के छात्र विभिन्न सीमेन्ट प्लांट में 150 दिन की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। यह ट्रेनिंग बी.टेक आठवें सेमेस्टर के छात्रों के लिये विभाग के प्राफेसर के.एन. भट्टाचार्य और डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा के मार्गदर्षन में हो रही है। 150 दिनों की ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को जेपी सीमेंन्ट,बिरला सीमेंन्ट,मैहर सीमेंन्ट,प्रिज्म सीमेंनअ में हाई कैपेसिटी और एडवांस टेक्नोलाॅजी प्लांट्स जो पूरी तरह आटोमेटिक सपोर्ट सिस्टम पर कार्य करता है इसकी जानकारी विद्यार्थियों को दी जा रही है। वि.वि. का सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी विभाग भारतवर्ष का एक मात्र संस्थान है जहाँ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर मूलभूत ध्यान दिया जाता है और छात्र अपना सम्पूर्ण सेमेस्टर सीमेन्ट प्लांट्स की विजिट करते हुए पूर्ण करता है। यह ट्रेनिंग बोर्ड आॅफ अप्रेंटिस ट्रेनिंग मुम्बई से पंजीकृत है और बी.टेक कार्यक्रम का अहम हिस्सा है। अभी तक 6.5 सीजीपीए से अधिक अंक रखने वाले और 70 प्रतिशत से ज्यादा उपस्थित वाले छात्रों को देश के नामी गिरामी सीमेन्ट प्लांट्स में 4 लाख पर एनम वाली जाॅब भी मिल चुकी है।

 

Hits: 1346
0

b2ap3_thumbnail_bhel-bhopal-2.jpgb2ap3_thumbnail_bhel-bhopal1.jpgb2ap3_thumbnail_sgtpp1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक थर्ड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र देश की प्रतिष्ठित कम्पनियों में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं इनमें भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमि. भोपाल, संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट तथा इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन विभाग शामिल हैं। यह ट्रेनिंग 30 दिन की वोकेशनल ट्रेनिंग है इसी कड़ी में डिप्लोमा सेकेण्ड और बी.टेक सेकेण्ड इयर के छात्रों ने 30 दिन की ट्रेनिंग पूर्ण कर ली है। वि.वि. के 2 छात्र लवकुष और मोहित ने कानपुर एडिबल आयल में इंटर्नशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा किया। इनका प्लेसमेंट कानपुर एडिबल आयल में ही हो चुका है। विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने बताया कि विभाग के सभी प्राध्यापकों सर्वश्री डी.सी. शर्मा, आषुतोष, दिवाकर, अच्युत पाण्डेय, के.के. त्रिपाठी, रवि नागवंषी, अजय सिंह का विद्यार्थियों की ट्रेनिंग में अहम योगदान रहा।

 

Hits: 1357
0

b2ap3_thumbnail_ntpc1.pngb2ap3_thumbnail_ntpc2.jpgb2ap3_thumbnail_bsp2.jpgb2ap3_thumbnail_bsp1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि लर्न व्हाइल यू डू की तर्ज पर विष्वविद्यालय के मैकेनिकल संकाय के छात्र विषय विषेषज्ञों के मार्गदर्षन में अनुभव प्राप्त कर रहे हैं वि.वि. के विद्यार्थी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमि., नेषनल थर्मल पावर कार्पोरेषन, भिलाई स्टील प्लांट, युनिवर्सल केबल्स, बिरला सीमेन्ट, जेपी सीमेन्ट, भारतीय रेल्वे और कपारो मारूती की विभिन्न ब्रांचेस में जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं इनमें बी.टेक मैकेनिकल सिक्स्थ सेमेस्टर के 45 छात्र और डिप्लोमा मैकेनिकल फोर्थ सेमेस्टर के 55 छात्र शामिल हैं। सीमेन्ट इण्डस्ट्रीज में विद्यार्थी क्रसिंग, किल्न, राॅ मटेरियल, यूजफुल मटेरियल के साथ समस्त गतिविधियाँ समझ रहे हैं। वहीं स्टील प्लांट्स में फर्नेस, रेलिंग, सेक्षन, कटिंग के साथ स्टील प्लांट्स की ए टू जेड कार्यप्रणाली समझ रहे हैं। नेषनल थर्मल पावर कार्पोरेषन और अन्य पावर कार्पोरेषन्स में टर्बाइन स्टडी, वाइलर के साथ समस्त कार्य विषेषज्ञों की देख रेख में विद्यार्थी सीख रहे हैं। वि.वि. के मैकेनिकल संकाय के सभी छात्र ट्रेनिंग के पश्चात् अपने क्षेत्र में प्रोफेषनल्स के रूप में कार्य करेंगे। 

Hits: 2411
0

b2ap3_thumbnail_vijay-pic---Copy.jpg

सतना। एकेएस विष्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर टेक्नोलाॅजी विभाग के फैकल्टी विजय विष्वकर्मा ने यूजीसी नेट एवं जेआरएफ की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है। वे बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर विभाग में कार्यरत हैं। उन्होने गेट परीक्षा भी क्वालीफाय की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरु और वि.वि. परिवार को दिया है। वि.वि. परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर टेक्नोलाॅजी ाध्यक्ष डाॅ.अखिलेष बाउ और डीन डाॅ.जी.के.प्रधान और समस्त फैकल्टीज ने उन्हें बधाई दी

Hits: 2231
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19G17DAINIKBHASKAR-1.jpgb2ap3_thumbnail_19G17DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19G17DAINIKJAGARAN-1.jpgb2ap3_thumbnail_19G17DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19G17NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19G17NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19G17RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19G17STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1462
0

b2ap3_thumbnail_mining_20190717-094349_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के इंजी.डीन डाॅ.जी.के. प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. के फैकल्टी प्रो.पी.सी.तिवारी और बी.एस.राम साउथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड अंडरग्राउंड माइनिंग,षहडोल में रिसर्च कर रहे हैं। साउथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड ,अंडरग्राउंड माइनिंग सेन्ट्रल गवर्नमेंट का कमर्षियल इंटरप्राइज है और नमन सोनी एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक माइनिंग के छात्र हैं जो अपने प्राध्यापकों के साथ कार्य पर है।उल्लेखनीय है कि कपिलधार,अंडरग्राउंड माइनिंग षहडोल जिले में संचालित कोल प्रोजेक्ट है। इसकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु यह रिसर्च वर्क रखा गया है। वि.वि. का यह प्रयास है कि सभी संकाय के टेªनिग में दक्षता प्राप्त करें ओर कॅरियर की उॅचाइयाॅ छुऐं माइनिंग के और विद्यार्थी भी अन्य स्थानों पर कार्यरत हैं और माइनिंग की कार्यप्रकृति सीख रहे हैं।

 

Hits: 2693
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19G16JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19G16NP-SATNA.jpgb2ap3_thumbnail_19G16NPSATNA.jpg

Hits: 1492
0

b2ap3_thumbnail_news-1_20190717-045348_1.JPGb2ap3_thumbnail_news-paper-2_20190717-045351_1.JPGb2ap3_thumbnail_news-paper-3_20190717-045354_1.JPG

सतना। माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल के आदेशानुसार एकेएस विश्वविद्यालय सतना के प्रांगण में आज दिनांक 16 जुलाई को पूर्वाह्न 11.30 बजे एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी जी की विशेष गरिमामयी उपस्थिति में पीपल के पौधे रोपे गये। उल्लेखनीय है कि म.प्र. के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के आह्वान पर एकऐस वि.वि. के कृषि परिसर में अनेक पीपल के पौधे रोपे गये। इस अवसर पर एकेएस वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डायरेक्टर अजय सोनी, अमित सोनी, डाॅ. एस.एस. तोमर, डाॅ. आर.एस. पाठक, डाॅ. जी.पी. रिछारिया, पर्यावरण विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी, असलम सईद, नीरज वर्मा, नीलाद्री शेखर राय, नीता सिंह गहरवार, सुंमन पटेल के साथ अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। इस मौके पर कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी ने कहा कि पीपल का वृक्ष पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से तो महत्वपूर्ण है ही इसका आध्यात्मिक महत्व भी है और इसकी पूजा की जाती है। उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण में भाग लेते हुए वि.वि. कृषि परिसर में पीपल के वृक्षों का रोपण करते हुए सभी ने पीपल के वृक्षों की देख रेख की भी जिम्मेदारी ली। इस मौके पर म.प्र. के महामहिम राज्यपाल के आह्वान पर बात की गई और स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रेरित करने की जवाबदारी भी तय की गई जिसके तहत लोगों को जागरुक भी किया जायेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के समन्वयक डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने बताया कि राजभवन के आदेशानुसार पीपल के पौधे के साथ साथ 25 से अधिक अन्य प्रकार के पौधे की प्रजातियों को भी वि.वि. में रोपित किया जायेगा। पौधों को संरक्षित करने की जिम्मेदारी सम्बन्धित रोपण करने वाले की होगी। लगभग 500 पौधे रोपे जाने का लक्ष्य है।

 

Hits: 1368
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19G15DAIINJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19G15DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19G15NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19G15NAVBHARAT1.jpgb2ap3_thumbnail_19G15NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19G15PATRIKA.jpg

Hits: 1416
0