एकेएस वि.वि. में #Fashion Designing पर निःशुल्क Career Seminar मुम्बई Best Fashion Designer नंदिनी कुमार बताऐंगीं Career विकल्प
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1996
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना में #Fashion Designing विषय पर रोजगार की संभावनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी देने के उद्येष्य से एक दिवसीयCareer Best Seminar का आयोजन किया जा रहा है। Career Seminar में सुश्री नंदिनी प्रमुख वक्ता के रुप में उपस्थित रहेंगी। उनकी नंदिनी कुमार Fashion Agency प्रख्यात फैशन एजेन्सी है। वह म.प्र. के जबलपूर में गारमेंट इंडस्ट्री खुलने के बाद Fashion Designing क्षेत्र में बन रहे अपार अवसरों के बारे मे भी जानकारी प्रदान करेगी। एकेएस वि.वि. के इस seminar में छात्र-छात्राओं एवं महिला संगठनों के लिए Fashion Industry को विस्तार से समझने और इसमें कॅरियर बनाने के सुनहरा अवसरों पर भी विस्तार से चर्चा होगी। Fashion Designing विषय पर रोजगार की संभावनाओं के बारे मे जानकारी 30 सितम्बर 2019 को दी जाएगी। Higher Secondary, graduation, Post graduation के साथ गृहणियाॅ और विद्यार्थी भी निःशुल्क career Seminar के लिए Registration प्राप्त कर सकते हैं।