एकेएस वि.वि. के रंग शिल्पी जीतेंगें नाटक से मंच Association of Indian university के आयोजनो में होगें प्रतिभागी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 3313
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के सांस्कृतिक निदेशालय के डायरेक्टर डाॅ.दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में Association of Indian university के तत्वावधान में नाटक विधा में कलाकार अपना जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं और 25 सितम्बर को नाटक दल पजाब के लिए रवाना होगा प्रतियोगिता पटियाला में आयोजित होगी। जिसमें पानी रे पानी नुक्कड नाटक में प्रमुख भूमिकाओं में एन्थेानी, लक्ष्मण, तेजबहादुर, शिवा, अनुज, अभिशेख प्रांशु,शीलांबर आदि है। दूसरा प्रमुख नाटक सूत पुत्र कर्ण में मुख्य भूमिका रिषभ, प्राप्ति, हिमांशी, शालू, अक्षय, सुरज, आनंद प्रबल, हर्ष,आशुतोष, शुभम, अभिजीत आदि हैं। नाटकों का निदेशन सविता दाहिया कर रही हैं। इनका मुकाबला आॅल इंडिया नाटक प्रतिस्पर्धाओं में अन्य प्रमुख यूनिवर्सिटीज से होगा। इससे पूर्व वि.वि. में एक शो करके इसे वि.वि. के चेयरमैन और प्रोचांसलर अनंत कुार सोनी,डायरेक्टर अवनीश सोनी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रदर्शन किया गया जिसकी सभी ने दिल से तारीफ की और कलाकारेां का मनोबल भी बढाया। वि.वि. के प्रतिभागियों को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठीऔर वि.वि. के सभी संकाय के डीन,डायरेक्टर्स, फैकल्टीज और कलाकारों के इष्ट मित्रों ने जीत की शुभकामनाऐं दी हैं।