एकेएस वि.वि. के Civil Engineering के छात्र IIT ,इंदौर में तीन दिवसीय Training में लिया हिस्सा,मिला Certificate
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1311
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना के B.Tech Civil Engineering, सातवें Semester के छात्रों शुभांषु त्रिपाठी, साहिबा वर्मा और पाॅचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों वैभव पटेल, अवीना सतनामी, उत्कर्ष वर्मा, अैार रुद्र जैसवाल ने Faculty मि. हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में IIT, इंदौर में तीन दिवसीय Tranning में हिस्सा लिया जिसमें उन्हें coordinator डाॅ.नीलिमा सत्यम डी.,IIT, इंदौर के मार्गदर्शन में 26 से 28 नवंबर तक Civil Engineering सीखने का विशिष्ट अवसर प्राप्त हुआ। Civil Engineering के Faculty मि.हर्ष सिंह ने बताया कि इस मौके पर Earthquake Engineering के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को समझने का अवसर मिला, Dynamic soil Property, Testing Method, सीस्मिक हजार्ड Analysis, liquefaction Hazard Assessment,Seismic Design Of शैलो And Deep Foundation Returning Wall ,assessment Of liquefaction Potencial के साथ विद्यार्थियों ने Deep soil और liquefaction Software के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। Tranning पूर्ण करने के बाद विद्यार्थियों को Certificate प्रदान किया गया। Certification प्रोग्राम के लिए आगे वि.वि. के विद्यार्थी,IIT,मुम्बई जाऐंगें।