• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_001_20190302-102614_1.jpgb2ap3_thumbnail_002.jpgb2ap3_thumbnail_003.JPGb2ap3_thumbnail_004.JPGb2ap3_thumbnail_005.JPGb2ap3_thumbnail_006.JPGb2ap3_thumbnail_008.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंन्ट लिमिटेड के मार्केटिंग आफिसियल्स की दो दिवसीय ट्रेनिंग का शुभारंभ वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी.मिश्रा डाॅ.आर.के भटटाचार्जी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव और डाॅ.एस.के.झा की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर अल्ट्राटेक के 17 मार्केटिंग आफिसियल्स ने शार्ट टर्म ट्रेनिंग कार्यक्रम के प्रथम दिन के सेशन मेें हिस्सा लिया। ड्यूरेबल कांक्रीट मेंकिंग पै्रक्टिसेस के प्रथम व्याख्यान में प्रो.जी.सी.मिश्रा ने पोर्टलैण्ड सीमेंन्ट एण्ड सीमेंन्ट हाइड्रेशन ओर प्रो.भटटाचार्जी ने कांक्रीट मेंकिंग मैटेरियल्स एण्ड देयर इंपैक्ट आन डयूरेबिलिटी,प्रो.जी.सी.मिश्रा ने डयूरेबिलिटी आफ कंक्रीट पर विस्तृत व्याख्यान दिया। वि.वि. के उन्नत लैब में फाइननेश आफ सीमेंन्ट, ब्लेन और सीविंग, स्टैण्डर्ड कंसीस्टेन्सी अफ सीमेंन्ट सेटिंग टाइम आफ सीमेंन्ट, साउंडनेश टेस्ट आफ सीमेंन्ट , लिच्ट और आटोक्लेव इत्यादि पर प्रैक्टिकल्स परफार्म कराए गए। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व वि.वि. के डिपार्टमेंट आफ सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी द्वारा विन्ध्य क्षेत्र और आसपास के सीमेंन्ट उद्योग के मार्केटिंग आफिसियल्स के लिए कई अन्य ट्रेनिंग भी सफलतापूर्वक आयोजित की गई हैं। अल्ट्राटेक सीमेंन्ट लिमिटेड के मार्केटिंग आफिसियल्स की ट्रेनिंग का शनिवार को सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए समापन किया जाएगा।

Hits: 1573
0

b2ap3_thumbnail_electrical.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के बी.टेक. डिग्री और डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल संकाय के छात्रों के लिए आयोजित तीन दिवसीय उद्यमिता वर्कशाॅप का समापन हुआ। कार्यक्रम डीएसटी, एनआईएमएटी (निमैट) द्वारा सैक्संन्ड है। तीन दिवसीय एंटपे्रन्योरशिप वर्कशाॅप का समापन माॅ सरस्वती की प्रतिमा  केे समक्ष दीप प्रज्जवलन और माॅ वीणापाणि की आराधना से हुआ। कार्यक्रम 27 फरवरी शुभारंभ से से 1 मार्च समापन तक चला। जिसमें कई वक्ता शामिल हुए और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में रवि नागवंशी, अजय सिंह, अच्युत पाण्डेय, के.के.त्रिपाठी, दिवाकर दुबे, बीरेन्द्र पटेल, मधु सोनी, दीपा शुक्ला का सतत सहयोग प्राप्त हुआ। समापन अवसर पर कार्यक्रम की गरिमा अतिथियों ने बढाई और अपने अमूल्य सुझाव दिए।

Hits: 1534
0

b2ap3_thumbnail_aks-1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि.,सतना में चित्रकूट से अपहृत मासूमों श्रेयांस और प्रियांश की निर्दयतापूर्वक हत्या के खिलाफ वि.वि. में एक शेाकसभा आयेाजित की गई। इस दौरान वि.वि. के प्रेाचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक के साथ समस्त वि.वि. परिवार ने नम आखों से दोनो मासूमों को याद किया और घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए अपराधियेां को कठोर दण्ड दिए जाने की अपील की।दो मिनट का मौन रखकर मासूमों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

Hits: 1500
0

b2ap3_thumbnail_mba-3.jpgb2ap3_thumbnail_mba-2.jpgb2ap3_thumbnail_mba-1.jpg

सतना। मलेशिया मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 21 एवं 22 फरवरी को आयोजित हुआ। इसका आयोजन पेन्टलिंग जाया स्थित लिंकन वि.वि. तथा शिवाशिवानी प्रबंधन संस्थान, हैदराबाद तेलंगाना के सम्मिलित तत्वावधान में किया गया। एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी वि.वि. के दो विद्यार्थियों के साथ मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेन्स ‘‘रिसेन्ट ट्रेन्डस इन बिजनेस एण्ड एंटपे्रन्येारशिप वेन्चर्स‘‘ मे शामिल हुए। उनके साथ दो विद्यार्थी रोहित अग्रवाल,एमबीए, फोर्थ सेमेस्टर व शिल्पी नेमा, सेकेन्ड सेमेस्टर ने लिंकन यूनिवर्सिटी, मलेशिया मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। डाॅ मुखर्जी ने‘‘वैश्विक परिदृष्य में रणनीतिक मानव प्रबंधन का बढता महत्व‘‘ पर अपने विचार साझा करते हुए बताया कि इससे वैश्विक बाजार में एक मजबूत कडी बन रही है उनके विचार यहाॅ उपस्थित जनों द्वारा सराहे गए। समारोह-2019 का विषय ‘‘व्यापार दृष्टिकोण के प्रतिमान क्रम में डिजिटल युग के लिए अपेक्षित नवाचार था जबर्कि िद्वतीय अधिवेशन का विषय ‘‘व्यापार व उद्यम संबंधी उपक्रम में आधुनिक प्रचलन‘‘ रहा। कार्यक्रम में रोहित अग्रवाल ने महेश मिनरल्स, ए केश स्टडी माइनिंग इन सतना पर अपना तथ्यात्मक विचार रखा। शिल्पी नेमा का विषय म.प्र. के चयनित उद्यम स्टार्टअप का विवरणात्मक अध्ययन रहा। अधिवेशन के द्वितीय सत्र की एकेएस वि. वि. के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. मुखर्जी ने अध्यक्षता भी की। विश्व के देशों मिश्र, फिलीपींस, म्यांमार, सिंगापुर, नेपाल, बाॅग्लादेश, इंडोनेशिया, आदि देशों के प्रतिनिधियों ने भी इसमें शिरकत की। भारत के कई प्रांतों के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए। वि.वि. प्रबंधन ने डाॅ मुखर्जी और दोनो विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दीं हैं। एकेएस वि.वि के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष ओर स्टूडेन्टस ने यहाॅ के प्रसिद्व दार्शनिक स्थलों बातू केव, केएलटाॅवर,एक्वेरियम के साथ प्रसिद्व जाइंट माॅल,पैराडिग्म माॅल की विजिट की और कान्फ्रेन्स को यादगार बनाया। 

Hits: 1524
0

b2ap3_thumbnail_KARATE.jpgb2ap3_thumbnail_KARATE2.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना की कराटे टीम महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी, कराटे मेल-फीमेंल चैम्पियनशिप 2018.2019 जो अभी चल रहा है उसमें सहभागिता दर्ज करवा रही है कराटे की तीन प्रतियोगिताओं में अभिमन्यू सिंह बघेल ने, एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व करते हुए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी और एमिटी यूनिवर्सिटी के अपने प्रतिद्वंदियों को करारी शिकस्त देकर प्रतिस्पर्धा के अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। उन्हे वि.वि. प्रबंधन के साथ स्पोर्टस आॅफीसर सुनील पाण्डेय ने शुभकामनाऐं दीं हैं।  

Hits: 1532
0