सतना। एकेएस वि.वि.सतना में आईआईटी बांबें के तत्वावधान में एकदिवसीय वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। इस दौरान आईआईटी बांबें द्वारा आयोजित वर्कशाॅप में माडयूल साॅफ्टवेयर के बारे में आन लाइन टयूटोरियल के माध्यम से टीचर्स ओर सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर को विस्तृत टेªनिंग दी गई। इसी कडी में विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव और हाॅल में ही बेस्ट यूनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड. 2019 और वेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेश, 2019 से एवार्डेड एकेएस वि.वि. सतना में आयोजित वर्कशाॅप में सोनू कुमार सोनी और अखिलेश ए. बाउ. रिमोट सेनअर कोआर्डिनेटर रहे।कार्यक्रम में एकेएस विवि. के लैब असिस्टेंट आशीष कुशवाहा और अन्य जन उपस्थित रहे।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव और हाॅल में ही बेस्ट यूनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड. 2019 और वेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेश, 2019 से एवार्डेड एकेएस वि.वि. सतना में शारदा मोटर्स द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। कैम्पस के दौरान एचआर मैनेजर्स ने एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का स्किल टेस्ट लिया पीपीटी प्रजेन्टेशन के दौरान शारदा मोटर्स के बारे में समस्त जानकारियाॅ विद्यार्थियों को प्रदान की गई। एकेएस वि.वि. के 31 विद्यार्थियों का चयन बतौर डिप्लोमा ट्रेनी इंजीनियर हुआ। इनका सैलरी पैकेज एक लाख अस्सी हजार पर एनम तय किया गया। एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। विद्यार्थियों के चयन में टेªनिंग और प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के.पाण्डेय,आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा और कोआर्डिनेटर मनोज सिंह का विशेष योगदान रहा।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के फूड टेक विभाग में फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस माक् पर एंकर्स ने जैसे ही एनाउंस किया हैलो, नमस्कार, केमछो, क्या हाल चाल वैसे ही रिप्लाई में आई जोरदार तालियाॅ विभिन्न कार्यक्रमों के बीच प्यारी सी,न्यारी सी फ्रेसर्स पार्टी जिसमें थीं जिन्दगी के लम्हों की मिठास ओर यादगार कार्यक्रमों का जोरदार अंदाज फुड संकाय के फैकल्टीज ने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की और उन्हे जीवन के फलसफों से परिचित कराया। कार्यक्रम में मि.फे्रसर ओर मिस फ्रेसर के एवाड्र विभागाध्यक्ष ने प्रदान किए।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय के फैकल्टीज ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाऐं देते हुए होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर वि.वि. परिसर में हर्ष का माहौल रहा ओर सभी ने होली पर अपने विचार भी शेयर किए। विभिन्न गेम्स खेले गए और रंग गुलाल उडाकर खुशियाॅ सेलीब्रेट की गई। इस मौके पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने सभी के साथ होली मनाई।
सतना।एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के. प्रधान ने हीरा खनन परियोजना,एनएमडीसी लिमिटेड,मझगवाॅ पन्ना, मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत की। डायमंड क्लब में आयोजित कार्यक्रम में खनन परियोजना में उत्पादन एवं उत्पादकता पर फैकल्टी आफ इंजी.एण्ड टेक्नाॅलोजी ,नेशनल जियोसाइंस एवार्डी. 2012 इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान ने व्याख्यान देते हुए एकेएस वि.वि. में चल रहे माइनिंग के पाठ्यक्रमों और उनकी विशिष्टता पर बात रखते हुए कहा कि वि.वि. के छात्र नियमित रुप से एनएमडीसी ओर अन्य विशिष्ट संस्थानों की विजिट करके यहाॅ की कार्यप्रणाली जानते है, उन्होेंने कहा कि उत्पादन और उत्पादकता एक दूसरे के पूरक है विषय पर समग्र दृष्टि डालते हुए उन्होने विषय विस्तार किया। सेमिनार का विषय राजभाषा तकनीकी सेमिनाॅर 2019 रहा जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों का परिचय दिया गया तत्पश्चात स्वागत भाषण बी.के.माधव,उपमहाप्रबंधक एवं सर्व कार्यभारी अधिकारी,हीरा खनन परियोजना ने दिया। राजभाषा प्रयेाग की,एनएमडीसी लिमिटेड,मझगवाॅ पन्ना में स्थिति एवं राजभाषा तकनीक सेमिनाॅर की प्रासंगिकता पर रुद्र नाथ मिश्रा ने व्याख्यान दिया। खनन परियोजना में उत्पादन एवं उत्पादकता पर इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान का व्याख्यान सराहनीय रहा।