• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_01.JPGb2ap3_thumbnail_02.JPGb2ap3_thumbnail_03.JPGb2ap3_thumbnail_04.JPGb2ap3_thumbnail_05.JPGb2ap3_thumbnail_06.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विशाल खेल प्रांगण में टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 में वि.वि. के विभिन्न संकाय की टीमों के बीच रोचक मुकाबले खेले गए। फाइनल में व्यायज के मुकाबले 12 ओव्हर के और गल्र्स के मुकाबले 6 ओव्हर के खेले गए। जिसमें व्यायज माइनिंग जो गत विजेता था ने 12 ओव्हर में 108 रन की चुनौती सिविल इंजी के खिलाडियों के समक्ष रखी। जिसमें सिविल विभाग 21 रन से पराजित हुआ। फटाफट मुकाबले में अंतिम सोपान पर पहुॅचने के पूर्व अनेक रंग देखने को मिले कमेंटेटर्स सीमा द्विवेदी, अव्दुल, सुनील पाण्डेय, राॅकी और सचिन ने हर पल का आॅखों देखा हाल सुनाया तो रोमांचित दर्शकों ने तालियाॅ से दाद दी। धुआॅधार टेनिस क्रिकेट का मजा वि.वि. के विभिन्न संकाय के हजारों छात्रों ने लिया और अपनी-अपनी टीमों की हौसला अफजाई की। एकेएस वि.वि. की फैकल्टीज जिन्होने पूरे समय खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट के सर्वोत्कृष्ट खिलाडियों का चयन करके शील्ड प्रदान किए गए। टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 खेल के फाइनल मुकाबले में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.रिछारिया,प्रोे.आर.एन त्रिपाठी,प्रो.जी.सी.मिश्रा,प्रो. प्रधान ने प्रतियोगिता के विजेता माइनिंग ओर कामर्स के खिलाडियों को पारितोषिक और शील्ड प्रदान किए।
.एकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग में इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स आज से ऐण्केण्एस विश्वविद्यालय में ५ से ७ अप्रैल को होने वाले इंटरनेशनल कांफ्रेंस ष्एडवांसेज एंड इन्नोवेशंस इन बायोटेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट २०१९ष् में भारत के २८ राज्यों एवं अन्य देशों से ८०० सहभागी सम्मिलित होंगे जिनमे से २०० रिसर्च स्कॉलर और विद्यार्थी बायोटेक रिसर्च पर अपने वक्तव्य एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करेंगेए इस कांफ्रेंस में ३०० से ज्यादा विद्यार्थी ऐण्केण्एस विश्वविद्यालय ;सतनाद्ध के हैं द्य इंटरनेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख वैज्ञानिक प्रोफण् अशोक पांडेय ;सीएसआईआर . भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थानद्धए डॉण् अशोक पात्रा ;डायरेक्टरए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइल साइंसए भोपालद्धए संजय दावे ;चेयरमैनद्धए ;सुरक्षित खाद्य अभियानद्ध ;कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीद्ध औपचारिक अधिष्ठापन में मुख्य अतिथि होंगे द्य डॉण्कमलेश चौरे ;ओर्गनइजिंग सेक्रेटरीद्ध ने कांफ्रेंस सम्बंधित जानकारी देते हुए कहा की इस मौके पर ऐण्केण्एस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी और इजराइल की ष्प्लांट डाईटेकष् कंपनी साथ में समझौता ज्ञापन ;ऍमण्ओण्युद्ध हस्ताक्षरित करेंगेद्यडॉण् कमलेश ने बताया की ये अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस भविष्य में जैवप्रैद्योगिकी के नए रिसर्च को एक स्थिरता और नए वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों के लिए रिसर्च में रूचि उत्पन्न करेगी द्य प्रमुख रूप से इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस के ६ मुख्य विभाग बनाए गए हैं जिसमे निम्न हैं . मेडिकल एंड फार्मास्यूटिकल बायोटेक्नोलॉजीए फ़ूड एंड एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजीएएनर्जी एनवायरनमेंटए क्लाइमेट चेंज एंड अल्टरनेटिव्ज फॉर सस्टेनेबल देवलपमेंटए बायोडायवर्सिटी कन्सेर्वटिव एंड यूटिलाइजेशन फॉर सस्टेनेबिलिटी ए इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी और कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी एंड बायोइन्फरमेटिक्स द्य इस कांफ्रेंस का उद्देश्य भारत और विभिन्न देशों में बायोटेक में होने वाली रिसर्च को साझा करना एवं आपसी सहमति से सम्पूर्ण समाज को सशक्त करना है द्यइस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में इजराइल एनेपाल एताइवानए अमेरिका ए अफ्रीका एएवं भारत के प्रमुख वैज्ञानिक अपने रिसर्च की जानकारी देंगे और उसके लाभ की चर्चा सभी विद्यार्थियों से करेंगे द्यअंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस में सोसाइटी ऑफ़ लाइफ साइंसेजए सोसाइटी ऑफ़ बायोइन्फरमेटिक्स एंड बायोलॉजिकल साइंसेज के प्रमुखए वैज्ञानिकों का सम्मान एवं उनके रिसर्च पर चर्चा करेंगे द्य इस कांफ्रेंस में ३ वर्क शॉप भी सम्मिलित की गयी है जिसमे इजराइल की प्लांट डाईटेक कंपनी कृषि क्षेत्र की गुणवक्ता को बढ़ाने के बारे में अपनी रिसर्च और कार्यशैली विद्यार्थियों के बीच रखेगी साथ ही विद्यार्थियों के लिए खाद्य उद्योग एवं बायोइन्फरमेटिक्स के कार्य को वैज्ञानिकों द्वारा बताया जाएगा द्य ७ अप्रैल को कांफ्रेंस के समापन समारोह में उच्च वैज्ञानिकों को सम्मानित एवं ५ ओरलध्पोस्टर प्रेजेंटेशन अवार्ड भी दिए जाएंगेए साथ ही जैवप्रैद्योगिकी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले साइंटिस्ट को ष्डॉण् आरण्पीण्एस धाकरे मेमोरियल यंग रिसर्चर अवार्ड ष् से सम्मानित किया जाएगा 

 

Hits: 1489
0

b2ap3_thumbnail_sports-1.JPGb2ap3_thumbnail_sports-2.JPGb2ap3_thumbnail_sports-03.JPGb2ap3_thumbnail_sports-3_20190410-051925_1.JPGb2ap3_thumbnail_sports-6.JPGb2ap3_thumbnail_sports-9.JPGb2ap3_thumbnail_sports-63.jpgb2ap3_thumbnail_sports01.JPGb2ap3_thumbnail_sports02.JPG

सतना। 10-10 ओव्हर के फटाफट मुकाबले में अंतिम सोपान पर पहुॅचने के पूर्व अनेक रंग देखने को मिले कमेंटेटर्स ने हर पल का आॅखों देखा हाल सुनाया तो रोमांचित दर्शकों ने खूब तालियाॅ दी। एकेएस वि.वि. सतना के विशाल खेल प्रांगण में टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 में वि.वि. के विभिन्न संकायों की टीमों के बीच स्पर्धी क्रिकेट की धूम अंतिम चरणों की तरफ पहॅुची। धाकड गल्र्स ने हर मैच को पूरे जुनून के साथ खेला और क्रिकेट के सिकंदर्स ने भी बैटिंग के जलवे खूब दिखाऐ चैको-छक्कों की बरसात के बीच विकेटों की कई बार झडी तो लगी, बोलर्स ने सनसनी फैलाई वि.वि. में टेनिस बाॅल क्रिकेट पूरे शबाब पर रहा जिसमें एकेएस वि.वि. की विभिन्न संकाय की टीमों के बीच रोचक मुकाबले खेले गए। धुआॅधार टेनिस क्रिकेट का मजा वि.वि. के विभिन्न संकाय के हजारों छात्रों ने लिया और अपनी-अपनी टीमों की हौसला अफजाई की।प्रतिस्पर्धा में एकेएस वि.वि. की कुल 23 टीमें शामिल रहीं।ं गल्र्स, ब्यायज और पाॅच दिन कश्मकश भरे मैच और पल-पल बदलते हार-जीत के समीकरण के बीच अंतिम पायदान पर फाइनल मुकाबला पूर्व विजेता माइनिंग व्यायज और इनका मुकाबला सिविल विभाग से जबकि गल्र्स  में पूर्व विजेता कामर्स और मैनेजमेंट के बीच कडी प्रतिस्पर्धा के आसारहैं।इसी के बीच अंपायरिंग का दायित्व सुनील पाण्डेय,बाबूलाल,सत्यम,राॅकी,अभिशेख,प्रासू,दीपक,तन्मय,प्रखर के उपर रहा जिन्होंने सभी को संतुलित निर्णय से प्रभावित किया। स्कोरिंग का दायित्व आदित्य और सचिन पाण्डेय ने संभाला। फाइनल मुकाबला 15.15.ओव्हर का खेला जाएगा। खुशी और मनोरंजन के पलों की गवाह बनी एकेएस वि.वि. के खेल प्रांगण में उपस्थित एकेएस वि.वि. की फैकल्टीज जिन्होने पूरे समय खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 के दूसरे,तीसरे और चैथे दिन दो-दो मुकाबले खेले गए जिसमें से सर्वोत्कृष्ट खिलाडियों का चयन करके शील्ड प्रदान किए गए। टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 खेल के अंतिम दिन फाइनल के दो मुकाबले होगें प्रतियोगिता के विजेता को पारितोषिक और शील्ड वि.वि. पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किए जाऐंगें। 

Hits: 1455
0

b2ap3_thumbnail_pankaj-national-workshop.jpg

सतना। एकेएस वि.वि.के डिपार्टमेंट आॅफ मैकेनिकल इंजी.फैकुलटी आॅफ इंजी.एण्ड टेक्नाॅलोजी और इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियर्स के संयुक्त तत्वावधान में नेशलन सेमिनाॅर का आयोजन,जबलपुर लोकल सेन्टर में किया गया।इसका विषय एडवांसेस इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग रहा। नेशनल सेमिनाॅर के मौके पर रिसर्च स्कालर्स और प्रोफेसर्स ने 15 से ज्यादा रिसेन्ट एडवांसेस पर रिसर्च पेपर पब्लिश किए। अतिथियों ने कार्यक्रम के साॅविनियर का विमोचन किया।नेशनल सेमिनाॅर के मौके पर एकेएस वि.वि. के प्रो. चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन और डाॅ.जी.के.प्रधान,प्रो.जी.सी.मिश्रा,प्रो.इंजी.आर.श्रीवास्तव ने एकेएस वि.वि. द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रदेशों और संस्थानों में एकेएस वि.वि. द्वारा किए जा रहे विविध विषयों पर नेशनल सेमिनाॅर्स और काॅलेज लेबल कार्यक्रमों की विधिवत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में डाॅ.मनीष चैबे,डाॅ.एल.के.पटेल कन्वीनर डाॅ.पंकज श्रीवास्तव, केतन अग्रवाल, के.पी.तिवारी, अभिनव श्रीवास्तव, आलोक रंजन तिवारी, आर.एन.शुक्ला, अमन सोनी, शैलेन्द्र सिंह परिहार,वसुंधरा नामदेव,गोरी रिछारिया,एकता श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे।एक दिवसीय कार्यक्रम में एक अन्य कार्यक्रम वल्र्ड वाटर डे पर भी आयोजित हुआ जिसमें विषय सम्मत विचार रखे गए। जिसमें जल संरक्षण और जल बचाव के किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन संजय वर्मा ने और वोट आॅफ थैंक्स प्रकाश चंद्र दुबे ने किया।

Hits: 1723
0

b2ap3_thumbnail_2019-1.JPGb2ap3_thumbnail_2019-3.JPGb2ap3_thumbnail_2019-6.JPGb2ap3_thumbnail_2019-22.JPGb2ap3_thumbnail_20192.JPGb2ap3_thumbnail_20195.JPGb2ap3_thumbnail_20196.JPG

सतना।जोश,जज्बे,जुनून के बीच एकेएस वि.वि. सतना के विशाल खेल प्रांगण में टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 में वि.वि. के विभिन्न संकायों की टीमों के बीच स्पर्धी क्रिकेट की धूम रही जिसमें ऐसी धााकड है के बीच गल्र्स और यहाॅ के हम सिकंदर की थीम पर ब्यायज ने खूब बैटिंग के जलवे दिखाऐ चैको-छक्कों की बरसात के बीच विकेटों की कई बार झडी भी लगी और चिंता की लकीरें भी खिंचीं। बोलर्स ने सनसनी फैलाई और आईपीएल के खुमार की तरह एकेएस वि.वि. में टेनिस बाॅल क्रिकेट पूरे शबाब पर रहा जिसमें एकेएस वि.वि. की विभिन्न संकाय की टीमों के बीच रोचक मुकाबले खेले जा रहे है। मैच का शुभारंभ एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके किया और धुआधार टेनिस क्रिकेट का मजा वि.वि. के विभिन्न संकाय के हजारों छात्रों ने लिया और अपनी-अपनी टीमों की हौसला अफजाई की। एकेएस वि.वि. की कुल 23 टीमें जिसमें शामिल हैं गल्र्स, ब्यायज और पाॅच दिन कश्मकश भरे मैच और पल-पल बदलता हार-जीत का समीकरण और इसी के बीच अंपायर की उॅगली से दिलों की धडकने बढाने वाले पल इसके रोमाॅच के प्रतिक्षण गवाह बने। मारे गए चैकों पर लहराता हाथ और गगनचुंबी छक्को पर तालियों से अभिन्ंदन ।स्पोर्टस आफीसर सुनील और बाबूलाल ने खिलाडियों और विद्यार्थियों को अनुशासन के साथ क्रिकेट का लुत्फ लेने, खेलने और मैच देखने का सबक सिखाया और टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 की पहली गेंद फेंकी सीमा द्विवेदी ने और तेज फेंकी गई गेंद का सामना किया प्रो.जी.सी.मिश्रा ने हर्ष और गौरव के पलों की गवाह बनी एकेएस वि.वि. के खेल प्रांगण में उपस्थित एकेएस वि.वि. की फैकल्टीज जिन्होने पूरे समय चियर करके खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 के पहले दिन पाॅच मुकाबले खेले गए जिसमें से सर्वोत्कृष्ट खिलाडी का चयन करके उसे शील्ड प्रदान किया गया। टाॅस उछला उसके बाद एमएससी,एग्रीकल्चर और बी.टेक.सीएस के बीच विजेता एमएससी,एग्रीकल्चर रहा।मैन आफ द मैच तन्मय पवार रहे। दूसरा रोमांचक मुकाबला बीएससी,एग्रीकल्चर(गल्र्स)और मैनेजमेंट के बीच रहा इसकी मैन आफ द मैच स्वरिका रही। तीसरा मैच बीएससी,एग्रीकल्चर(व्यायज)और बायोटेक के मुकाबले में बीएससी,एग्रीकल्चर ने बाजी मारी।हितेन्द्र को शानदार परफार्मेस पर मैन आफ द मैच एवार्ड मिला।फूड टेक और बायोटेक के बीच हुआ मुकाबला बराबरी का रहा कभी इधर कभी उधर जीत का पलडा रहा।शिवम मैन आफ द मैच बने।माइनिंग ओर फार्मेसी के मैच के प्रमुख खिलाडी मधुसूदन रहे। विजेता माइनिंग संकाय रहा। मैचेस के अंत में वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी ने खिर्लािडयों की हौसला अफजाई की और उन्हे मैन आॅफ द मैच के पारितोषिक प्रदान किए। उन्होंने कहा खेल दिल से और जज्बे से खेले हार-जीत इसका हिस्सा है। टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट -2019 खेल के दूसरे दिन भी कई मुकाबले होगें प्रतियोगिता के विजेता को पारितोषिक और शील्ड प्रदान किया जाएगा। वि.वि. के पदाधिकारियों ने टूर्नामेंट की सफलता के लिए शुभकामनाऐं दीं  हैं। 

Hits: 0
0

b2ap3_thumbnail_CSAU-kanpur-news.jpg

सतना।एकेएस वि.वि.सतना के फैकल्टी आफ एग्रीकल्चर साइंस में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं तकनीकि वि.वि. कानपुर, उत्तरप्रदेश,डिपार्टमेंट आफ साॅइल साइंस एण्ड एग्रीकल्चर के दस छात्रों ने विजिट की और अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. में आना एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक कदम रहा जिसमें हमें शेाध और ज्ञान प्राप्त करने का अवसर यहाॅ के विद्यजनों के मार्गदर्शन में मिला। उत्तरप्रदेश के दस छात्रों में लूसी तकी, लालरीनेंगी, पिया गोपे, श्रृष्टी निशा,नम्रता कश्यप,रक्षोराम गौतम,निखिल सिंह शुभम कुमार मौर्या,राहुल रंजन और दिव्यांशु मिश्रा ने वि.वि. के समस्त लैब्स और महत्वपूर्ण शैक्षणिक सेंटर्स को देखते हुए विजिट, रिसर्च रिपोर्ट तैयार की। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं तकनीकि वि.वि. कानपुर, उत्तरप्रदेश के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ.एन.एन.पाण्डेय के मार्गदर्शन में वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ओर प्रतिकुलपति डॅा.आर.एस. त्रिपाठी के साथ सौजन्य मुलाकात करते हुए वि.वि. की उत्कृष्टता की तारीफ की। 

Hits: 1505
0