सतना। एकेएस वि.वि. सतना मे ंकैम्पस के माध्यम से विभिन्न कंपनियाॅ एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के छात्रों का चयन कर रही हैं इसी कडी में एकेएस वि.वि. में संचालित बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी के विद्यार्थियों के लिए कैपस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा इस बात की जानकारी देते हुए एकेएस वि.वि. के ट्रेªेनिंग और प्लेसमेंट विभाग ने बताया कि कैम्पस के माध्यम से फार्मेसी के विद्यार्थी म.प्र. के विभिन्न लोकेशन के लिए चयनित होगें।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। दिव्य रथ पर सवार होकर निकले मर्यादा पुरुषेात्तम भगवान श्री राम के जन्म उत्सव रामनवमी पर शनिवार को एकेएस वि.वि. परिवार भी शामिल हुआ। हिन्दू पर्व समन्वय समिति के तत्वावधान में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा के 15वे वष्र में सामाजिक सद्भाव एवं समरसता के पर्व में एकेएस वि.वि. कुलाधिपति बी.पी.सोनी के विश्व सरकार की अवधारणा , वृक्षारोपण और जलसंचय का संदेश लेकर शामिल हुआ। जिसमें वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी और प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी के साथ वि.वि. के अन्य विशिष्ट जन उपस्थित हुए।
सतना। एकेएस युनिवर्सिटी सतना के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी फैकल्टी आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी द्वारा 12 अप्रैल को राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसका विषय रिसेंट एडवांसेस इन फार्मेकोविजिलेंस इन ड्रग डिस्कव्हरी एण्ड डेव्हलपमेंट रहा। कार्यक्रम इंडियन फार्मेकोपिया कमीशन गाजियाबाद, मिनिस्ट्री आॅफ हेल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर गवर्मेंट आॅफ इंडिया और सोसाइटी आॅफ फार्मेकोविजिलेंस इंडिया द्वारा स्पांसर्ड रहा। कार्यक्रम के आर्गनाइजिंग संके्रटरी फार्मेसी प्राचार्य सूर्यप्रकाश गुप्ता रहे।
इंटरनेशनल कीनोट विशेषज्ञों ने दी फार्मेको विजिलेंस पर जानकारी
रिसेंट एडवांसेस इन फार्मेकोविजिलेंस इन ड्रग डिस्कव्हरी एण्ड डेव्हलपमेंट विषय पर कीनोट स्पीकर्स ने व्याख्यात्मक और विश्लेषणात्मक जानकारियां दीं। डाॅ. कीनेथ व्हाइट मौलीक्यूलर बायोसाइंस फार द स्कूल आॅफ ह्यूमन साइंसेस लंदन मेट्रोपोलिटन युनिवर्सिटी इंग्लैण्ड कार्यक्रम के चेयरपर्सन और डाॅ. सैयद जियाउर्रहमान, सेक्रेटरी इंटरनेशनल एसोसियेशन आॅफ मेडिकल काॅलेज यूएसए एण्ड सेक्रेटरी आफ फार्मेकोविजिलेंस इंडिया, कोचेयरपर्सन रहे। डाॅ. सैयद जियाउररहमान ने इनवायर्नमेंटल रिस्क एसेसमेंट इन क्लीकल ट्रायल्स एण्ड फार्मेको इनवायर्नमेंटोलाॅजी पर विस्तार से चर्चा की। डाॅ. कीनेथ व्हाइट ने इनवायर्नमेंटल टाॅक्सीकोलाॅजी पर वृहद व्याख्या दी और कहा कि इसके प्रमुख पहलू रिसर्च,इवैल्युएशन,अंडरस्टैडिंग और इरैडिकेशन हैं। इनवायर्नमेंटल टाॅक्सीकोलाॅजी पर और कार्य करना जरुरी है।
नेशनल कीनोट विशेषज्ञों ने बताया ओव्हरआॅल फार्मेकोविजिलेंस
डाॅ. जी.एन. सिंह, सेक्रेटरी कम साइंटिफिक डायरेक्टर इंडियन फार्मेकोपिया कमीशन गाजियाबाद ने अपने व्याख्यान में विशिष्ट नाॅलेज शेयर किया। श्री शोबित डिप्टी ड्रग कंट्रोलर, फूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन म.प्र. ने फार्मेसी के वर्तमान स्वरूप पर जानकारी दी। टेक्निकल सेशन में डाॅ. बालाकृष्णन एस., डीन आॅल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस, भोपाल म.प्र. ने इंट्रोडक्शन आॅफ फार्मेकोविजिलेंस एण्ड ड्रग डेव्लपमेंट पर लेक्चर लिया। डाॅ. जयप्रकाश सीनियर प्रिंसिपल साइंटिक आॅफीसर इंडियन फार्मेकोपिया कमीशन गाजियाबाद ने डेव्हलपमेंट आॅफ फार्मेकोविजिलेंस इन इंडिया पर व्याख्यान दिया। प्रो. अरुण श्रीवास्तव, मेडिकल सुप्रिटेंडेंट, गांधी मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल भोपाल, प्रो. एण्ड हेड, डिपार्टमेंट आॅफ फार्मेकोलाॅजी भोपाल ने प्रैक्टिकल चैलेंजेस एण्ड लीगल आस्पेक्ट्स आॅफ फार्मेकोविजिलेंस पर जानकारी शेयर की।
एकेएस वि.वि.में खुलेगा एडीआर माॅनिटरिंग सेन्टर
नेशनल कान्र्फेन्स के दौरान यह जानकारी प्रदान की गई कि एकेएस वि.वि. में एडीआर (एडवर्स ड्रग माॅनिटरिंग सेन्टर)की स्थापना इंडियन फार्मेकोपिया कमीशन गाजियाबाद के कौलैबोरेशन में की जाएगी।
हुआ पोस्टर प्रजेंटेशन और वितरित किये गये सर्टिफिकेट
नेशनल कांफ्रेंस के अंत मंे अतिथियों की उपस्थिति में एकेएस वि.वि. के बी.फार्मेसी और डी. फार्मेसी के विद्यार्थियों ने विषयसम्मत 25 से ज्यादा पोस्टर प्रजेंट किये जिसे अतिथियों की व्यापक सराहना मिली। कार्यक्रम मंे उपस्थितजनों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने किया। आभार प्रदर्शन प्रो..जी. पी. रिछारिया ने दिया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. मधु गुप्ता, प्रियंका नामदेव, प्रदीप त्रिपाठी, अंकुर अग्रवाल, नेहा गोयल, काजल द्विवेदी, रश्मि बागरी, शैवी सौदागर, मनोज द्विवेदी, प्रिया द्विवेदी, नवल सिंह, सुमित पाण्डेय और प्रदीप सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सतना। एकेएस युनिवर्सिटी सतना के कामर्स और मैनेजमेंट के 38 विद्यार्थियों ने मुम्बई बीएसई और मुम्बई एनएसई की विजिट की। कार्पोरेट ट्रेनर्स पूर्वशाह के मार्गदर्शन में स्टूडेन्टस ने एनएसई में डेब्ट और इक्विटी फंड, आॅनलाइन ट्रेडिंग डिपाॅजिटरी,डिब्ेाट,वर्किग आॅफ एनएसई फ्राम पास्ट टू प्रजेन्ट,स्वैप काॅन्ट्रेक्टस और डेरीवेटिव्स के बारे में जानकारी प्राप्त की।नं. आॅफ रजिस्टर्ड फमर््स, टर्नओव्हर आॅफ बीएसई, आॅनलाइन ट्रेन्रिग, वर्किग आॅफ बीएसई, वर्किग आॅफ ब्रोकर्स एण्ड सबबे्राकर्स और कैसे बीएसई को लाभ मिलता है, शिफ्ट फ्राम बार्टर एक्सचेंज टू करेन्सी सिस्टम पर विस्तृत जानकारी भी विद्यार्थियों ने प्राप्त की। आरबीआई माॅनेटरी म्यूजियम, हिस्ट्री आॅफ करेन्सी, वैरियस टाइप आॅफ करेन्सीज, डीमोनेटाइजेशन, अदर नेगोशिएबल इंन्स्ट्रूमेंटस पर समस्त जानकारियाॅ डाॅ.धीरेन्द्र ओझा, प्रमोद द्विवेदी,और शीनू शुक्ला के द्वारा प्रदान की गई।विज्टि के बाद स्टूडेन्टस उत्साहित रहे ओर विजिट को काॅफी लाभकारी बताया।
सतना। एकेएस युनिवर्सिटी सतना में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत भरत कुमार सोनी पुत्र जीवन कुमार सोनी ने मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए सतना का मान बढ़ाया है। उल्लेखनीय है कि भरत सोनी ने यह उपलब्धि अपने प्रथम प्रयास में प्राप्त की है। उन्होंने म.प्र. राज्य पात्रता परीक्षा में 66 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए अनारक्षित वर्ग से परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने मार्गदर्शक बी.एन. जैसवाल को देते हुए कहा कि उनके सतत् मार्गदर्शन ने मुझे इस सफलता के लिए प्रेरित किया इसी के साथ उन्होने अपनी सफलता का श्रेय विभागाध्यक्ष काॅमर्स असलम सईद तथा अन्य सहकर्मियों को दिया। भरत सोनी के परिजनों के साथ सहकर्मी धीरेन्द्र ओझा,सच्चिदानन्द,विपुल शर्मा, विकास शहा, विपिन सोनी, हिमांशु अग्रवाल, रवि महतेले, साकेत जैन तथा इष्टमित्रों ने उन्हें बधाई दी है।