• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_Akhilesh_20180726-070236_1_20190510-065053_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. वाऊ को मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी भोपाल द्वारा पी.एच.डी अवार्ड की गई है। उन्हें उनके विषय ‘एन एनर्जी अवेयर हायार्चिकल प्रोटोकाल फार हट्रोजीनियस वायरलेस सेंसर नेटवक्र्स’ पर उपाधि प्रदान की गई है। उनकी इस उपलब्धि पर एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Hits: 1604
0

b2ap3_thumbnail_fairwell.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कामर्स विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन 7 मई को किया गया। कामर्स विभाग के सभी सीनियर विद्यार्थियों की उपस्थिति में जूनियर्स द्वारा सम्मान करते हुए उनके साथ खुशनुमा वक्त बिताते हुए जूनियर्स ने उनसे सीख भी ली। जूनियर्स द्वारा बृहद स्तर पर सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गीत, कविता और नृत्य के साथ हुआ। बृहद आयोजन की तैयारियाॅ सीनियर्स और जूनियर्स ने की थी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और गीत-संगीत के साथ फेयरवेल का क्रम भी चला। भावपूर्ण विदाई समारोह और सीनियर्स का सम्मान करते हुए सीनियस्र को गुड लक कहा गया। कामर्स विभाग की फेयरवेल पार्टी में फैकल्टीज ने सीनियर्स को खास टिप्स देते हुए आशीर्वाद दिया। शानदार,दमदार और रौशन फेयरवेल पार्टी मे इस बार स्पेशल के क्रम को आगे बढाते हुए विशेष इंतजामात किए गए। रोली चंदन का टीका लगाकर शिक्षकों ओर सीनियर्स का सम्मान हुआ। इस मौके पर टीचर्स ने विद्यार्थियों को जीवन के एकेडमिक और वास्तविक पहलुओं के बारे में बताते हुए कहा कि धूप में निकलोगे,घटाओं को हटाकर देखेागे,जिंदगी क्या है यह समझ में आएगा जब किताबों से निकलकर देखोगे। सभी ने टीचर्स की चरणवंदन करते हुए शुभाशीष प्राप्त किया। मिस्टर फेयरवेल आकाश साहू,मिस फेयरवेल जहीन सिद्दीकी,मिस पार्टी श्रुति अग्रवाल,मिस्टर पार्टी राहुल धामी चुने गए जिनका तालियों से इस्तकबाल किया गया ओर उन्हे खास मौके का खास बनने की बधाइ्र दी गई।

 

Hits: 1585
0

b2ap3_thumbnail_be3-1.jpgb2ap3_thumbnail_be2-1.jpgb2ap3_thumbnail_be5-1.jpg.

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कामर्स विभाग ने बताया कि विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन 7 मई को किया जाएगा। कामर्स विभाग के सभी सीनियर विद्यार्थियों की उपस्थिति में जूनियर्स द्वारा  सम्मान किया जाएगा। जूनियर्स द्वारा बृहद स्तर पर सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गीत, कविता और नृत्य के साथ किया जाएगा। इस मौके के लिए बृहद तैयारियाॅ सीनियर्स और जूनियर्स कर रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और गीत-संगीत के साथ फेयरवेल का भी क्रम चलेगा जिसमें भावपूर्ण विदाई समारोह और सीनियर्स का सम्मान भी किया जाएगा। कामर्स विभाग द्वारा पूर्व में आयोजित फेयरवेल पार्टी शानदार थी इस बार इसी क्रम को आगे बढाने विशेष इंतजामात किए जा रहे हैं। रोली चंदन का टीका लगाकर शिक्षकों का भी सम्मान किया जाएगा। इस मौके पर टीचर्स विद्यार्थियों को जीवन के उन पहलुओं  के बारे में बताऐंगें कि कैसे कॅरियर बनाऐं और कैसे जीवन में संतुलन बनाऐं। 

Hits: 1481
0

b2ap3_thumbnail_me1.JPGb2ap3_thumbnail_me2.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के मैकेनिकल इंजी. विभाग में भव्य और जोशपूर्ण फेयरवेल पार्टी 2019 का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर्स ने सीनियर्स के लिये विशेष स्वागत का इंतजामात करते हुए उन्हें स्पेशल होने का भान कराया। स्वागत, गीत के पूर्व खास स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत हुई। स्वागत गीत के साथ जूनियर और सीनियर साथियों ने खूब जोरदार प्रस्तुति दी। यादों के कोठार खुले तो टीचर्स के साथ कक्षाओं के विशेष अनुभव, उनके कहने, डांटने और समझाने के पल, सीनियर्स के साथ विनम्रतापूर्वक शिष्ट डिस्कशन, जूनियर्स के लिये सीनियर्स की समझाईस, यादगार सेल्फी के साथ स्लाइड प्रजेनटेशन आदि खास रहा। समूह न्त्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को एक खास आयाम दिया। कुछ मौशिकीकारों ने पलों को खस बनाया। नगमों की गुनगुनाहट से मौका खास बना। कविता के भाव, एंकरिंग की अलहदा पेशकश, जुदा और अलग अंदाज की कार्यक्रमों की जुगलबंदी सब खास बन पडी। एकल नृत्य,एकल और डयूएट डांस, कविता के बाद म्यूजिक पर कई मनोरंजक गेम्स खेले गये। अंत में विश्वविद्यालय में गुजारे गये पलों पर अपने अनुभव स्टूडेन्टस ने प्रस्तुत किए और कहा कि एकेएस वि.वि. में हमारा भविष्य बना हम पढे,हमने अपनी अहमियत योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में समझी। क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,विभागाघ्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,शैलेन्द्र सिंह परिहार,नीलेश राॅय,इंजी.डी.सी.शर्मा इत्यादि विशिष्टजनों ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अंत में फेयरवेल पार्टी समूह नृत्य और एकसाथ एकफ्रेम में फोटोग्राफी के साथ संपन्न हुई। जूनियर्स ने सीनियर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा आप और आपका हमारे साथ रहना भी अनमोल था और आपकी बातें भी हमारा अनमोल तोहफा हैं बेस्ट आॅफ लक।

 

Hits: 2567
0

b2ap3_thumbnail_f-a2.JPGb2ap3_thumbnail_b-s1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बेसिक साइंस विभाग में फेयरवेल 2019 का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर्स ने सीनियर्स के लिये खास स्वागत का इंतजामात करते हुए उन्हें बेहद खास होने का एहसास कराया। स्वागत, नृत्य में भावों का ऐसा संयोजन किया गया कि मौका सचमुच विशेष हो गया। अंजली ने इसे खास स्वर दिया, वेलकम सांग सुचि के साथ साथियों ने गाया। अगली कड़ी में यादों का पिटारा खुला जिसमें अध्यापकों के साथ कक्षाओं के खास पल, उनके डांटने और समझाने के पल, सीनियर्स के साथ डिस्कशन, जूनियर्स के लिये सीनियर्स का एप्रिसियेशन, कुछ ऐसे पल जो सेल्फी के रूप में आए और स्लाइड का हिस्सा बने। ग्रुप डांस ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को एक खास मुकाम दिया। इशरत ने नगमा गुनगुनाया, शाहनवाज ने कविता से अपने भाव व्यक्त किये। फिरदौस की एंकरिंग जुदा और अलहदा रही। शालिनी विश्वकर्मा का सोलो डांस, साजिया बी की कविता के बाद म्यूजिक पर गेम्स खेले गये। रितिका और शिवानी ने गीत की प्रस्तुति दी, प्रतिभा ने नृत्य किया, शुभम् ने कविता सुनाई। कई गेम्स इस दौरान आकर्षण का केन्द्र रहे। बी.एससी. फस्र्ट इयर से स्किट पेश किया गया, गिटार पर उंगलियां फिराई अनीश ने अंशु ने स्पीच दी, फिरदौस ने कहानी सुनाई। रितु सिंह की कविता खास आकर्षण का केन्द्र रही। अंत में विश्वविद्यालय में गुजारे गये पलों पर अपने अनुभव पुनीत, शिवानी, साधना, अनामिका और आकांक्षा ने प्रस्तुत किया। मिस्टर और मिस फेयरवेल, बेस्ट एकेडेमिक अवार्ड, टाॅप टेन स्टूडेंट्स और प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में विशिष्टजनों ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अंत में फेयरवेल पार्टी ग्रुप डांस और ग्रुप फोटोग्राफी के साथ संपन्न हुई। जब जूनियर्स ने सीनियर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा जहाँ भी रहना, जी भरकर जीना, छा जाना, बेस्ट आॅफ लक।

 

Hits: 1564
0