• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_DSC_0953.JPGb2ap3_thumbnail_f-p2.JPGb2ap3_thumbnail_fp1.JPG

सतना। खुदा ने उस इंसान के हालात कभी नहीं बदले जिसे न हो ख्याल अपने हालात का-बुलंद आवाज मे जैसे ही यह शफा इले. की फेयरवेल पार्टी की वादियों में गूॅजा वैसे ही तालियों का आनंदित करने वाला शोर चारों ओर फैल गया आवाज का यह असर पुरअसर रहा एंकर्स नेे कार्यक्रम के अतिथियों का परिचय कराया। उनका समय देने का आभार प्रकट किया। और फिर शुरु हुआ अंतहीन सिलसिला सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जो काफी देर तक अनवरत चलता रहा। इस मौके पर वि.वि. के पदाधिकारी और बीटेक इले.इंजी. के विद्यार्थी काॅफी संक्ष्या में उपस्थित रहे। इले.इंजी विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन सभी सीनियर विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया जाएगा। जूनियर्स द्वारा बृहद स्तर पर सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन और गीत-संगीत के क्रम में सभी ने खुशनुमा और आनंद के समय बिताए। पीपीटी प्रजेन्टेशन से अतीत के झरोखों को निहारा गया भावुकता के पल आए और कई बार मौका आया जब सीनियर्स ने जूनियर्स को नसीहतें दीं तो कई बार उनका स्नेह देखते बना अंत में सीनियस्र को जूनियस ने कहा हैप्पी कॅरियर जर्नी,जाओ और छा जाओ जहाॅ पर।गुड लक। कार्यक्रम में मिस फेयरवेल ओर मिस्टर फेयरवेल के पुरस्कार प्रदान किए गए।

 

 

Hits: 2609
0

b2ap3_thumbnail_be3.jpgb2ap3_thumbnail_be1.jpgb2ap3_thumbnail_be2.jpgb2ap3_thumbnail_be5.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ.आर.एस.मिश्रा ने बताया कि बीएड विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन 29 अपै्रल को किया जाएगा। बीएड विभाग के सभी सीनियर विद्यार्थियों की उपस्थिति में जूनियर्स द्वारा बडों का सम्मान किया जाएगा। जूनियर्स द्वारा बृहद स्तर पर सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा।इस मौके के लिए बृहद तैयारियाॅ सीनियर्स और जूनियर्स कर रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और गीत-संगीत के साथ फैशन शों का भी क्रम चलेगा जिसमें भावपूर्ण विदाई समारोह और सीनियर्स का सम्मान भी किया जाएगा।बीएड विभाग द्वारा पूर्व में आयोजित फेयरवेल पार्टी शानदार थी इस बार 2018 के क्रम को आगे बढाने उम्दा इंतजामात किए जा रहे हैं। रोली चंदन का टीका लगाकर शिक्षकों का भी सम्मान किया जाएगा। इस मौके पर टीचर्स विद्यार्थियों को जीवन के फलसफे भी बताऐंगें कि कैसे कॅरियर बनाऐं और कैसे जीवन में संतुलन बनाऐं। 

Hits: 2116
0

b2ap3_thumbnail_fw1.jpgb2ap3_thumbnail_fw2.jpgb2ap3_thumbnail_fw3.jpgb2ap3_thumbnail_fw4.jpg

सतना। ए ग्रैण्ड वे टू एण्ड योर स्टडीज स्लोगन के साथ एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग के सीनियर्स को फेयरवेल दिया जाएगा। विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. बाउ ने जानकारी देते हुए बताया कि डिपार्टमेंट आॅफ सीएस विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन सभी सीनियर विद्यार्थियों को विदाई देने ओर उन्हे भविष्य की शुभकामना देने के उद्येश्य से किया जा रहा है। फेयरवेल पार्टी में सीएस विभाग के  बी.टेक. आठवे, सिक्स बीसीए, सिक्स बीआईटी, सिक्स एमसीए के सीनियर्स उपस्थित रहेगें। बी.टेक, बीसीए, बीआईटी, एमसीए के जूनियर्स द्वारा बृहद स्तर पर सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा इस मौके के लिए बृहद तैयारियाॅ सीनियर्स और जूनियर्स द्वारा की जा रही हैं। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रमुखता से किया जाएगा। गीत-संगीत की महफिल खुशी के उल्लास मे ंचार चाॅद लगाएगी। इसी क्रम में चलेगा प्राध्यापको का व्याख्यान और उनकी नेक सलाह जिसमें होगा अपनापन और भावपूर्ण विदाई समारोह। इसी कडी में सीनियर्स का सम्मान भी किया जाएगा।1 मई को आयोजित होने वाली फेयरवेल पार्टी के कोआर्डिनेटर डाॅ.सुभद्रा शाॅ और हरी मोहन मिश्रा हैं।

Hits: 2327
0

b2ap3_thumbnail_15ftX20ftweb-01.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के इंजी. संकाय के डीन प्रो. जी.के.प्रधान ने बताया कि डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन सभी सीनियर विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया जाएगा। जूनियर्स द्वारा बृहद स्तर पर सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा इस मौके के लिए बृहद तैयारियाॅ सीनियर्स और जूनियर्स कर रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और गीत-संगीत का भी क्रम चलेगा जिसमें भावपूर्ण विदाइ्र समारोह ओर सीनियस्र का सम्मान भी किया जाएगा।

 

Hits: 2329
0

b2ap3_thumbnail_w1.jpgb2ap3_thumbnail_w2.jpgb2ap3_thumbnail_w3.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के टेªनिंग और प्लेसमेंट डायरेक्टर एम. के.पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. के छात्रों के कैम्पस चयन हेतु देश की प्रतिष्ठित कंपनियाॅ रुचि और रुझान व्यक्त कर रही हैं इसी कडी में अब तक वि.वि. के पासआउट तकरीबन सभी विद्यार्थियों को चयन का अवसर मिल चुका है विश्व की लीडिंग कंपनी विप्रो लिमिटेड 30 अप्रैल को वि.वि. में कैम्पस का आयोजन करेगी जिसमें वि.वि. के बीसीए, बीकाॅम, बीएससी, आईटी, एमसीए,बीटेक,सीएस,के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा के दम पर विप्रो. लिमिटेड में चयन का अवसर प्राप्त करेगें। इनका चयन कंपनी की योजना के मुताबिक विभिन्न पदों पर तीन चरणेां की प्रक्रिया के बाद किया जाएगा जिसमें कंपनी के प्रतिनिधि लिखित परीक्षा, सामूहिक परिचर्चा और इंटरव्यू के बाद प्रतिभागियों का चयन करेगें। कैम्पस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टेस्टीमोनियल्स के साथ दो पासपोर्ट साइज  के फोटोग्राफ  भी लाना अनिवार्य है।

Hits: 1516
0