• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_aks-3.jpg

सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव और शिक्षा के क्षेत्र के अग्रणी नाम एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ एग्रीकल्चर साइंस एण्ड टेक्नाॅलोजी विभाग में कृषि पर नेशनल काॅन्फेन्स 5 से सात सितम्बर तक आयोजित होगी जिसमें कृषि क्षेत्र के प्राध्यापक, ख्यातनाम वक्ता और विषय-विशेषज्ञ उपस्थित जनों एवं छात्र-छात्राओं से विषय विषयक बृहद संवाद करेंगें। कार्यक्रम का विषय बायोटेक्नाॅलाॅजी एण्ड सस्टेनेबल एग्रीकल्चर इन डबलिंग आॅफ फार्मस इंकम बाय-2022 है। कार्यक्रम मैपकास्ट द्वारा स्पांस्र्ड और सोसायटी फाॅर बायोइन्फार्मेटिक्स एण्ड बायोलोजिकल साइंस के एसोसिएशन में आयोजित होगा।

Hits: 0
0

b2ap3_thumbnail_electri4.jpgb2ap3_thumbnail_eeeee.jpgb2ap3_thumbnail_aks-image-1_20190525-052003_1.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल 6वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बहुउपयोगी प्रोजेक्ट माडल तैयार किये हैं जिन्हें विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने निर्देशित किया है। विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट वर्क को दिशा इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, इंजी. डी.सी. शर्मा, गौरी रिछारिया और आशुतोष दुबे ने प्रदान की है। इनमें डायरेक्ट आन लाइन स्टार्टर, थ्री फेस इंडक्शन मोटर पूजा, प्राची और कल्पना ने तैयार किया और सफलतापूर्वक इसको डेमोस्ट्रेट किया। डीसी पैनल डिजाइनिंग पैनल बेल्ट फार लोड कैरेक्टेस्टिक डीसी सीरीज प्रियेश और साथियों ने तैयार की। डिजाइनर सोलर पैनल जिसमें मैक्सिमम आउटपुट 90 डिग्री तक आता है इसमें बल्ब का इस्तेमाल करते हुए वोल्टेज नापा गया। इसे विजेन्द्र और ग्रुप ने तैयार किया। इलेक्ट्रिकल संकाय के फैकल्टीज ने प्रोजेक्ट्स को बहुपयोगी बताया।

Hits: 1582
0

b2ap3_thumbnail_4e6e1151-6f61-4660-afc9-cce4840c7732.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कल्चरल डायरेक्टोरेट द्वारा 30 दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में विविध विधाओं का संयोजन कर प्रतिभागियों के बहुमुखी विकास हेतु प्रयास किये जायेंगे। इसमें उन्हें कलाओं का ज्ञान दिया जायेगा और प्रस्तुति अभ्यास भी कराया जायेगा। कार्यशाला 25 मई से प्रारंभ होगी। कार्यशाला शिक्षण के लिये प्राध्यापक विधा के जानकार हैं इनमें सविता दाहिया, प्रमोद शर्मा, उमेश वर्मन और खुशबू पाल प्रमुख हैं। कार्यशाला में प्रवेश 30 मई तक लिया जा सकता है। कार्यशाला का समय प्रातः 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक रहेगा। इस ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का उद्देश्य है विद्यार्थियों और प्रतिभागियों का बहुमुखी विकास।

Hits: 1505
0

b2ap3_thumbnail_DSC_3838.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के पर्यावरण विभाग में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता विषय पर बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभागाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र तिवारी, सुमन पटेल, नीलाद्रि शेखर राॅय, भूपेन्द्र सिंह के साथ शिक्षकगण और छात्र-छात्राऐं  उपस्थित रहे। सभी ने प्रकृति के सभी तत्वों में समन्वय कायम रखने की अपील की। 

Hits: 1533
0

Posted by on in Daily University News in Hindi

b2ap3_thumbnail_19E22DAINIKBHASKAR.jpg

Hits: 1542
0