![]()
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव और शिक्षा के क्षेत्र के अग्रणी नाम एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ एग्रीकल्चर साइंस एण्ड टेक्नाॅलोजी विभाग में कृषि पर नेशनल काॅन्फेन्स 5 से सात सितम्बर तक आयोजित होगी जिसमें कृषि क्षेत्र के प्राध्यापक, ख्यातनाम वक्ता और विषय-विशेषज्ञ उपस्थित जनों एवं छात्र-छात्राओं से विषय विषयक बृहद संवाद करेंगें। कार्यक्रम का विषय बायोटेक्नाॅलाॅजी एण्ड सस्टेनेबल एग्रीकल्चर इन डबलिंग आॅफ फार्मस इंकम बाय-2022 है। कार्यक्रम मैपकास्ट द्वारा स्पांस्र्ड और सोसायटी फाॅर बायोइन्फार्मेटिक्स एण्ड बायोलोजिकल साइंस के एसोसिएशन में आयोजित होगा।