• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20190524-WA0006.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190524-WA0005.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190524-WA0008.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190524-WA0009.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कल्चरल डायरेक्टोरेट द्वारा 30 दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जो एक सप्लाह की यात्रा पूरी कर चुकी है। कार्यशाला में विविध विधाओं का संयोजन कर प्रतिभागियों के बहुमुखी विकास हेतु प्रयास किये जायेंगे। इसमें उन्हें कलाओं का ज्ञान दिया जा रहा है और प्रस्तुति अभ्यास भी कराया जा रहा है। कार्यशाला 30 मई से प्रारंभ है। कार्यशाला शिक्षण के लिये प्राध्यापक विधा के जानकार हैं इनमें सविता दाहिया,नाटक प्रमोद शर्मा,संगीत उमेश वर्मन,नृत्य और खुशबू पाल लाइनअप,फाइनआर्ट प्रमुख हैं। कार्यशाला में प्रवेश ले चुके छात्र विधा मे पारंगत हो रहे है। कार्यशाला का समय प्रातः 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक रहता है। इस ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का उद्देश्य है विद्यार्थियों और प्रतिभागियों का बहुमुखी विकास अब काय्रशाला शबाब पर है ओर सभी विधा के छात्र पूरी तरह से इसके रंग में रंग चुके हैं।

Hits: 1582
0

b2ap3_thumbnail_campppu.jpgb2ap3_thumbnail_campus1111.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.फार्मेसी-2019 बैच के दो छात्रों का चयन पैरंटल ड्रग्स इंडिया लिमिटेड में किया गया है। छात्र अमन कुमार सेन और सत्येन्द्र बुनकर का चयन कम्पनी द्वारा क्वालिटी कन्ट्रोल आफीसर पद पर किया गया। इनका चयन बतौर एक लाख अस्सी हजार पर एनम पर हुआ। एकऐस वि.वि. सतना के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, टेªनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के डायरेक्टर एम.के.पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह, फार्मेसी प्राचार्य डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता एवं सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें चयन के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ देने की सलाह दी है।विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय एकेएस वि.वि. के गुरुजनों की शिक्षा और अपने पालकों को दिया है।

 

Hits: 1691
0

b2ap3_thumbnail_env-d.JPGb2ap3_thumbnail_env-day.JPGb2ap3_thumbnail_e-day.JPGb2ap3_thumbnail_invioo.jpgb2ap3_thumbnail_e-daya.JPGb2ap3_thumbnail_e-dayy2.JPGb2ap3_thumbnail_eeday.JPGb2ap3_thumbnail_enada.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सेन्ट्रल हाॅल में पर्यावरण विज्ञान विभाग के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘‘करेगें संग वायु, प्रदूषण से जंग‘‘ वाक्य के साथ यह सभी जनों के आकर्षण का केन्द्र रहा ओर समस्त चर्चा भी इसी के सापेक्ष हुई। उल्लेखनीय है कि इन्वायर्नमेंट वीक एक से सात जून तक मनाया जा रहा है इसी उपलक्ष्य में यह बृहद आयोजन रखा गया। राजीव मिश्रा, वन संरक्षक, वन मंडलाधिकारी, सतना ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण का साफ सुथरा होना और प्रदूषण मुक्त होना समाज के लिए वरदान के समान है। समाज के सभी वर्गो व विद्यार्थियों को जागरुक करके प्रकृति सम्मत कार्य किए जा सकते है। राजीव शर्मा, जनरल मैनेजर, एनएमडीसी,पन्ना डायमंड माइंस ने मंच से कहा कि इस वर्ष की थीम के अनुसार वायु प्रदूषण को रोकने के लिए अहम कदम उठाए जा रहे है जो हर स्तर पर जरुरी हैं। इस मौके पर वि.वि. के प्रांगण में वट सावित्री त्योहार के पावन पवित्र मौके पर बरगद, नीम, आवला,पीपल के बृक्ष रोपे गए  और उनके संरक्षण के लिए पौधों के रोपण की समस्त प्रक्रिया और देखरेख की जानकारी प्रदान की गई और यह संकल्प भी सामूहिक रुप से लिया गया कि एग्रीकल्चर संकाय के छात्रों के माध्यम से प्रति छात्र एक पौधे का रोपण किया जाएगा और उनकी तीन वर्ष तक देखरेख भी उन्हीं के द्वारा की जाए। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित रहे अतिथियों ने पर्यावरण पर अपने विचार साझा किए और प्रासार के पर्यावरण कार्यक्रम में अपने प्रबुद्व विचार रखे। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, इंजी.डीन डाॅ. जी.के.प्रधान, डाॅ. जी.पी.रिछारिया, आर.एन.त्रिपाठी, पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डाॅ.एस.एस. तोमर, आर.सी.त्रिपाठी,भूपेन्द्र सिंह,सुमन पटेल के साथ वि.वि. के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वसंुधरा नामदेव ने किया। इस मौके पर अतिथियों को पौधे देकर उनका सम्मान किया गया। 

Hits: 1639
0

b2ap3_thumbnail_campus-1_20190604-062944_1.JPGb2ap3_thumbnail_campus2_20190604-062947_1.JPG  

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में केजेएस सीमेंट द्वारा विद्यार्थियों के चयन हेतु कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें बी.टेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजीर्, डप्लोमा सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रक्रिया की गई। केजेएस सीमेंट कंपनी के लिये किये गये कैम्पस ड्राइव में कम्पनी के प्रतिनिधियों ने 3 चरणों की प्रक्रिया के दौरान बी.टेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजीर्, डप्लोमा सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के होनहार विद्यार्थियों को चयन और कार्यप्रणाली से अवगत कराया। सबसे पहले केजेएस कम्पनी की कार्यप्रणाली और प्रोफाइल विद्यार्थियों के समक्ष पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से रखी गई जिसमें विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू हो चुके है। इनका चयन बतौर ट्रेनी क्वालिटी कन्ट्रोलर मैहर रीजन के लिये किया जाएगा। इस बात की जानकारी एकऐस वि.वि. सतना के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के.पाण्डेय ने दी है।

Hits: 1614
0

b2ap3_thumbnail_campus-1_20190610-052559_1.JPGb2ap3_thumbnail_campus-2_20190610-052601_1.JPG

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में केजेएस सीमेंट द्वारा विद्यार्थियों के चयन हेतु कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें बी.टेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजीर्, डप्लोमा सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रक्रिया की गई। केजेएस सीमेंट कंपनी के लिये किये गये कैम्पस ड्राइव में कम्पनी के प्रतिनिधियों ने 3 चरणों की प्रक्रिया के दौरान बी.टेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजीर्, डप्लोमा सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के होनहार विद्यार्थियों को चयन और कार्यप्रणाली से अवगत कराया। सबसे पहले केजेएस कम्पनी की कार्यप्रणाली और प्रोफाइल विद्यार्थियों के समक्ष पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से रखी गई जिसमें विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू हो चुके है। इनका चयन बतौर ट्रेनी क्वालिटी कन्ट्रोलर मैहर रीजन के लिये किया जाएगा। इस बात की जानकारी एकऐस वि.वि. सतना के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के.पाण्डेय ने दी है।

Hits: 1541
0