![]()
सतना। एकऐस वि.वि. सतना ने 27 जून को दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सेंटर फार एजुकेशन ग्रोथ एण्ड रिसर्च के तत्वावधान में आयोजित कांफ्रेंस में भाग लिया एवं विभिन्न संस्थानों के साथ विविध एकेडेमिक एक्सिलेंस के मुद्दों पर चर्चा की। एकेएस वि.वि. की तरफ से युनिवर्सिटी के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी और प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ने शिक्षा के विकास और विविध आयामों पर विभिन्न युनिवर्सिटीज/शैक्षणिक संस्थानों से चर्चा की एवं प्रथम बार एकेडमिया-एकेडमिया कोलैबरेशन के तहत 16 युनिवर्सिटीज एवं उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग साइन किया। इस मौके पर श्री ए.पी. मित्तल, मेम्बर सेक्रेटरी एआईसीटीई, वाइस चांसलर गुजरात टेक्निकल युनिवर्सिटी उपस्थित रहे। एकेएस वि.वि. ने गुजरात टेक्निकल युनिवर्सिटी, जी हिमगिरी युनिवर्सिटी, हिमालयन युनिवर्सिटी, अरूणाचल युनिवर्सिटी, आईईसी युनिवर्सिटी, शोभित युनिवर्सिटी सहित विभिन्न संस्थानों के साथ एमओयू साइन किया। इस एमओयू से एकेएस वि.वि. तथा संबंधित युनिवर्सिटीज/संस्थानों के बीच फैकल्टी एक्सचेंज, स्टूडेंट एक्सचेंज, गेस्ट लेक्चर्स, कोलैबरेटिव रिसर्च और सांस्कृतिक आदान प्रदान का परस्पर विनिमय हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि इण्डस्ट्री एकेडमिया के अलावा एकेडमिया-एकेडमिया कोलैबरेशन की बात कई मंचों पर एकेएस वि.वि. के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी हमेशा उठाते रहे हैं। यह पहली बार है जब इतनी संख्या में युनिवर्सिटीज/संस्थान एक ही मंच पर एक साथ आए हों और उन्होंने आपसी सहमति के आधार पर एमओयू साइन किया हो। इससे एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च मानकों वाले संस्थानों में अध्ययन/रिसर्च करने का मौका मिलेगा।