• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_BSADFI-for-news_20190905-083728_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Department Of Agriculture Science And Technology संकाय में तीन दिवसीय National seminar का आयोजन नियत किया गया है जो नाबार्ड और मैपकास्ट द्वारा स्पांसर्ड, सोसायटी फाॅर बायोइन्फार्मेटिक्स And Biological Science, इलाहाबाइ के association और KJS Cement की कोस्पाॅसरिंग में आयोजित होगा। इसका विषय जैव प्रौद्योगिकी और टिकाउ खेती के द्वारा कृषकों की आय 2022 तक दोगुनी करना है। Biotechnology And sustainable Agriculture For  Doubling For Forms Income By 2022 National seminar पाॅच, छः और सात सितम्बर को होगा जिसमें अतिथि नाबार्ड के चीफ जनरल मैनेजर मि. एस.के.बंसल होगें additional Chief secretary एम.पी.काउंसिल Of  India मुकेश अग्रवाल उपस्थित रहेंगें।National seminar में तीन दिवसीय नेशनल सेमिनाॅर की आर्गनायजिंग secretary शैम्पी जैन, कन्वीनर संजीव सिंह और कोआर्डिनेटर डाॅ.नीरज वर्मा हैं। कार्यक्रम में वि.वि. के कुलाधिपति श्री.बी.पी.सोनी,प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.हर्षवर्धन, ओएसडी. प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.एस.एस.तोमर, डाॅ.के.आर.मौर्या, डाॅ.आर.एस.पाठक, इंजी. अजीत सराठे, इंजी. राजेश मिश्रा, प्रबुद्वजन विषय विशेषज्ञों के साथ बी.एस.सी. एग्रीकल्चर,आनर्स, डिप्लोमा एग्रीकल्चर, बी.टेक.एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एमएससी,एग्रीकल्चर के पूर्व और 2019 बैच के विद्यार्थी,डेलीगेटस,विभिन्न महाविद्यालयों के साथ सतना जिले के कृषक बंधु उपस्थित रहेगें।

Hits: 3096
0

b2ap3_thumbnail_DSC_0190_20190906-055840_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_0203_20190906-055843_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के "Department Of Agriculture Science And Technology" संकाय में तीन दिवसीय National Seminar का शुभारंभ अतिरिक्त मुख्य सचिव म.प्र. शासन मनोज श्रीवास्तव, आईएएस ने किया, मुख्य अतिथि की आसंदी से उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाऐं दीं और जीवन के कुछ स्वतःअनुभूत पल भी Shear किए। कृषि विषय पर अपने ज्ञान की गहरी छाप छोडते हुए उन्होने animal husbandry और आध्यात्म पर चिंतन योग्य विचार रखते हुए विषयवार कृषि की प्राचीन पद्वति पर चर्चा की और कहा कि प्राचीन समृद्व सांस्कृतिक परम्परा बरकरार रहे और फिर Biotechnology का समायोजन हो पर भारतीय परिवेश की और वसुधा की चिंता जरुर की जाए। जिससे ecosystem प्रभावित न हो। म.प्र. आधुनिक Agriculture और वर्तमान नवीन कृषि पद्वति का जन्मदाता है animal husbandry ओर Agriculture एक दूसरे के पूरक हैं पशु स्वस्थ होगा तो मनुष्य भी स्वस्थ रहेगा क्योंकि हम एक दूसरे के सानिध्य मे रहते हैं। Agriculture पहले संस्कृति है हमें किसानों कीIncome Double करनी है यह बहुत उचित विचार है पर पृथ्वी के भीतर स्थित संतुलन को बरकरार रखना हमारी जिम्मेदारी है।हरित क्रांति का दौर आया तो हमने Technology पर भरोसा किया दूसरी हरित क्रांति की बात आ रही है तो फिर Technology का कार्य होगा। Technology शामिल करें पर परिस्थितिकीय संतुलन बरकरार रहे। उन्होंने वि.वि. के विभिन्न कोर्सेस की तारीफ की  और Animal Anesthesia,Animal massage ओर Animal physiotherapy जैसे कोर्सेस प्रारंभ करने का सुझाव दिया उन्होंने कहा कि देशज ज्ञान अभी भी समृद्व है इसको आगे बढाने का समय है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नाबार्ड के चीफ जनरल मैनेजर मि.एस.के.बंसल ने कहा कि भारतवर्ष मे कृषि की अपरिमित संभावनाऐं व्याप्त हैं अभी तक एक एकड में दस हजार रुपये कमाने वाला किसान इसी एक एकड से छः लाख महीने की इंकम पाॅली हाउस व अन्य Technology के माध्यम से कमा रहा है। कृषक, महिलाऐं, रुरल कलाकार, रुरल युवा सभी को जोडकर और उनके हुनर को पहचान कर आगे बढाने की जरुरत है किसानों की चिंता सरकार को भी है और नाबार्ड के माध्यम से उन्हे समृद्व बनाने की पहल की जा रही है। एकेएस वि.वि.के एग्रीकल्चर संकाय के रावे छात्रों के 33 से ज्यादा गाॅवों में जागरुकता कार्यक्रम ओर पहल की उन्होने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी.सोनी ने कहा कि आजादी के बाद भारत में कृषि का उत्पादन काफी बढा है अब सिंचाई का रकबा बढाने की जरुरत है और किसानों को सही फसल उत्पादन की सीख देने और सही मुल्य कैसे प्राप्त करें यह बताने की जरुरत है। जैव प्रौद्योगिकी और टिकाउ खेती के द्वारा कृषकों की आय 2022 तक दोगुनी करना विषय पर विस्तृत चर्चा के साथ तकनीकी सत्र में कई पेपर प्रजेन्ट किए गए। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, ओएसडी. प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.एस.एस.तोमर, डाॅ.के.आर.मौर्या, डाॅ.आर.एस.पाठक, कोआर्डिनेटर डाॅ.नीरज वर्मा, डाॅ. अभिषेक सिंह, इंजी. अजीत सराठे, इंजी. राजेश मिश्रा, रावे समन्वयक सात्विक सहाय बिसारिया, शीलेन्द्र उपाध्याय, संतोष श्रीवास्तव,रमा शर्मा, दीपनारायण, नवनीत राठौर, आशुतोष गुप्ता, आशुतोष मौर्या,विनीता देवी प्रबुद्वजन विषय विशेषज्ञों के साथ बी.एस.सी. एग्रीकल्चर, आनर्स, डिप्लोमा एग्रीकल्चर, बी.टेक. एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एमएससी, एग्रीकल्चर के पूर्व और 2019 बैच के विद्यार्थी, डेलीगेटस,विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राऐं प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। नाबार्ड और मैपकास्ट द्वारा स्पांसर्ड, सोसायटी फाॅर bioinformatics And Biological Science, इलाहाबाइ के association और KJS Cement की कोस्पांसरिंग में कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। National Seminar की organisation secretary शैम्पी जैन ने कार्यक्रम परिचय दिया और कन्वीनर संजीव सिंह ने तीन दिनों में होने वाले सत्र पर चर्चा की। शुभारंभ के बाद मनोज श्रीवास्तव ने विवि. के फूड टेक्नाॅलाॅजी के इन्क्यूबेशन सेंटर और समृद्व गौशाला के साथ समस्त परिक्षेत्रों का भ्रमण किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को कार्यक्रम का मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी शिवानी ने किया। 

Hits: 1486
0

b2ap3_thumbnail_ganesh-v.JPGb2ap3_thumbnail_ganesh2.JPG

एकेएस वि.वि. सतना में जय देव-जय देव जय मंगलमूर्ति, दर्शनमात्रे कामनापूर्ति, रत्नखचित फरा तूज गौरीकुमरा, चंदनाची उटी, कुंकुम केशरा हीरे जडित मुकुट शोभतो बरा, रुणझुणती नुपुरे चरणी, घाघरिया जय देव,जय देव जय मंगलमूर्ति की सुमधुर धुन के साथ धूमधाम से गणपति विराजे गए। गणपति बप्पा मोरया, जय गणेशा देवा और अन्य भजनों की सुमधुर धुनों के बीच वि.वि. में लम्बोदर का बिराजा जाना अलौकिक सुखदायी रहा। पुष्पहार, इत्र, खुश्बूदार पवित्र माहौल में वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ मदन मोहन मिश्रा ने पूजा अर्चना संपन्न कराई। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान मे रखते हुए वि.वि.में मिटटी के गणेश स्थापित किए जाते है। गणेश प्रतिमा स्थापना के पुनीत अवसर पर विवि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रो.जी.के.प्रधान, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, विवि. के डायरेक्टर अमित सोनी के साथ faculty उपस्थित रहे। सभी उपस्थित जनों ने सर्व के कल्याण के लिए बप्पा की आराधना की, आरती में शामिल हुए और अपलक भगवान गणेश को निहारने का सुअवसर प्राप्त करके भीतरी प्रसन्नता का अनुभव किया अपने दुर्गुणों को दूर करने की और सद्गुण ही पास में आऐं ऐसी कामना के साथ सभी पंडाल में एकत्रित हुए और रिद्वि सिद्वि के दाता के समक्ष अपनी अर्जी लगाई। दस दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की शुरुआत में विवि. में आकर्षक पंडाल लगाया गया है जहाॅ प्रतिदिन विधि-विधानपूर्वक पूजापाठ करके प्रसाद का वितरण किया जाता है।

Hits: 1787
0

b2ap3_thumbnail_visit_20190904-045332_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Department Of CS विभाग मे व्यंकट क्र. एक के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित हुआ। एक दिवसीय भ्रमण का आयोजन का उद्येश्य Computer World में वर्तमान समय मे चल रही Computer Technology और कार्यो पर विस्तार से विद्यार्थियों को अवगत कराना रहा। व्यंकट क्र. एक के हाईस्कुल और हायर सेकेन्डरी के विद्यार्थियों को Animation पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई अैार Imaging ,processing Styles Of Web Development और Multiple document  का संयोजन कैसे किया जाए इस पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। वि.वि. के Computer Lab में Animation और Multimedia पर आनंद कुमार पयासी ने यह बताया गया किSoftware कैसे कार्य करते है इन्हें कैसे इंस्टाल करना है और उस पर विभिन्न Software का इस्तेमाल करना भी बताया गया। कार्यशाला में तकरीबन 240 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया इनमें सतना, रीवा, भेापाल, जबलपुर, मैहर के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों और केन्द्रों के लोग शामिल रहे। इस मौके पर CS विभाग के फैकल्टीज डाॅ. अखिलेश ए. वाउ, मदन मोहन मिश्रा, विनय द्विवेदी ने अतिथि व्याख्यान दिया। प्रो.जी.के.प्रधान,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव की उपस्थिति उइस मौके पर उल्लेखनीय रही। 

Hits: 1774
0

b2ap3_thumbnail_campus_20190902-060656_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के 2019 बैच के Food Technology विद्यार्थी अनुरुद्व कुमार और Pharmacy की छात्रा, शिवांगीं त्रिपाठी बी. Pharmacy Secure diagnostics में चयनित किए गए हैं। Secure diagnostics Private Limited, Bhopal में अनुरुद्व कुमार का चयन Area Sells executive और शिवांगीं त्रिपाठी का चयन बैक Office  executive के रुप में हुआ है। बतौर executive कार्य करते हुए उन्हें Promotion के अनवरत अवसर भी मिलेंगें। Campus में  Food Technology, बीफार्मेसी और डीफार्मेसी छात्र शामिल हुए इनका चयन interview और लिखित परीक्षा के आधार पर हुआ। निरंतर जारी इस प्रक्रिया में सभी संकाय शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों को एक लाख सत्तर हजार पर एनम का पैकेज मिलेगा। एकऐस वि.वि.प्रबंधन और सभी विभागों के Dean,Director और Faculty Members ने विद्यार्थियों को चयन हेतु शुभकामना दी है। विद्यार्थियों की Workplace  Bhopal होगी। 

Hits: 1582
0