एकेएस वि.वि. के Mechanical Engineering में Welcome Freshers Party दीप प्रज्वलन कर अतिथियों के समक्ष माॅ की आराधना,
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1376
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सारी उम्र हम मर-मर कर जी लिए,इक पल तो अब हमे जीने दो जीने दो...जैसे ही सभागार में गूॅजा वैसे ही सभी Junior और Senior ने एक स्वर में कहा that the life, अतिथियों में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो.आर.एन. त्रिपाठी,प्रो. रिछारिया, प्रो.निगम, प्रो.प्रधान, प्रो.माथूर,प्रो.पंकज विभागाध्यक्ष मैकेनिकल,शैलेन्द्र सिंह,एकता श्रीवास्तव के साथ अन्य Faculty उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कई रंगारंग प्रस्तुतियों ने शमाॅ बाॅध दिया जिन्हे सभी ने सराहा। कार्यक्रम के Mr. Freshers अजय सिंह और Miss Fresher श्रेयांशी रहे जबकि Mr. Entertainer का खिताब ... खाते में गया । miss और Mr.Fresher के चयन के पूर्व अनेक रंगारंग कार्यक्रम हुए जिसमें नाटक,गीत,संगीत और Games में प्रतिभागियों ने खूब मस्ती की। एकेएस वि.वि. सतना के विशाल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन Senior ने अपने Juniors के लिए किया। वि.वि. के mechanical संकाय के विद्यार्थी अभिभूत और आल्हादित हुए और रोली चंदन का टीका लगाकर अपने गुरुजनों का स्वागत गीत संगीत के माध्यम से किया। अतिथियों का स्वागत किया गया और पुष्पहार देकर उनर्का अिभनंदन किया। Fresher Party जुदा अंदाज में पेश की गई जिसमें सारी उर्जा से सारी उम्र हम मर-मर कर जी लिए बजा तो सभागार में जोश,जज्बे का शैलाब आ गया। games के धमाल के साथ कुर्सी दौड और किस्सा कुर्सी का गाने का Combination खास बन पडा। आगाज हुआ सरस्वती वंदना से और यह कारवाॅ शालीन धूमधडाके के साथ अंजाम तक पहूॅचा। कार्यक्रम में मिमिक्री,पोयट्री के साथ जलवेदार पंजाबी,राजस्थानी,मिक्स Songs,English Songs ने सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी Seniors और Juniors का परिचय हुआ और Juniors ने अपने Seniors का तहेदिल से बेहतरीन Freshers Party परिचय Party और स्वागत Party के Arrangement के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम स्थल पर वि.वि. के प्राध्यापकों के साथ अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे।