• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20221115-WA0063.jpg

एकेएसयू के माइनिंग संकाय के छात्र सैयद रियाज अली की लंबी छलांग
बतौर गे्रजुएट इंजी ट्रेनी लार्सन एण्ड टर्बो में मिला कार्य का अवसर-सैलरी शानदार
सतना। एकेएस वि.वि.सतना के बी.टेक. माइनिंग इंजी. विभाग के छात्र सैयद रियाज अली ने जाॅब में लंबी छलांग लगाई है डन्हें लार्सन एण्ड टर्बो मिलिटेड में चयन का अवसर मिला है उनका चयन बतौर गे्रजुएट ट्रेनी इंजी. हुआ है। उन्हे प्रोजेक्ट 120 एमवी लोअर कपिली हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट आसाम मिला है जहाॅ उन्हें 6 लाख् पर एनम सैलरी के साथ अन्य रिम्यूनरेशन प्रदान किए जाऐंगें। सैयद ने अपने चयन का श्रेय अपने वालिदैन की दुआ और माइनिंग इंजी.फैकल्टीज के अनवरत मार्गदर्शन को दिया है। उनका जाॅब प्रमोशन के अनेक अवसर समेटे हुए है जो कि समय के साथ उन्हें मिलते रहेगें। असम लोकेशन में कार्य के दौरान वह अपने सीनियर्स के साथ कपिली हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के र्वििभन्न कार्य देखेंगें। सैयद रियाज अली के बतौर गे्रजुएट ट्रेनी इंजी.पद पर चयनित होने पर एकपेउंस वि.वि.के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, इंजी. डीन डाॅ.जी.के.प्रधान विभागाध्यक्ष बी.के.मिश्रा,प्रो.अनिल मित्तल,ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा और माइनिंग संकाय के समस्त टीचर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐ दी हैं।

Hits: 280
0

b2ap3_thumbnail_cs-chanchal.jpg

एकेएसयू के कम्प्यूटर संकाय की छात्रा चंचल का चयन
पुुणे बेस्ड कंपनी में मिला कार्य का अवसर-सैलरी शानदार
सतना। एकेएस वि.वि.सतना की कम्प्यूटर साइंस विभाग की बी.टेक.सीएसई की छात्रा चंचल ताम्रकार का चयन पुणे बेस्ड कंपनी में हुआ है उनका चयन ओईटी लर्निंग में किया गया है इन्हें लिनेक्स इंजीनियर पद पर चयनित होने पर विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिेलेश ए.बाऊ और संकाय के समस्त टीचर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाऐ दी हैं। चंचल ने अपने चयन का श्रेय अपने माॅ पिता के आशीर्वाद और फैकल्टीज के अनवरत मार्गदर्शन को दिया है।

Hits: 228
0

b2ap3_thumbnail_model2.jpg

एकेएसयू के इलेक्ट्रिकल संकाय के छात्रों का इनोवेशन

बीटेक इले.व डिप्लोमा इले. के सौ छात्रों ने किया अनोखा कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल और डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के सौ छात्रों ने इंजी. प्रशासक इंजी. आर. के. श्रीवास्तव और विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला के मार्गदर्शन में इनोवेशन और एक्सीलेंस का अनोखा माॅडल प्रजेन्टेशन किया । डिप्लोमा व बीटेक इलेक्ट्रिकल के छात्रों ने टेक्निकल नालेज का भरपूर प्रदर्शन किया। स्मार्ट ग्रिड एण्ड डीफ स्टिक के साथ स्मार्ट वाटर फाउंटेन, सोलर स्पेस हीटिंग एण्ड कूलिंग सिस्टम के माॅडल आकर्षण के केन्द्र रहे। माॅडल प्रजेन्टेशन शामिल हुए। माॅडल प्रजेन्टेशन के साथ स्टूडेन्ट्स ने स्केचिंग और अन्य प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया जिसके पुरस्कार भी प्रदान किए गए। एक्जीबिशन के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने विजिट की और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

Hits: 254
0

b2ap3_thumbnail_anil-mittal_20230821-094313_1.jpgb2ap3_thumbnail_anil-mittal-1.jpg

एकेएसयू के डिपार्टमेंट आफ माइनिंग के प्रोफेसर का पेपर प्रजेन्टेशन
हनोई, वियेतनाम में हाईवाल माइनिंग के विविध पहलुओं पर की बात
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ माइनिंग के वरिष्ठ प्रोफेसर अनिल मित्तल ने हनोई वियतनाम में आयोजित सोसायटी आफ माइनिंग प्राफेसर्स के समूह को संबोधित करते हुए पेपर प्रजेन्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि भारतवर्ष की कोल माइंस में प्रयोग हो रही नवीन तकनीकों से एक्सीडेंट एवं इंजुरीज के खतरे अब बहुत कम हो गए है इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि चायना के बाद भारतवर्ष सबसे ज्यादा माइंस प्रोडक्शन करने वाला राष्ट्र है उन्होंने हाईवाल माइनिंग के समूचे संदर्भेा पर प्रकाश डालते हुए भारत के परिप्रेक्ष्य में समस्त जानकारी मंच से शेयर कीं। पेपर प्रजेन्टेशन को हनोई में प्रोफेसर्स के समूह ने खूब सराहा और एकेएस वि.वि. के माइनिंग विभाग और वि.वि. के इनोवेशंस पर भी प्रो. मित्तल ने हनोई के मंच से परिचर्चा की। वि.वि. परिवार ने उन्हें बधाई देते हुए उनके कार्यो पर हर्ष व्यक्त किया है।

Hits: 251
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20220920-WA0003.jpg

एकेएस वि.वि. बायोटेक्नाॅलाॅजी के छात्र अभिशेक का कैम्पस चयन
इंडियन फार्मास्युटिकल कंपनी लूपिन लिमिटेड में करेंगें कार्य
सतना। म.प्र. के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान द्वारा वर्ष 2022 के बेस्ट एमर्जिंग यूनिर्विर्सटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड 2022 और बेसट यूनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया 2022 से सम्मानित एकेएस विश्वविद्यालय सतना भारत का उच्च स्तरीय शिक्षा संस्थान है जो कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी जी के कुशल एवं सक्षम नेतृत्व में शैक्षणिक विकास की राह में तेजी से आगे बढ रहा है। इसी कडी में वि.वि. के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग ने भी प्लेसमेट के कई अवसर स्टूडेन्टस को दिए है वि.वि. के बीएससी, बायोटेक्नाॅलाॅजी के छात्र अभिशेक पाण्डेय का चयन त्रिस्तरीय चयन पक्रिया में शामिल होने के बाद लुपिन लिमिटेड मे किया गया है। कार्डियोवैस्कुलर, डायबेटोलाॅजी, एंटी इन्फेक्टिव्स मेडिसिन के निर्माण के साथ यह कंपनी दवादयों के बाजार में अग्रणी है और इसके हजारों एम्पलाई है, वि.वि. के छात्र अभिशेक का चयन इंडियन फार्मास्युटिकल कंपनी लूपिन लिमिटेड, मंडीदीप में ट्रेनी एसोसिएट पद के लिए अच्छे सैलरी पैकेज पर किया गया है कंपनी लार्जेस्ट जेनेरिक फार्मास्युटिकल कंपनी के रुप में ख्यात है। अभिशेक पाण्डेय के चयन पर वि. वि. प्रबंधन, बायोटेक विभाग और प्लेसमेंट विभाग के मनोज सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

Hits: 280
0