• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_girish-kariya.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के फूड टेक के विद्यार्थी गिरीष कुमार कारिया ने गेट परीक्षा में 503 Gate Score अर्जित किए हैं।  Department of Food Tech  के 2017 Batch के छात्र गिरीष कुमार कारिया  पिता  ओम  प्रकाश  कारिया ने गेट  रैंकिंग में 1441 वीं रैंक हासिल की है।विन्ध्य क्षेत्र में Students ने मेरिट प्राप्त की है। अब छात्र के लिए भारत के सभी बडे शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के द्वार खुल जाऐंगें। Students ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विभागाध्यक्ष इंजी.राजेश मिश्रा और Faculty बीरेन्द्र तिवारी के सतत मार्गदर्शन को दिया है। 

Hits: 902
0

b2ap3_thumbnail_d-ojha.png

एकेएस वि.वि. सतना के कामर्स संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ.धीरेन्द्र ओझा ने 22 मार्च को शासकीय इंदिरा गल्र्स काॅलेज में आयोजित वेबिनाॅर में नेतृत्व क्षमता एवं विकास विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उन्होंने नेतृत्व क्षमता में विकास के 10 अहम बिंदु विद्यार्थियों से साझा किए। उन्हांने  अखंडता, क्षमता, दक्षता, संचार, आत्म जागरुकता, आभार, सीखने की क्षमता, प्रभाव, अभिप्रेषण, बहादुरी, सम्मान, पहल करना जैसे 10 प्रमुख बिन्दुओं पर प्रकाशा डाला। कार्यक्रम के अंत में प्रो.प्रीति साकेत और प्रो.शशिकांत के साथ समस्त जनों ओर विद्यार्थियों ने उनका आभार व्यक्त किया। 

Hits: 830
0

b2ap3_thumbnail_nccc.JPGb2ap3_thumbnail_nnnn.JPGb2ap3_thumbnail_nnnnnnnn.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और एनसीसी और यूसीसी के छात्रों द्वारा कार्यक्रम समन्यवयक डाॅ.महेन्द्र तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में बुहद कार्यक्रम का आयोजन राज्य स्तरीय योजना के तहत किया गया कार्यक्रम वि.वि. के सभागार में शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करके किया गया।उल्लेखनीय है कि देश की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाॅठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में ब्रिगेडियर डाॅ.देवेन्द्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि अमर शहीद पद्मधर सिंह का जीवन बडा ही अविस्मरणीय था। उन्होंने समस्त शहीदों को नमन किया और उनकी शहीदी को नमन किया और कुछ कहानियों के माध्यम से देश के गौरव की भी याद किया।  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने कहा कि हमे अपनी संस्कृति और सभ्यता पर गर्व करना चाहिए और इतिहास के पन्नों पर भी गौर करना चाहिए। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि महान विभूतियों के चरित्र का हमे अनुसरण करना चाहिए। रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी अतिथयों का आभर व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी प्राची सिंह, भूपेन्द्र सिंह, सुमन पटेल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। क्रीडा अधिकारी सुनील पाण्डेय उपस्थित रहे। 

Hits: 0
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210319-WA0013.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के "Department of Computer Science" के बी.टेक.सीएस के छात्र रोहित कुमार पटेल का चयन बतौर Software Developer के पद के लिए किया गया है। रोहित का चयन गिगाबिट Technology Private Limited ,नोयडा के लिए हुआ है जहाॅ वह कंपनी के Software Developer विंग में बतौर Developer कार्य करेगें। रोहित एकेएस वि.वि. सतना के 2021 Passout Batch के होनहार और काबिल छात्र रहे है।उनका चयन तीन लाख पर एनम के पैकेज के लिए किया गया है।वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और सीएस विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ, प्लेसमेंर्ट िवभाग के डाॅ.एम.के.पाण्डेय और बालेन्द्र विश्वकर्मा ने छात्र के अच्छे पैकेज और कॅरियर ग्रोथ के आधार पर चयनित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

Hits: 852
0

b2ap3_thumbnail_1_20210319-112215_1.JPGb2ap3_thumbnail_3_20210319-112221_1.JPGb2ap3_thumbnail_4_20210319-112223_1.JPGb2ap3_thumbnail_5_20210319-112230_1.JPGb2ap3_thumbnail_one_20210319-112302_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के बायोटेक विभाग में तीन दिवसीय "National  Science Festival " 2021 का शुभारंभ 18 मार्च को किया गया। 15 से ज्यादा प्रदेशों के और 80 से ज्यादा संस्थानों के 1000 हजार से ज्यादा प्रतिभागी इसमें शामिल हो रहे है। कार्यक्रम में 19 वैज्ञानिक एक्टिविटीज है जिसमें 13 Student Oriented और 6 रिसर्च बेस्ड हैं, Bio Creation -2021 कार्यक्रम का शुभारंभ Technical Round में रंगोली के साथ हुआ। प्रो. भरतशरण सिंह, माननीय चेयरमैन, एमपी प्रायवेट University ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि प्रकृति की गोद में अनेक रहस्य छिपे है उन्हें हम और आप युवा वैज्ञानिकों को खोजना है-Bio Creation 2021 के शुभारंभ अवसर पर उन्होंनें कहा कि दो तीन दशको में विज्ञान और ज्ञान का दायरा बडा बढ गया है। इसमें हमे शामिल होना है । उन्होंने वि.वि. के बायोक्रिएशन कार्यक्रम की सराहना की। म.प्र. Counsil of Science And Technical, रेग्यूलेटरी कमीशन,प्रो.अनिल कोठारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रिसर्च के क्षेत्र में हमें मौलिक होने की जरुरत है। नए माहौल में हमें जो चुनौतियाॅ मिली हैं उन्हें योग, आयुर्वेद स्वास्थय पर रिसर्च के लिए प्रेरित करना है। डायरेक्टर जनरल. म.प्र.सरकार, श्री प्रवीण रामदास, National सेक्रेटरी विज्ञान भारती ने कहा कि आत्मनिर्भर व स्वदेशी पर घ्यान देने की जरुरत है। प्रो. अखिलेश पाण्डेय, कुलपति, विक्रम वि.वि. उज्ज्न ने कहा कि आज का समय परिवर्तनों का समय है हमें अभी से तैयारियाॅ करनी होंगी। New Education Policy और Science Technology के वर्तमान परिद्ष्य पर उन्होंने चर्चा की। प्रो.सुनीता शर्मा अध्यक्ष, महाकौशल विज्ञान परिषद,जबलपूर एवं गवर्नमेंट साइंस काॅलेज ने अपने उदबोधन में वोकल फाॅर Local की वकालत की। उन्होंने वर्तमान कोविड के दौर में चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की। प्रो. शिवेश प्रताप सिंह ने स्वायल हेल्थ, सीड हेल्थ पर चर्चा की। Bio Creation 2021 का मूल उद्येश्य बताते हुए प्रो.व्योहार पूर्व चेयरमैन,एमपीपीएससी ने कहा कि आज Bio Innovation के लिए Tech Fest का आयोजन करना उम्मीदों भरा कार्य है। समाज के विकास में अपना योगदान देने के लिए लालयित युवा वैज्ञानिकों को यह एक आदर्श प्लेटफार्म प्रदान कर रहा है जिसमें 1000 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में विज्ञान के क्षेत्र के ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी और रिर्सर्च स्काॅलर हिस्सा ले कर अपना कार्य प्रदर्शित कर रहे हैं। कार्यक्रम की थीम साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी, इनोवेशन पाॅलिसी, Empact On Education And Skills पर Intractive व Session के साथ 19 प्रकार की विज्ञान गतिविधियाॅ यहाॅ पर जजेस की पारखी निगाहों से गुजर रही हैं । प्रतियोगिताओं में माॅडेस्टी प्ले, बायोएक्सप्रेशन, बायोव्यूवर्स, वायेाप्लेयर्स, बायोइमेजर्स, टेक्सचुअल प्ले, क्रिएटिव कार्नर, बायोब्रेन्स, बायोडिजायनर्स, माइक्रोटयून्स, बायोइनफार्मेसिया,स्क्ल्सि इन थ्रिल्स, सोलो एण्ड ग्रुप, यूफोरिया और रिसर्च स्कालर्स के लिए, बायोइग्नीशन, बायोविजन, माइक्रोट्यून्स, बायोइन्फार्मेसिया प्रमुख प्रतियोगिताऐं आयोजित हो रही है।एवार्डस की केटेगरी में Outstanding institution Award ,Best Performer,बडिंग Research Award ,Inspaire Award ,Icon Awad ,Team Empact Award, Best Faculty Coordinator Award,पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट,Best Ambassador Award, Attractive रिकाॅग्निशन इत्यादि पारितोषिक प्रदान किए जाऐंगें। कार्यक्रम में Model Presentation, रंगोली और Poster प्रजेन्टेशन में प्रतिभागियों ने खूब मेघा का प्रदश्रन किया और जजेस को प्रभावित करने की कोशिश के साथ अच्छा प्रजेन्टेशन भी दिया। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अंतिम दिन पुरस्कृत किया जाएगा।

Hits: 960
0