• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_3_20210702-092329_1.pngb2ap3_thumbnail_2_20210702-092334_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना में Professional Information Technology के क्षेत्र में कार्यरत कंपनी कोलेबरा Technology छात्रों का चयन करेगी। गुजरात से रिक्रूटिंग, स्टाफिंग और कंसल्टिंग का कार्य करने वाली कंपनी का वर्चुअल कैंपस 2 जुलाई को आयोजित होगा। जिसमें एकेएस वि.वि. के बीटेक, सभी संकाय, एमसीए, एमबीए एमकाॅम, एमएससी के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागयिों का कार्यक्षेत्र बडोदरा, गुजरात होगा। प्रतिभागियों को Online परीक्षा के बाद चयन का अवसर मिलेगा। सभी प्रतिभागी करीब तीन लाख पर एनम के सालाना पैकेज पर चयनित किए जाऐंगे। विद्यार्थियों को अपना रिज्यूमें कंपनी की लिंक पर शेयर करना होगा। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी ने Technical रिक्रूटर पद के लिए सभी संकाय के विद्यार्थियों को वर्चुअल कैंपस में भाग लेने की सलाह दी है। अतिरिक्त जानकारी प्लेसमेंट विभाग से ली जा सकती है।

Hits: 1233
0

b2ap3_thumbnail_pahwa1-1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना में Technology के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी Company PAHWA METALTECH प्रा.लिमि.पुणे बी.टेक.मैकेनिकल के छात्रों का चयन करेगी। कंपनी का वर्चुअल कैंपस जुलाई मे आयोजित होगा। जिसमें एकेएस वि.वि. के बीटेक मैकेनिकल के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागयिों का कार्यक्षेत्र चाकन, पुणे होगा। विद्यार्थियों को Online परीक्षा के बाद चयन का अवसर मिलेगा। सभी प्रतिभागी करीब तीन लाख पर एनम के सालाना पैकेज पर चयनित किए जाऐंगे। विद्यार्थियों को अपना रिज्यूमें प्लेसमेंट विभाग एकेएस वि.वि. में शेयर करना होगा। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी ने graduate tanning Engineering पद के लिए संकाय के विद्यार्थियों को वर्चुअल कैंपस में भाग लेने की सलाह दी है। अतिरिक्त जानकारी प्लेसमेंट विभाग से ली जा सकती है।

Hits: 1280
0

b2ap3_thumbnail_manoj-1.jpgb2ap3_thumbnail_manu2.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. बायोटेक के दो छात्रों आभाष गौतम और रोहित बरमाते का चयन मैक्लाॅयडस, अहमदाबाद में हुआ है। दोनो छात्रों का चयन शानदार 4 लाख पर एनम के पैकेज पर हुआ है। मैक्लाॅयडस फार्मास्युटिकल अहमदाबाद Pharmaceutical  Formulation ,Qualities और एसेसिबल मेंडिसिन के क्षेत्र में भारत की दस प्रमुख कंपनियों में शामिल है और भारतवर्ष का हर युवा जो फार्मा दुनिया में काम करना चाहता है,उसकी Dream कार्य करने के लिए कंपनी है,जिसका 140 देशों में कारोबार है,60 से ज्यादा प्रीक्वालीफाइड Product के साथ 4000 से ज्यादा रनिंग प्रोडक्ट और 10 से ज्यादा ग्लोबल सबसिडरीज हैं। अग्रणी कंपनी में चयन पर छात्र उत्साहित है। इनका कार्यक्षेत्र अहमदाबाद रीजन है और कंपनी लगातार विस्तार कर रही है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.जी.पी.रिछारिया, विभागााध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे और प्लेसमेंट विभाग के मनोज सिंह ने छात्रों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 1216
0

b2ap3_thumbnail_Cover_20210702-084723_1.jpg

विन्ध्य क्षेत्र एवं प्रदेश के जाने माने विश्वविद्यालय एकेएस विश्वविद्यालय के स्टाफ के द्वारा तैयार इंक्यूबेशन सेन्टर की स्थापना के प्रस्तावित प्रपोजल हेतु निरीक्षण दल के प्रमुख एमएसएमई इन्दौर क्षेत्रीय कार्यालय (भारत सरकार) नीलेश त्रिवेदी एवं आरके मोहनानी, सहायक संचालक द्वय द्वारा विश्वविद्यालय भ्रमण कर बारीकी से प्रपोजल का निरीक्षण किया और साथ ही प्रस्तावित इंक्यूबेशन सेन्टर स्थल के साथ विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन भी किया गया। विजिट के दौरान वि.वि. के इंक्यूबेशन सेन्टर हेतु नियुक्त डाॅ. कमलेश चैरे निदेशक इंक्यूबेशन सेन्टर ने वि.वि. की विभिन्न व्यावहारिक योजनाओं के साथ पूर्व में किये गये क्रियान्वयन, गतिविधियों एवं प्रस्तावित सेन्टर की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस क्षेत्र के नये उद्यमियों के लिये समस्त व्यवस्थाओं का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। एमएसएमई के प्रतिनिधि मि. द्विवेदी ने फैकल्टी मेम्बर्स को सम्बोधित करते हुए कुछ महत्वपूर्ण सुझााव देते हुए कहा कि मैं वि.वि. की एकेडमिक उपलब्धियों से काफी प्रभावित हूँ और आशा करता हूँ कि प्रस्तावित इंक्यूबेशन सेन्टर की स्थापना हो जाने के बाद इस अंचल के बायोटेक्नालाॅजी, एग्रीकल्चर, फार्मेसी, केमिकल इंजीनियरिंग, माइनिंग, सीमेन्ट, कम्प्यूटर से संबंधित सभी स्टार्टअप्स को इंक्यूबेट होने की सुविधा मजबूती से उपलब्ध रहेगी तथा युवाओं को प्रशिक्षण की सुविधा भी मिलेगी और नवउद्यमी को उद्योग स्थापित करने, उद्योगों की संमस्याओं को हल करने एवं रोजगार सुविधाओं की वृद्धि में वि.वि. की प्रमुख भूमिका भी होगी। एमएसएमई के प्रतिनिधियों की विजिट के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी, प्रो. के.आर. मौर्य, डाॅ. रिछारिया, डाॅ. एस.एस. तोमर, प्रो. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. वी.वी. व्यौहार, डाॅ. जी.के. प्रधान, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. अखिलेश ए. वाऊ, डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता और एडमिनिस्ट्रेटर बृजेन्द्र सोनी उपस्थित रहे।

Hits: 710
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210628-WA0015.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. सीएस के छात्र प्रकाश द्विवेदी का चयन बतौर Graduate Tanning Engineering हुआ है। देश में 1995 मे स्थापित सोमिक जेड एफ कंपोनेन्टस Private Limited Company ने छात्र का चयन किया। कैम्पस चयन पर विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ ने बताया कि इस चयन में छात्र द्वारा लगन से की गई मेहनत काम आई। सोमिक जेड एफ component Private Limited company Steering Ball Joint और सस्पेंशन के साथ कार, जीप और लाइटवेट व्हीकल के पार्टस निर्माण क्षेत्र में बडा नाम है। इनका चयन शानदार तीन लाख साठ हजार के सालाना पैकेज पर हुआ है। छात्र ने अपने चयन का श्रेय गुरुजनो के मार्गदर्शन और परिजनों के आशीर्वाद को दिया है। प्रकाश भविष्य मे लगन से कार्य करके अपने सपनों को बडा मुकाम देना चाहता है। छात्र का कार्यक्षेत्र हरियाणा रहेगा उसे कार्य के साथ प्रमोशन के भरपूर मौके उपलब्ध रहेंगें। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, और बालेन्द्र विश्वकर्मा ने छात्र के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 1055
0