• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20210620-WA0000.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकायों में स्टूडेन्ट को समर एण्ड अन्य ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है।  एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संकाय के छात्र अभिषेक कुमार का चयन टेªनिंग के दौरान ही हुआ है  इनका चयन हरियाणा क्षेत्र के लिए हुआ है। अभिषेक कुमार को फोर एस सिनर्जीज में ट्रेनिंग के दौरान उनकी कार्यकुशलता को देखकर चयनित किया गया। छात्र का चयन कन्ज्यूमर हेल्थ एण्ड हाइजीन के क्षेत्र में 500 करोड के टर्नओवर वाली हरियाणा की अग्रणी कंपनी में बतौर प्रोजेक्ट असिस्टेंट इंजीनियर मेन्टेनेन्स विभाग में किया गया है। Smart Automatic Touchless Dippresure  Machine और अन्य WorldClass उत्पाद कंपनी की पहचान है। इनका चयन बेहतर पैकेज पर हुआ है कंपनी में उन्हें प्रमोशन के कई अवसर कार्य के आधार पर मिलेंगें। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और विभागाध्यक्ष इंजी.रमा मिश्रा ने छात्र के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

Hits: 768
0

b2ap3_thumbnail_Dr.-Akhilesh-3.jpgb2ap3_thumbnail_speaker_20210619-105814_1.jpgb2ap3_thumbnail_0001-1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटस साइंस विभाग में" Elevate to the cloud : containers and Kubernetes" पर एकदिवसीय Webinar का आयोजन किया गया जिसमें रिसोर्स पर्सन निवेद चिरांगारेल, Red hat एकेडमी ने vartual mode पर समस्त जानकारियाॅ दीं उन्होंने बताया कि कुबरनेट एक ऐसा open source आर्केस्ट्रेशन Platform है जिसको कंटेनर्स पर आधारित एप्लीकेशन को डिप्लाॅय, मैनेज तथा स्केलिंग करने के लिए डिजाइन किया जाता है। Kubernete को google के द्वारा डिजाइन किया गया है और इसको अभी Cloud native computing Foundation के द्वारा मैनेज किया जाता है जबकि containers Software की स्टेर्डउ यूनिट है Cloud Computing is on Demand Availability of computer system software है। इनको समायोजित करके कार्य लेने से बेहतर नतीजे प्राप्त होते हैं। वेबिनाॅर में फैकल्टी मेम्बर्स, छात्र-छात्राए,इंडस्ट्री के लोग और अन्य जनों ने सहभागिता दी। वेबिनाॅर में फैकल्टी मेम्बर्स, छात्र-छात्राए,इंडस्ट्री के लोग और अन्य जनों ने सहभागिता दी।कार्यक्रम के कोआॅर्डिनेटर इंजी.हरिमोहन मिश्रा और बीरेन्द्र तिवारी रहे जबकि students  co ordinator इंजी.हर्ष शर्मा और अभिजीत मिश्रा रहे। कार्यक्रम के संयोजन का दायित्व डाॅ.अखिलेश ए.बाऊ हेड Department of computer science and technology एकेएस वि.वि. रहे। कार्यक्रम के प्रतिभागयिों को ई सर्टिफिकेट प्रदान किए जाऐंगें। कार्यक्रम के कोआॅर्डिनेटर इंजी.हरिमोहन मिश्रा और बीरेन्द्र तिवारी रहे जबकि  students  co ordinator इंजी.हर्ष शर्मा और अभिजीत मिश्रा रहे। कार्यक्रम की सफलता पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, प्रो. बी.बी.व्योहार, प्रो.एस.एस.तोमर, डाॅ.जी.के.प्रधान ,प्रो.जी.पी. रिछारिया, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव के साथ वि.वि. के समस्त संकायों के डीन,डायरेक्टस्र और

 

Hits: 804
0

b2ap3_thumbnail_shubham-mishra01.jpg

 एकेएस वि.वि. में लाॅकडाउन के दौरान भी कंपनियों का कैम्पस के लिए लगातार रुझान बना रहा और उन्होंने विभिन्न संकायों के छात्रों को अपनी कंपनियों के लिए चयनित भी किया। इसी क्रम में एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक.सीमेंन्ट टेक्नॅालाॅजी संकाय के एक विद्यार्थी शुभम मिश्रा का चयन वर्चुअल कैम्पस के माध्यम से किया।चयन के पूर्व इंटरव्यू और प्रजेन्टेशन एचआर मैनेजर द्वारा हुआ तत्पश्चात शुभम का चयन बतौर प्रोसेस इंजीनियर किया गया उल्लेखनीय रहा कि शुभम मिश्रा ने कंपनी के एचआर को काफी प्रभावित किया और शानदार पैकेज अपने नाम किया। विद्यार्थी शुभम के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, प्रो. बी.बी.व्योहार, सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, एस.एस.तोमर, डाॅ.जी.के.प्रधान ,प्रो.रिछारिया,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव प्लेसमेंट विभाग के एम.के.पाण्डेय ने छात्र के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की ;  

Hits: 806
0

b2ap3_thumbnail_1_20210615-094919_1.jpgb2ap3_thumbnail_2_20210615-094918_1.jpgb2ap3_thumbnail_3_20210615-094917_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट संकाय में एक दिवसीय International Webinar का आयोजन किया गया जिसमें डाॅ.इंद्रनील बोस,डीन ,Scholl Off Business University Of बोल्टन UAE Campus,रासएलखैमा,यूएई ने एचआर पर संम्पूर्ण जानकारी देते हुए इंप्लाय हैपिनेश,वर्कफोर्स Government Policy  Labour sector,के साथ भविष्य में एचआर के क्षेत्र में चुनौतियों और पैझडेमिक के दौर की जटिलताओं पर बात की और विविध पहलुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। डाॅ.जयंता बनर्जी,Area Head Marketing And Associate प्राफेसर,क्राइस्ट डीम्ड,टूबी यूनिवर्सिटी,बेगलूरु,इंडिया नें द न्यू वल्र्ड आॅफ मार्केटिंग को विभिन्न स्लाइडस के माध्यम से समझाया। उन्होंने बढ रहे और घट रहे Sector का उदाहरण दिया। Startups के बारे में जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि ई.रिटेलर,,सोशल मीडिया,ओटीटी,OTT Foreign institutions, Home food delivery, Network और Office home फर्नीचर काफी सफल रहे।कुछ क्षेत्र असफल भी हुए। रतन टाटा का एक मोटिवेशनल वीडियों भी उन्होंने दिखाया जिसमे बिजनेश वैल्यूज पर बात की गई। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोविड के दो दौर के बाद विपरीत परिस्थितियाॅ बिजनेसमैन के लिए विकसित हुई है जिनमें सामंजस्य बिठाने में काफी जददोजहद करनी पड रही है। यह दौर परिवर्तन का है जिसमें सभी वर्ग प्रभावित हो रहे है। कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने भी अपनी व्यापक राय रखी। कार्यक्रम का परिचय और इसकी उपादेयता पर संपूर्ण जानकारी मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी ने देते हुए अतिथियों का परिचय और विषय विस्तार पर जानकारी दी। कार्यक्रम के कन्वीनर डाॅ.मुखर्जी रहे जबकि Coordinator Faculty प्रमोद द्विवेदी रहे। 

Hits: 778
0

b2ap3_thumbnail_rajaram.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक.Cement Technology संकाय के दो विद्यार्थियों नागेन्द्र सिंह व विकास कुमार मिश्रा का चयन Virtual Campus के माध्यम से किया गया है। इनका चयन बतौर  Assistant Engineer किया गया है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, प्रो. बी.बी.व्योहार, प्रो.जी.सी.मिश्रा,एस.एस.तोमर, डाॅ.जी.के.प्रधान ,प्रो.रिछारिया, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष कौशिक मुखजी,एम.के.पाण्डेय ,बालेन्द्र विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इनका चयन राजस्थान प्रदेश के लिए किया गया है।

Hits: 824
0