• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_cs_20210628-072939_1.jpgb2ap3_thumbnail_Mahima-Sharma.jpgb2ap3_thumbnail_kanchi-soni.jpgb2ap3_thumbnail_Kajal-Soni.jpgb2ap3_thumbnail_Suraj-Soni.jpgb2ap3_thumbnail_Deepak-Kumar.jpg

AWS Cloud Computing विषय पर जुडे 255 प्रशिक्षणार्थी

quiz के चयनित प्रतिभागी-प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Computer science and technology विभाग में AWS Cloud Computing पर Training कार्यक्रम आयोजित किया गया। AWS Cloud Computing Training एक माह की रही जिसमें रोस्ट्रिस के Expert चंद्रशेखर शुक्ला और आशा यादव के मार्गदर्शन सफल क्विज प्रतियोगिता भी संपन्न हुई। जिसमें 255 के करीब प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अंकों के आधार पर चुने गए प्रतिभागियों में प्रथम विजेता काजल सोनी, सिक्स बीसीए को 3000, द्वितीय विजेता काॅची सोनी, सिक्स बीसीए को और तृतीय पुरस्कार सूरज सोनी, महिमा और दीपक कुमार को 1000-1000 रु. के नकद पारितोषिक से नवाजा गया। कार्यक्रम 26 मई से 24 जून तक Online संपन्न हुआ। सभी प्रतिभागियों को वेल विशेज के साथ सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान,विभागाध्यक्ष और कार्यक्रम के कन्वीनर अखिलेश ए.बाऊ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम के Co ordination इंजी.हरिमोहन मिश्रा औा सुभद्रा शाॅ रहे।

 

 

Hits: 1293
0

b2ap3_thumbnail_laxmi.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के बी.एस.सी. एग्रीकल्चर 2019 बैच के छात्र लक्ष्मी अखिजित आसुलू पासुपूलेत का चयन टेक्सास, अमेरिका की A and M University में उच्च अध्ययन के लिए हुआ है। किंग्स विले अमेरिका में स्थित यह युनिवर्सिटी रिसर्च और Graduate Students के लिए शोध एवं उच्च शिक्षा का एक बेहतर अध्ययन केन्द्र है। 2021 सेमेस्टर के लिये लक्ष्मी, पासुपुलेत का चयन मास्टर आॅफ साइंस पाठ्यक्रम के लिये किया गया है। लक्ष्मी का Admission A and M University के काॅलेज डिक एण्ड मैरीलेविस क्लेवर्ग College of Agriculture, Natural resources And human Science के Agriculture Science संकाय में हुआ है।विद्यार्थी के Texas A and M University में चयन पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रो. साहिब सिंह तोमर अधिष्ठाता कृषि संकाय, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. अभिषेक सिंह विभागाध्यक्ष उद्यानिकी ने छात्र का मार्गदर्शन करते हुए उसे बेहतर अध्ययन करके अपना मुकाम हासिल करने की सलाह दी और भविष्य के लिये शुभकामनाएं भी दीें। एकेएस वि.वि. के छात्र की इस विशेष उपलब्धि पर समूचे शिक्षा जगत में हर्ष व्याप्त है।

Hits: 1055
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210620-WA0095_20210625-140041_1.jpg

आज AKS विश्विद्यालय में 7वे योग दिवश के वर्चुअल मोड में संपादित किया गया। कार्यक्रम योग विभाग द्वारा आयोजित था जिसमे प्रोटोकॉल के अनुरूप योग क्रियाएं करवाई गई। जिसमें आसान प्रणायाम मुद्रा बांध और ध्यान की क्रियाएं संपादित की गई। कार्यक्रम का सुभरम्भ डॉ हर्षवर्धन के आशीर्वचन से हुआ जिसमें इन्होंने सरीर मन आत्मा को स्वस्थ्य रखने के लिए योग को अति महत्वपूर्ण बतलाया। साथ ही साथ योग की उयोगित के विसय में बतलाते होए कहा कि योग केवल व्यायाम नही बल्कि रोजगार परक शिक्षा है जिसमे हर कोई इसको कर अपनी आजीविका प्राप्त कर सकता है । शासकीय योजनाओं के विसय में बतलाया कि योग से सम्बंधित बहुत से अवसर चिकित्साल्यो सहित स्कूलों में योग की भर्ती जल्दी ही कि जानी है जिसमे योग के कोर्सेज करना अनिवार्य है । साथ ही नौकरी के साथ कोई भी अपना योग केंद्र खोल सकते है जो कि स्वरोजगार के अंतर्गत आता है। इन योग के कोर्स को कोई भी स्नातक छात्र कर सकता है व अपना भविष्य योग के छेत्र में बना सकता है। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के समस्त कर्मचारी व शिक्षक सम्मलित होए। व स्वस्थ लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रदर्शन सु श्री मधुलिका जी ने किया वही संचालन निर्देशन डॉ दिलीप तिवारी द्वारा किया गया।

Hits: 743
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210621-WA0048.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल के छात्र धनराज कुमार का चयन बतौर क्वालिटी इंजीनियर हुआ है। ब्रान्ड वक्र्स लिमिटेड महाराष्ट्रा में छात्र के कैम्पस चयन पर विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने बताया कि इस चयन में छात्र द्वारा कंपनी में की गई ट्रेनिंग सहायक रही। कंपनी पावर बैंक, ब्लू टूथ,स्पीकर्स के साथ मोबाइल एसेसरीज के क्षेत्र में अग्रणी है। वर्चुअल माध्यम से ब्रान्ड वक्र्स लिमिटेड महाराष्ट्रा में धनराज का कैपस चयन किया गया। इनका चयन शानदार पैकेज पर हुआ है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, और विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने छात्र के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 750
0

b2ap3_thumbnail_vaccination.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय सतना क¢ सभागार में 21 जून से 18 वर्ष से 45 वर्ष उम्र तक लिए बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में अधिकतम संख्या में ल¨ग पहुंचे कार्यक्रम का शुभारंभसतना कलेक्टर डॉ अजय कटेसरिया और एसपी धर्मवीर सिंह यादव की उपस्थिति में किया गया। कलेक्टर ने पर सभी जन  क¨ वैक्सीनेशन क वर्तमान हालात¨से रूबरू कराया और अधिकतम  वैक्सीनेशन कराने की अपील भी की। विश्वविद्यालय ने अभिनव पहल करते हुए सभी क¨ वैक्सीनेशन क आधे घंटे क बाद जूस पिलाया। विश्वविद्यालय क¢ प्र¨ चांसलर अनंत कुमार स¨नी ने अधिकतम ल¨ग से सेंटर में पहुंचकर इस वैक्सीनेशन का लाभ लेने की अपील की है। वैक्सीनेशन का अभियान अगले 10 दिन  तक निरंतर चालू रहेगा इसमें एकेएस विश्वविद्यालय क आसपास क सभी ग्राम¨क ग्रामीण विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उनक परिजन और अन्य जन भाग ले सकते हैं। वैक्सीनेशन क¢ लिए आने कदरान मास्क सैनिटाइजर व स¨शल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है। आज वैक्सीनेशन सेंटर में तकरीबन सैकड़ ने वैक्सीनेशन कराया। वैक्सीनेशन सेंटर में आने वाले लिए आधार कार्ड, व¨टर आईडी या अन्य पहचान पत्र लाना अनिवार्य किया गया है। इसक पूर्व वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य ह¨ता था।

 

 

Hits: 760
0