एकेएस वि.वि. सतना, बी.टेक.बायोटेक के दो छात्रों का चयन आभाष और रोहित करेगें बतौर Technical Manager कार्य
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1215
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. बायोटेक के दो छात्रों आभाष गौतम और रोहित बरमाते का चयन मैक्लाॅयडस, अहमदाबाद में हुआ है। दोनो छात्रों का चयन शानदार 4 लाख पर एनम के पैकेज पर हुआ है। मैक्लाॅयडस फार्मास्युटिकल अहमदाबाद Pharmaceutical Formulation ,Qualities और एसेसिबल मेंडिसिन के क्षेत्र में भारत की दस प्रमुख कंपनियों में शामिल है और भारतवर्ष का हर युवा जो फार्मा दुनिया में काम करना चाहता है,उसकी Dream कार्य करने के लिए कंपनी है,जिसका 140 देशों में कारोबार है,60 से ज्यादा प्रीक्वालीफाइड Product के साथ 4000 से ज्यादा रनिंग प्रोडक्ट और 10 से ज्यादा ग्लोबल सबसिडरीज हैं। अग्रणी कंपनी में चयन पर छात्र उत्साहित है। इनका कार्यक्षेत्र अहमदाबाद रीजन है और कंपनी लगातार विस्तार कर रही है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.जी.पी.रिछारिया, विभागााध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे और प्लेसमेंट विभाग के मनोज सिंह ने छात्रों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।