• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_bbbed.JPGb2ap3_thumbnail_bbed_20220106-102321_1.JPGb2ap3_thumbnail_beeed.JPG

ये केसी शुभ घडी आई है मिलन है जुदाई है.....अलसाई नीदों में ख्वाब के धागों से बॅधी एकेएस वि.वि. सतना के शिक्षा विभाग में धडकनों के सम पर स्नेह के सुर लगे जब कोविड-19 की वजह से सीनियर्स को विदाई नहीं मिल पाई थी उसे आज नवागतों के वेल्कम के साथ ही पिरोया गया। कई बार माहौल में नमी आई तो उसे खुशी ने सॅभाला,र ंगारंग फ्रेसर्स पार्टी का खास आयोजन विविध रंगीन परिधानों के साथ बीएड फैकल्टी नीता सिंह गहरवार के खास बुने निराले और दिलकश अंदाज में किया गया जहाॅ रंगारंग कार्यक्रमों से पार्टी खास बनी वहीं विद्यार्थी शारदा, अनुष्का, सपना, अखिलेश, तनु, अंजली, रिया, प्रियंका, विकास ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मौके को बेहद खास बनाया कई गेम्स भी ख्ले गए जिसमें खूब मस्ती और चुहल हुई। कार्यक्रम में कहीं वादियों की शक्ल में झरने सा संगीत रहा, पक्षियों के कलरव सा कोहरे में उठते कलमें की शक्ल थी, कहीं अंधेरे की आगोश में जुगनुओं के झंुड सी दिवाली की शक्ल नजर आई, चढते चाॅद की चाॅदनी को पीछे छोड सीनियर्स को विदा...अलविदा तो, जूनियर्स को वेल्कम...स्वागत, वक्त फिर कैसा भी हो ठहरता कहाॅ है....वेल्कम और फेयरवेल साथ साथ चलते रहे होठ बरबस ही गुनगुनाते रहे, वक्त, एहसास और जिंदगी को बाॅधे वक्त की पेशानी पर नक्श कर देने की एक नन्हीं सी कोशिश, एकेएस वि.वि. के शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष डाॅ. आर. एस. मिश्रा, बीएड की सीनियर फैकल्टी मिसेस शिखा त्रिपाठी, डाॅ.बी.डी.पटेल, डाॅ.कल्पना मिश्रा, मिसेस र्पूिर्णमा, अमिर हसीब सिद्वीकी, नरेन्द्र पटेल, डाॅ.सानंद और सीमा द्विवेदी ने अपनी उपस्थिति से वेल्कम और फेयरवेल को खास बनाया।कार्यक्रम में मिस फ्रेसर, मिस्टर ,मिस पार्टी और मिस्टर पार्टी का चयन किया गया। कार्यक्रम में सभी फैकल्टीज ने स्टूडेन्टस को आशीर्वचन दिए।

 

Hits: 791
0

b2ap3_thumbnail_min-1_20220105-070536_1.JPGb2ap3_thumbnail_mining-1_20220105-070538_1.JPGb2ap3_thumbnail_mine5.jpgb2ap3_thumbnail_mine3.JPGb2ap3_thumbnail_min6_20220105-070542_1.JPGb2ap3_thumbnail_mine2_20220105-070544_1.jpgb2ap3_thumbnail_min5_20220105-070546_1.JPGb2ap3_thumbnail_min1_20220105-070548_1.JPGb2ap3_thumbnail_min2_20220105-070549_1.JPG

एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में माइनिंग क्षेत्र में हो रहे नित नूतन अनुसन्धान, माइनिंग क्षेत्र में माइंस सेफ्टी, पर्यावरण के साथ माइंस व्यवस्थापन, धूल जैसी समस्याऐं कैसे खत्म हों इन विषयों पर दो दिवसीय मंथन के बाद नेशनल सेमिनाॅर का भव्य समापन किया गया। यह राष्ट्रीय सेमिनाॅर माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग एवं भुवनेश्वर स्थित द इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल के मुख्य आयोजकत्व में हो रहा है इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन 18 दिसंबर को अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। जिसमें सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट आॅफ मिनरल्स एण्ड कोल रिसोर्सेस पर विमर्श के लिए माइनिंग के विद्यजन उपस्थित हुए।
अध्यक्ष,मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि के हुए व्याख्यान -कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वि.वि. के चांसलर श्री बी.पी.सोनी,जी ने आशीर्वचन दिए और कार्यक्रम की बृहद सफलता पर खुशी जाहिर की।इस मौके पर उनकी परिकल्पना वल्र्ड गवर्नमेंट पुस्तक अतिथियों को भेट की गई जिसे व्यापक सराहना मिली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभात कुमार, डीजीएमएस गवर्मेंट आॅफ इंडिया ने इस मौके पर संवाद करते हुए कहा कि पिछले साठ वर्षो से तकरीबन साठ हजार माइंस अस्तित्व में हैं इसी कडी में आईआईएम जर्नल जो अपना डायमंड जुबली सेलिब्रेशन एण्ड एनुअल अवार्ड्स प्रोग्राम 2021 मना रहा है वह अनवरत चले और आगे बढे, प्रगति करे, अब युवाओं को इसमें जिम्मेदारी देने का समय है एकेएस वि.वि. में माइनिंग विभाग में प्रारंभ फस्र्ट एड प्रोग्राम पर उन्होने खुशी जाहिर की।उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट आॅफ इंडिया ने माइंस सेफ्टी और तरक्की बावत गल्र्स को भी सरफेस पर कार्य करने की छूट कुछ शर्तो के साथ दी है इसी तरह माइन टेस्टिंग टेस्ट में भी छूट प्रदान की गई है लेकिन अभी डस्ट जैसी समस्या निरंतर बनी हुई है हमें इसको और अन्य समस्याओं को दूर करने की दिशा में सोचने की जरुरत है। विशिष्ट अतिथि,नवागत सतना कलेक्टर आईएएस श्री अनुराग वर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब आप कार्य करने जाऐ ंतो जो समस्याऐं कार्यक्रम के दौरान चर्चा का विषय बनी है, उन्हें बेहतर निराकरण प्रदान करें अैोर अपना उत्कृष्ट देने का प्रयास करें।
डायमंड जुबली सेलिब्रेशन एण्ड एनुअल अवार्ड्स प्रोग्राम 2021 में प्रदान किए गए एवार्डस-दिए गए अवार्ड्स की केटेगरी में यंग अचीवर्स अवार्ड मो. राहिब और नमन सोनी, पूर्व छात्र एकेएस वि.वि.,प्रो.एच.आर.एन.ई. रेड्डी मेमोरियल अवार्ड फार माइनिंग डाॅ. मुरारी प्रसाद राय, सिम्फर, डाॅ. पी.एन. बोस अवार्ड आॅन जियो साइंस डाॅ. बी.के. मिश्रा,आईएमई जर्नल वारियर्स अवार्ड प्रज्ञा श्रीवास्तव,मनीष अग्रवाल,अंटानयामी साहू,माइनिंग इनोवेशन अवार्ड नाल्को बाक्साइड माइन्स, बैकुण्ठ सीमेंट,सासन पावर लिमि. और आॅनलाइन मि. प्रवीण शर्मा,एचजेडएल यूजी माइन्स को प्रदान किया गया।डायमण्ड जुबली अवार्ड्स श्री ब्रजेश कुमार झा, प्रेसिडेंट हिंडालको, श्री उमेंश महतो, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सासन पावर, प्रो. आरिफ जमाल आईआईटी बीएचयू, श्री आनन्द पाण्डेय एकेएसयू और लाइफ टाइम अचीव्हमेंट अवार्ड डा. जी.जी. मानेकर मोइल, डाॅ. आर.एन. तिवारी, प्रो. डाॅ. एस.के. सिंह सिम्फर, के मोहन रेड्डी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव और प्रो. गुरदीप सिंह आईआईटी आईएसएम, फस्र्ट श्री सुरेन्द्र नाथ पाढ़ी अवार्ड फार माइन्स सेफ्टी, प्रभात कुमार, डीजीएमएस, मिनिस्ट्री आॅफ लेबर एण्ड इम्प्लोयमेंट गवर्मेंट आॅफ इंडिया के साथ डायमण्ड जुबली अवार्ड श्री दिवाकर दुबे को दिया गया।
हुआ डायमंड जुबली स्पेशल एडीशन का विमोचन-दिया गया सम्मानित अितिथियों को स्मृति चिन्ह-इस मौके पर आईएसएसएम डायमंड जुबली स्पेशल एडीशन का अतिथियों ने तालियों की गडगडाहट के बीच विमोचन किया। एकेएस वि.वि. के इंजी.डीन डाॅ.जी.के. प्रधान ,कार्यक्रम के कन्वीनर ने अतिथियों का परिचय दिया। एडीटर इन चीफ आईएमई जर्नल प्रो. एस. जयन्तू ने जर्नल की तरफ से अतिथियों का स्वागत किया जबकि विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ने अतिथियों को बताया कि एकेएस वि.वि. सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट पर ही कार्य कर रहा है उन्होने वि.वि. के कोर्सेस और विशिष्टताओं पर चर्चा की जिसे व्यापक सराहना मिली। उन्होंने बताया कि सतना भगवान राम की तपोस्थली रही है उन्होंने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया।के.मोहन रेड्डी,सीईओ,एनयूपीपीएल ने कहा कि जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते हैं वो हर काम अलग तरीके से करते है जो सफल होते है। डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने अपनी वाणी से सभी का कोटिशः आभार किया और कहा कि रत्नगर्भा की कोख में पाए जाने वाले तत्वों का पता करके माइंस इंजीनियर हमारे जीवन को समृद्व बनाते हैं। प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी ने अपने अनुभव शेयर किए उन्होंने कहा कि माइंस में कार्य मानवता के हितार्थ भी हो।डाॅ.एच.वी.सी. गुन्टूपल्ली,साइंटिस्ट भोपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि माइन्स में कार्य के बाद क्लोजर प्रापर होना चाहिए न कि लापरवाही। प्रो. टी.एन. सिंह ने मंच को अवगत कराया कि कार्यक्रम का स्वरुप काफी बेहतर रहा और माइंस सेफ्टी के कई पहलू विस्तारित हुए। कार्यक्रम का वोट आॅफ थैंक्स पी.के. पलित, डायरेक्टर ने दिया।
मुख्य अतिथि ने अंकित किए अपने अनुभव और एकेएस वि.वि. को दी भविष्य की शुभकामनाऐं-कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को सादर धन्यवाद देते हुए उन्हें कार्यक्रम का मोमेंटो प्रदान किया गया। अंत के पलों में कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग के माइनिंग लैब और एग्रीकल्चर फील्ड में लहलहाते गुलाब के फील्ड और कृषि क्षेत्र,पाॅली हाउस का मुआयना किया। इसी के साथ वि.वि. की नवनिर्मित केन्द्रीय रंगनाथन लायब्रेरी की विजिट की। इसकी साज सज्जा और विभिन्न संकाय की पुस्तकों के जखीरे को देखकर इसे सभी अतिथियों ने अध्ययन और पठन पाठन के साथ व्यवस्थित, इनोवेटिव और आदर्श लायब्रेरी निरूपित किया और विश्वविद्यालय के प्रयास की सराहना की।

 

Hits: 686
0

b2ap3_thumbnail_min-1.JPGb2ap3_thumbnail_min1_20220105-065936_1.JPGb2ap3_thumbnail_min2_20220105-065937_1.JPGb2ap3_thumbnail_min4_20220105-065938_1.JPGb2ap3_thumbnail_min5.JPG

एकेएस विश्वविद्यालय के प्रासार में माइनिंग क्षेत्र में हो रहे विभिन्न अनुसन्धान, माइनिंग क्षेत्र में रोजगार के विकल्प, पर्यावरण के साथ माइनिंग और अर्थव्यवस्था में माइनिंग का योगदान जैसे बहुउद्येशीय विषय पर नेशनल सेमिनाॅर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेमिनाॅर माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग एवं भुवनेश्वर स्थित द इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल के मुख्य आयोजकत्व में हो रहा है इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ 17 दिसंबर को अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। जिसमें सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट आॅफ मिनरल्स एण्ड कोल रिसोर्सेस पर विमर्श के लिए माइनिंग के विद्यजन उपस्थित हुए।
अध्यक्षीय उदबोधन में प्रो.गुरदीप ने विविध पहलुओं के साथ की विवि. की प्रशंसा
टेक्निकल एवं प्लेनरी सेशन के दौरान प्रो.गुरदीप सिंह, आईआईटी, आईएसएम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की उन्होने कहा कि पर्यावरण के साथ माइनिंग और अर्थव्यवस्था का अतुलनीय योगदान है टेक्निकल सेशन में एसेसिंग यूटिलाइजेशन आॅफ यूजी माइन वाटर आॅफ झारिया कोल फील्ड फाॅर ड्रिकिंग और एअर पाल्यूशन टालरेन्स पर रुचिपूर्ण व्याख्यान दिया उन्होंने आयोजन की खुले शब्दों में तारीफ करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. को आज करीब से देखने का मौका मिला, वि.वि. के व्यवस्थित स्वरुप, इनोवेटिव एपरोच और एकेडमिक एक्सीलेस के लिए शुभकामनाऐं देते हुए उन्होने कार्यक्रम की तारीफ की।
इन अतिथियों ने बढाई राष्ट्रीय सेमिनाॅर की गरिमा-किए विचार व्यक्त-
उल्लेखनीय है कि द इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल इस वर्ष अपना डायमंड जुबली समारोह मना रहा है इस कार्यक्रम में श्री पी. नेनीवाल, रिजनल कंट्रोलर आॅफ माइंस, जबलपुर,डाॅ.सत्येन्द्र के. सिंह, पूर्व वैज्ञानिक, सिम्फर, अनुराग कुमार साहू, एनएमडीसी, बी.पी.मिश्रा एवं आर. आर. पिम्पलकर, अल्ट्राटेक सीमेंन्ट, एस. जयन्तु, श्रीधर के. प्रीतिरंजन सिंह, रामचंदर कर्रा, एनआईटी, राउरकेला, डाॅ.बी.के.मिश्रा, माइनिंग विभागाध्यक्ष, प्रो. एस. दास गुप्ता, डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने अपने व्याख्यान दिए। ।
इन संस्थानों ने अपनी उपस्थिति से दिया कार्यक्रम को बडा स्वरुप-प्रदान किए गए मोमेन्टो
सेमिनाॅर में देश के सभी ख्यातिलब्ध संस्थान जैसे नॉर्दर्न कोल् फील्ड सिंगरौली, साउथ ईस्टर्न कोल् फील्ड,बिलासपुर, सीसीएल, इसीएल, डब्लूसीएल,टाटास्टील,वेदांता मैगनीज ओर इंडिया लिमिटेड, जेएसडब्लू,एम्इसीएल इत्यादि संस्थानों से माइनिंग इंजीनियर शामिल हुए। विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों एनआईटी, रायपुर,एनआईटी,राउरकेला,एनआईटी,सुरतकला,आईएसएम, धनबाद, आईआईटी,खडगपुर,एनआईटी,नाग पुर,आईआईटी,पटना से प्रोफेसर और भारत सरकार के माइनिंग रिसर्च संस्थान केंद्रीय खनन एवं ईधन अनुसन्धान संस्थान धनबाद से वैज्ञानिक एवं एकेएस विवि के माइनिंग विभाग के 200 से ज्यादा छात्र छात्राएं एवं फैकल्टी मेंबर्स ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। राष्ट्रीय सेमिनार में प्रथम दिन पधारे अतिथियों को कार्यक्रम क मोमेन्टों एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया।
हुआ साॅविनियर का विमोचन-किया गया अतिथियों को सम्मानित-
कार्यक्रम के दौरान सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट आॅफ मिनरल्स एण्ड कोल रिसोर्सेस ,एनुअल एवार्डस फॅक्शन आॅफ द आईएमई जर्नल एण्ड डायमंड जुबली फॅक्शन के लिए सोविनियर का विमोचन किया गया। इस सेमिनार का उद्घाटन 17 दिसंबर को 10 बजे से केंद्रीय सभागार में हुआ। प्रो.जयन्तु ने द इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल की डायमंड जुबली कार्यक्रम की विषवस्तु संदर्भित करते हुए इस के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रो वाईस चांसलर प्रोफेसर हर्षवर्धन, प्रोफेसर आर एस त्रिपाठी एवं इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो.अनिल मित्तल,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, मनीष अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम की विधिवत रुपरेखा प्रो.प्रधान ने खींची।अतिथियों का आभार वि.वि. के प्रोेचांसलर अनंत कुमार सोनी ने व्यक्त किया। 18 दिसंबर को अगली कडी में माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर फ्यूचर के टेक्निकल सेशन के उपरांतकई व्याख्यान होगें तत्पश्चात वेलिडक्टरी सेशन में माइनिंग और कोल क्षेत्र के लब्धप्रतिष्ठित मनीषियों को सम्मानित किया जाना तय हुआ है।जो एनुअल एवार्ड एवं डायमंड जुबली कार्यक्रम के तहत होगा। इसमें आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है। विश्व विद्यालय के द्वारा सेमिनार का लाइव प्रसारण भी किया गया। एकेएस विश्व विद्यालय के चांसलर श्री बी पी सोनी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामना दी है।
निवेदन- कृपया अपने समाचार पत्र से एक प्रतिनिधि और फोटोग्राफर कार्यक्रम कवरेज करने के लिए भेजने का कष्ट करें। समय 3 बजे,कार्यक्रम स्थल एकेएस वि.वि. सतना,शेरगंज,सतना

 

Hits: 722
0

b2ap3_thumbnail_yog-teacher.jpgb2ap3_thumbnail_yoga2_20220105-063442_1.jpgb2ap3_thumbnail_yoga-1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के "Department of Yoga" की दो छात्राओं ने Yoga Support Associate और Yoga federation of India के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया राज्य स्तरीय प्रतियोंगिता में योग विभाग की दो छात्राओं प्रज्ञा सिंह,एम.ए,योगा ने 21 से 25 आयु वर्ग में बालिका ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि नेहा विश्वकर्मा 18 से 21 वर्ष आयु वर्ग अपने वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनो छात्राओ के द्वारा राष्ट्रीय स्तर के मंच से किए प्रदर्शन की अनुगॅूज है वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ.दिलीप कुमार तिवारी, एवं डाॅ.गणेश गुप्ता ने प्रज्ञा सिंह और नेहा विश्वकर्मा के योग क्षेत्र में उच्चतम स्तर पर कार्य करने, लोगों के जीवन में योग का प्रकाश फैलाने और योग प्रेरणा देने की सलाह देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।

Hits: 752
0

b2ap3_thumbnail_campus-1_20220105-062951_1.JPG

Campus में निरंतरता का दूसरा नाम है एकेएस वि.वि. जहाॅ विभिन्न संकाय के छात्र लगातार कई कंपनियों में चयनित होकर नाम रोशन कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के 6 योग्य विद्यार्थियों का चयन सिग्नोहब इंडिया प्रा.लि. भोपाल, म.प्र. बेस्ड कम्पनी में हुआ है। सिग्नोहब के एचआर मैनेजर ने रिक्त स्थानो की भर्ती हेतु अभय शर्मा, अंतिमा सिंह, लवकुश वर्मा, एम.एससी. बायोटेक्नालाॅजी और प्रयाग मिश्रा, रोहित कोरी, शैली सिंह, बी.टेक फूड टेक्नालाॅजी का चयन उनकी कम्युनिकेशन स्किल, इंटरपर्सनल स्किल, कस्टमर्स के साथ बातचीत के लहजे, अच्छी समझ क्षमता, प्राब्लम साल्विंग स्किल, Time Management, क्रिटिकन थिंकिंग, एबिलिटी टू आइडेंटीफाई, प्रोटेशियल लीड्स और हार्ड वर्किंग के बदौलत किया है। इनका चयन 3 लाख पर एनम के साथ मोबाइल एक्सपेंस और इंसेंटिव्स प्लस के साथ किया गया है। सिक्नोहब प्रा.लि. भोपाल फूड सेफ्टी, Testing solution, डायग्नोस्टिक किट्स, लेबोरेटरी इक्यूपमेंट और Increment निर्माण में मध्य भारत में लीडिंग सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी है और इसका राष्ट्रव्यापी सेवा नेटवर्क है। बिसनेस डेव्हलपमेंट स्पेशलिस्ट के पद पर चयन के बाद चयनित विद्यार्थियों को टेक्निकल सपोर्ट और मार्केटिंग एनालिसिस के साथ फूड इंण्डस्ट्रीज, फीड इण्डस्ट्रीज और काॅमर्सियल लैब में टूर वर्क करना होगा। बिसनेस बढ़ाने के तरीकों के बारे में कार्य करने के साथ-साथ सेल्स, मार्केटिंग और ब्रांडिंग स्ट्रेटेटीज पर भी कार्य करना होगा। विद्यार्थियों के चयन पर विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर अनंत कुमार सोनी, टीपीओ एम.के. पाण्डेय और मनोज सिंह परिहार ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से कार्य करने की सलाह दी है।

Hits: 727
0