• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_p-1_20220108-070518_1.JPGb2ap3_thumbnail_p2.JPGb2ap3_thumbnail_p4_20220108-070520_1.JPGb2ap3_thumbnail_p3.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Department of pharmaceutical Sciences And Technology International Expert Talk के तहत व्याख्यान का आयोजन किया गया फार्मेसी में अतिथि व्याख्यान के दौरान एक्सपर्ट स्पीकर डाॅ. हरदीप सिंह सलूजा, बर्नहर्ट प्रोफेसर आॅफ फार्मास्युटिकल साइंसेज साउथवेस्टर्न ओकलाहोम स्टेट यूनिवर्सिटी वेदरफोर्ड ओकलाहोम, यूनाइटेड स्टेटस, अमेरिका ने ड्रग्स एण्ड डिजीजेज, डोन्ट डिस्क्रिमिनेट विषय पर सारगर्भित, तथ्यपूर्ण और फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज की वैश्विक विविधताओं पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि आइए हम और आप मिलकर विश्व को रहने की एक अच्छी जगह बनाएं, वैश्विक नागरिक बनें,देश सेवा करें विदेश नौकरी करने तब जाऐं जब बहुत जरुरी हो ,हिन्दुस्तानी हार्ट तो वैसे ही जीवट का बना होता है आप भी हार मत मानिए और चलते रहिए,आत्मविश्वास रखिए, ये मत सोचिए कि फार्मेसी करने के बाद मै जाॅब करुॅगा इसकी जगह मै इंडस्ट्री लगाउॅगा और लोगों को कार्य दूॅगा का भाव रखिए। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से विदेशों में अध्ययन, जाॅब, वर्किंग प्रोफाइल, हाउ टू बी मोटिवेटेड और फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री स्टार्ट करने की जरुरतों,अमेरिका और भारत की कार्यशैली पर बात की। उन्होंने अपने पब्लिश्ड रिसर्च पेपर, कोविड 19 वैक्सीन और उसके प्रभाव पर चर्चा के साथ एकेएस वि.वि.के विविध पहलुओं की तारीफ की और कहा कि वि.वि. के सभी प्रयास सराहनीय है। उन्होेने सवाल पूछने वाले स्टूडेन्टस का उत्साहवर्धन करते हुए डाॅलर प्रदान किया और Students का उत्साह बढाया और students को अमेरिका आने के बाद डाॅलर लौटाने का वादा लिया।इस मौके पर उन्होंने देशप्रेम का भी जज्बा दिखाया और हिन्दी में व्याख्यान देकर प्रभावित किया। अतिथि परिचय देते हुए फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने फार्मेसी में अतीत और वर्तमान में चल रहे लेक्चर सीरिज के उद्येश्य और उपादेयता पर जानकारी प्रदान की। अतिथि स्वागत करते हुए ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी ने वि.वि. के मिशन और विजन की जानकारी दी। कार्यक्रम में आए वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने कहा कि जब तक जीवन है तब तक इसे सही चलाने की आवश्यकता है ऐसे में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका है। कार्यक्रम के अंत में अतिथि डाॅ.सलूजा को मोमेंन्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्राहमी के सामने दीप प्रच्वलन, अक्षत के चावल, पूजा के पुष्प और रोली चंदन का टीका लगाकर किया गया। व्याख्यान के दौरान प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.जी.पी.रिछारिया, डाॅ.मधु गुप्ता, प्रभाकर तिवारी, पारस कोसे, प्रिया तिवारी, नेहा गोयल,दुर्गेश गुप्ता,मनोज द्विवेदी,प्रदीप सिंह,नवल सिंह,सुमित पाण्डेय,शिवम अग्निहोत्री,रैना गुप्ता,शिखा सिंह,रिंकी चावला के साथ फार्मेसी विभाग के सभी फैकल्टी मेम्बर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में ग्रुप फोटों के साथ डाॅ. सलूजा ने पुनः वि.वि. आने का वादा किया और सर्वे भवन्तु सुखिनः कहते हुए सभी के हमेशा स्वस्थ रहने की कामना की। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी अंकुर अग्रवाल ने किया।

 

Hits: 680
0

b2ap3_thumbnail_saket_20220108-065952_1.jpg

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,इंदौर, विज्ञान भारती एवं म.प्र. काउंसिल of Science And Technology के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। एकेएस वि.वि. सतना के Basic Science के Faculty साकेत कुमार ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के चार दिवसीय सम्मेलन मे प्रतिनिधित्व करते हुए मौखिक व्याख्यान में शीर्ष स्थान हासिल किया उन्होंने एकेएस वि.वि.और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। 22 से 25 दिसंबर तक चले विज्ञान सम्मेलन में साकेत कुमार,सहायक प्राध्यापक,भौतिकी विभाग जो कि वि.वि. में शोधार्थी भी हैं, साकेत ने अपने शोध कार्य से संबंधित व्याख्यान में एचसीएमई मैग्नेटिक क्लाउड,एण्ड सोलर विन्ड प्लाज्मा डिस्टरबेंन्सेस, इन रिलेशन टू इन्टेन्स जियो मैग्नेटिक स्ट्राम डयूरिंग द पीरियड आॅफ 2014-2017 पर तथ्यात्मक, विश्लेषणात्मक और निबंधपरक व्याख्यान दिया उनके नजरिए को काफी सराहा गया साकेत सूर्य से आने वाली सौर घटनाओं का भूचुंबकीय क्षेत्र पर होने वाले प्रभावों का अध्ययन कर रहे है वह भविष्य में इसके विविध पहलुओ और प्रभावों को दृष्टिगत रखते हुए कार्य करेगें। उनका शेाध कार्य शेाध निदेशक प्रो.पी.एल.वर्मा, प्राध्यापक, भौतिकी, विभाग,शासकीय विवेकानंद पी.जी.काॅलेज, मैहर जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च कर रहे है और विदेशों के मंच से अंतरराष्ट्रीय शोध में चिरपरिचित नाम हैं दूसरे गाइड,डाॅ.ओ.पी.त्रिपाठी,एकेएस वि.वि.,भौतिकी विभाग है इनके मार्गदर्शन में चल रहा है इस सम्मेलन का उद्येश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपे्रक्ष्य में कौशल विकसित करना और मौलिक शोध को बढावा देना है। उल्लेखनीय है कि सम्म्ेालन में कुल 17संगोष्ठी,3 काॅनक्लेव एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें 271रिसर्च पेपर,47 पोस्टर प्रजेन्टेशन एवं कई माॅडल प्रस्तुत किए गए। विज्ञान सम्मेलन में प्रदेश के कुल 676 एवं अन्य प्रदेशों से 272 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया। विज्ञान सम्म्ेालन का शुभारंभ मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चैहान के मुख्य आतिथ्य और केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डाॅ.सुभाष सरकार की उपस्थिति में सम्म्लन का समापन हुआ।कार्यक्रम में प्रदेश के गणमान्य विभूतियों सर्वश्री ओम प्रकाश सकलेचा, डाॅ.अनिल काकोडकर, प्रो.दीपक बी.पाठक, डाॅ.शेखर श्री माण्डे, डाॅ.अनिल कोठारी, प्रो.नीलेश कुमार जैन, डाॅ.भरतशरण सिंह,,डाॅ प्रमोद वर्मा,मंत्री,उच्च शिक्षा मोहन यादव, प्रो.विजय पी.भाटकर, प्रो.सुधीर एस. भदौरिया, प्रो.रेणु जैन, प्रो.संतोष विश्वकर्मा जैसी विभूतियों ने विभिन्न चरणों में शिरकत की। मौखिक व्याख्यान में शीर्ष स्थान का गौरव प्राप्त करने पर साकेत कुमार को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, डाॅ.नीलेश राॅय,डाॅ.सी.पी.सिंह,लवली सिंह गहरवार,अतुलदीप सोनी,गौरी रिछारिया,डाॅ.सुधा अग्रवाल,डाॅ.दिनेश मिश्रा,मनीष अग्रवाल ने बधाई दी है।

Hits: 770
0

b2ap3_thumbnail_vikash-hdfc-biotech.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के Department Of Bio Technology के एक छात्र विकास सनोदिया का चयन HDFC bank में किया गया है। उनका चयन वित्तीय सेवा सहयोगी के पद पर किया गया है। उनका वर्कप्लेस मध्यप्रदेश का इंदौर शहर है। छात्र के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, बायोटेक विभाग के डीन डाॅ.जी.पी.रिछारिया, विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे ने छात्र के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।

Hits: 697
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20211223-WA0046.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के Department of MSW की छात्रा शिप्रा बागरी का चयन डिजिटल पंचायत परियोजना ,पन्ना में बतौर ब्लाॅक coordinator किया गया है उनका कार्य डिजिटली लोगों की समस्याओं का समाधान करना है और युवाओं को डिजिटल माध्यमों के बारे में जागरुक भी करना है। शिप्रा ने पूर्व में विकास संवाद कार्यक्रम में बतौर इंटर्न भी कार्य किया है। शिप्रा बागरी एकेएस वि.वि. सतना के MSW विभाग में तृतीय सेमेस्टर में अध्ययनरत है और उन्हें अभी Training के दौरान सेलरी और इंन्सेन्टिव्स प्रदान किए जाऐंगें। उनकी उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष मंजू चैटर्जी ने उन्हें भविष्य की शुभकामनाऐं प्रदान की है।

Hits: 648
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20211220-WA0020.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20211220-WA0023.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के Department of Electrical Engineering के छात्रों ने Faculty दिवाकर दुबे और अच्युत पाण्डेय के मार्गदर्शन में केजेएस पावर प्लांट की विजिट की और थर्मल पावर प्लांट की विजिट के दौरान कोयला नियंत्रण प्लांट, कंडेंशर, इकाॅनाॅमाइजर, अल्टरनेटर, पुलवेरसिंग प्लांट, टर्वाइन फीड वाटर हीटर, एअर फ्री हीटर के बारे में विस्तार से अध्ययन किया बीटेक, इलेक्ट्रिकल, थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों की विजिट के दौरान केजेएस पावर प्लांट के इस विभाग के सम्पूणर््ा जनों ने विद्यार्थियों को पै्रकिटकल जानकारी दी। यहाॅ विद्यार्थियों का उस संपूर्ण प्रक्रिया से साक्षात्कार हुआ जिसमें बिजली जनरेट होती है, टरवाइन कैसे रोटेट होता है टरबाइन को Power Plant का हृदय क्यों कहते हैं, इसे चलाने के लिए कितनी स्टीम की जरुरत होती है जिसके लिए कोल ,वेस्ट,विगेरे को जलाकर वाटर को हीट किया जाता है प्रक्रिया में वाटर हीट होकर स्टीम में रुपांतरित होता है स्टीम हाई प्रेसर के साथ हाई टेम्प्रेचर होती है अब उसका कार्य होता है टरबाइन को घुमाना संपूर्ण यंत्र को चलाने के लिए पावर और एक्सट्रीम हीट का इस्तेमाल होता है इसलिए इसे पावर प्लांट कहते है संपूर्ण प्रक्रिया को देखकर समझना स्टूडेन्टस के लिए बडा अनुभव रहा। इसे लर्न व्हाइल यु डू की श्रेणी में विविध संकायों में Student को Visit के माध्यम से सिखाया जाता है।

Hits: 709
0