एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के दो छात्रों ने Confederate of Indian Industry के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता के चैथे संस्करण में दूसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है। उनका विषय online बनाम offline शिक्षा रहा जिसमें दोनो छात्रो ने तर्क,तथ्य,भावों का समावेश,वाणीचातुर्य से अपनी मेधा का खूब प्रदर्शन किया जिसे मंच के साथ अन्य जनों ने भी सराहा। उनके द्वारा राष्ट्रीय स्तर के मंच से किए गए प्रदर्शन की अनुगॅूज चहुॅओंर है। पूरे भारतवर्ष में बडे मंच से दूसरा स्थान पाना हर्ष और गौरव का विषय रहा। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी,कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.वाऊ,डाॅ.दीपक मिश्रा,सांस्कृतिक निदेशालय ने आशुतोष सिंह, एमबीए और प्रतीक निगम,कम्प्यूटर विभाग के छात्र को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के Department of computer Science and Engineers के छः छात्रों का चयन CRET Energy Limited में बतौर software Development किया गया है। कार्य की बात करें तो चयनित हुए विद्यार्थियों को जनरल पर्पज Scripting language Gear towards Development के लिए Common Gateway Interface पर कार्य करना होगा। यह 7.4 वर्जन विश्व के तकरीबन 80 फीसदी Server side Programing language प्रयोग करने वाली Website और user इस्तेमाल करते हैं। क्रेट कंपनी में चयनित छात्रों अनुपम सिंह,साहिब अहमद, अनिशा सिंह परिहार, आशुतोष पाण्डेय, शिवानी गुप्ता, आयुशी गुप्ता को 3 लाख पर एनम के अच्छे पैकेज पर नियुक्ति मिली है विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, विभागाध्यक्ष डाॅ. अखिलेश ए.वाऊ के साथ कम्प्यूटर विभाग के फैकल्टीज ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानन्द प्रासार में भारत के महान गणितज्ञ स्व. श्रीनिवास रामानुजन पर एक वृहद काय्रक्रम श्रंखला का आयोजन किया गया। जिसमें गणित के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान,राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने की प्रासंगिकता,उनके पाए मुकाम,उनकी और हार्डी की मुलाकात, उन्हें मिली स्काॅलरशिप,त्रिकोणमिति में उनकी महारत पर विमर्श हुआ। इस श्रेणी में क्विज का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए रामानुजन पर पूछे गये सवालों के जवाब देते हुए अपना भाग्य आजमाया। इसके अव्वल विजेता रजत सोनी, बायोटेक्नालाॅजी, द्वितीय प्रियांशु गोस्वामी, बी.टेक माइनिंग, और तृतीय स्थान बी.एससी. सीएस की इशिका सिंह ने प्राप्त किया। दूसरे दौर में भाषण प्रतियोगिता में विकास पाण्डेय प्रथम, आलोक ताम्रकार द्वितीय और अंजलि कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। तीसरी कड़ी में पोस्टर के माध्यम से कल्पनाों की श्रंखला खींचते हुए जजेस का ध्यान शिवांशु जायसवाल, नैना, ध्रुव सिंह,अनुज महक और मधु ने पहला दर्जा पाया दूसरे स्थान के लिये अनुज सोनी, आदर्श सिंह और तृतीय स्थान के लिये रजत सोनी, दीपांशु कुशवाहा चयनित हुए। स्क्रीन टेस्ट में अंशिका, आलोक, हर्ष, समृद्धि, सपना, जितेन्द्र, जगनन्दन, जाह्नवी, प्रांशी, प्रियांशु, कैलाश, कमलेश और खुशी ने शानदार प्रदर्शन किया। डिपार्टमेंट आॅफ मैथमेटिक्स की विभागाध्यक्ष डाॅ. सुधा अग्रवाल के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा ने आकार लिया। नेशनल मैथमेटिक्स डे 2021 कार्यक्रम के मंच संचालन की जिम्मेदारी डाॅ. एकता श्रीवास्तव पर रही, पोस्टर प्रजेंटेशन का खाका वंदना सोनी और घनश्याम सेन, स्पाॅट क्विज अरुण साकेत और राधाकृष्णन, क्विज कम्पटीशन के रेखाकार नीलकांत और अरुण साकेत शामिल रहे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठजन और बेसिक साइंस के सभी फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में डाॅ. जी.एस. पाण्डेय ने रामानुजन और गणित के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
एकेएस वि.वि. सतना के Bio Tech विभाग और डीएमएलटी के जूनियर्स के लिए सीनियर्स ने Welcome कार्यक्रम रखा। गीत, संगीत, नृत्य और नाटक की खास पेशकश हुई इसी के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पार्टी खास बनी विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मौके को बेहतर और खास बनाया कई गेम्स भी ख्ेाले गए जिसमें खूब मस्ती और धमाल हुआ। कार्यक्रम में मिस फ्रेसर, मिस्टर ,मिस पार्टी और मिस्टर पार्टी का चयन किया गया। उन्हें ताज पहनाया गया कार्यक्रम में सभी फैकल्टीज ने स्टूडेन्टस को जीवन के हर कदम में सफलता के आशीर्वाद दिए। कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डाॅ..कमलेश चैरे के साथ अन्य फैकल्टीज की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
एकेएस वि.वि. सतना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय में परंपराओं में सिमटा यह भव्य Fresher's Party का आयोजन किया गया जिसमें वि.वि. के मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय के छात्र-छात्राओं ने विविध गेम्स, नृत्य, गीत और संगीत से सराबोर कार्यक्रम पेश किया और खूब वाहवाही बटोरी। परम्परानुसार सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम के आयोजकों ने पारितोषिक दिए। मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ.पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ इस मौके पर संकाय के फैकल्टीज उपस्थित रहे।