• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_p11.jpgb2ap3_thumbnail_p22.JPGb2ap3_thumbnail_p66_20180928-054527_1.JPGb2ap3_thumbnail_pday.jpgb2ap3_thumbnail_po3.JPGb2ap3_thumbnail_pop.JPGb2ap3_thumbnail_pp2.JPGb2ap3_thumbnail_ppp1.jpgb2ap3_thumbnail_ppppp.JPGb2ap3_thumbnail_rx1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा वल्र्ड फार्मासिस्ट डे गरिमामय तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की आराधना से हुआ, तत्पश्चात् दीप प्रज्जवलन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. डी.एन. गौतम, पूर्व सीएमएचओ, जिला अस्पताल सतना ने उपस्थितजनों को वल्र्ड फार्मासिस्ट डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फार्मासिस्ट एक ऐसी महत्वपूर्ण कड़ी है जो डाक्टर्स के साथ मिलकर चिकित्सा जगत को एक अच्छा मुकाम दिलवाती है। हम सबको सेवा भाव के साथ अपना कार्य करना चाहिये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डाॅ. नरेन्द्र शर्मा, मेडिकल स्पेशलिस्ट जिला अस्पताल सतना ने कहा कि जो दायित्व आपको भविष्य में मिलने वाले हैं वह काफी समाजोपयोगी हैं, कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करिये। कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा पर जानकारी देते हुए फार्मेसी प्राचार्य डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने फार्मासिस्ट डे क्यों मनाया जाता है, यह कबसे मनाया जाता है और इसका क्या महत्व है, इसपर सम्पूर्ण जानकारी दी। वल्र्ड फार्मासिस्ट डे के अवसर पर बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी के जूनियर्स और सीनियर्स विद्यार्थियों को फार्मासिस्ट के पद की गरिमा के अनुकूल शपथ दिलाई गई। इसके पूर्व विद्यार्थियों के लिये ‘फार्मासिस्ट योर मेडिसिन एक्सपर्ट’ की थीम पर क्विज कम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमें मयूरी पटेल ग्रुप कृष्णा टीम ने विजेता का तमगा अपने नाम किया। भीम और भीष्म टीम दूसरे नम्बर पर रही इन्हें सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के अंतिम सेशन में कुछ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही एक्सटेम्पोर, पोस्टर काम्पिटीशन, साइंटिफिक रंगोली और भाषण की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। फार्मासिस्ट डे के अवसर पर बाॅडी कम्पोजीशन एनालिसिस हेल्थ कैम्प के दौरान 400 से ज्यादा लोगों ने नितिन शुक्ला, मोहित, प्रकाश और अजीत के द्वारा हेल्थ चेकअप का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, प्रशासक इंजीनियरिंग इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डीन बायोटेक प्रो. जी. पी. रिछारिया के साथ डाॅ. मधु गुप्ता, प्रिया द्विवेदी, प्रदीप त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, मनोज द्विवेदी, दीपक नागवंशी, सुमित कुमार पाण्डेय, काजल द्विवेदी, नवल सिंह, अंकुर अग्रवाल, प्रियंका नामदेव और प्रियंका गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

 

Hits: 4308
0

b2ap3_thumbnail_CICIL.JPGb2ap3_thumbnail_CIV2.JPGb2ap3_thumbnail_CIV3.JPGb2ap3_thumbnail_CIVI5.JPGb2ap3_thumbnail_CIVIL.JPGb2ap3_thumbnail_CIVIL1.JPGb2ap3_thumbnail_CIVIL3.JPGb2ap3_thumbnail_CIVIL11.JPGb2ap3_thumbnail_CIVILL.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में मंगलवार को धूमधाम से भरपूर फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी और अन्य टीचर्स ने स्टूडेंट्स को सम्बोधित किया और उन्हें फ्रेशर्स पार्टी के फलसफे बताये। दीप प्रज्जवलन के बाद फ्रेशर्स पार्टी की शुरुआत ईष्ट वंदना से हुई। अब कमान आई फ्रेशर्स पार्टी सेलीब्रेट करने के लिये विवेकानंद सभाग में इकट्ठा हुए स्टूडेन्ट्स के हाथ में, सत्यम ने गीत गाकर श्रोताओं को गाने पर मजबूर किया। एक से एक अनुपम प्रस्तुतियों ने उपस्थित इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध किया। शिवांशु, वैभव, विपिन, शुभी, नीरजा ने नृत्य गीतों से सभागार को खुशियों से सराबोर किया। वैभव, विपिन, नीरजा, शुभी और पारुल ने नाटक के माध्यम से शानदार प्रस्तुतिकरण दिया। शिवांशु के नृत्य ने समा बांधा। कार्यक्रम के अंत की जब दस्तक सुनाई पड़ने लगी तो सभी नजरें सभागार में उपस्थित चेहरों को ढूंढने लगीं जो मिस फ्रेशर श्रद्धा सिंह, मि. फ्रेशर कौशिक त्रिपाठी और बेस्ट एक्टिव एक्टर तनल पर आकर टिक गईं। तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट से ये मंच पर नुमाया हुआ टीचर्स ने इन्हें गिफ्ट दिया और ताज पहनाया। एंकर्स ने पूरे कार्यक्रम को चलायमान रखा अंत में सभी ने कहा वेलकम फ्रेशर्स, जूनियर्स ने कहा थैंक यू सीनियर्स। फ्रेशर्स पार्टी के अंत में देर तक गीत संगीत का सिलसिला चलता रहा और टीचर्स ने सभी को नये सत्र के लिये बधाइयाँ भी दीं। 

Hits: 4719
0

b2ap3_thumbnail_ganesh-vandana.jpgb2ap3_thumbnail_ganesha.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. में रिद्वि-सिद्वि के दाता भगवान गणेश जी की विधिवत पूजा अर्चना की गई। वि.वि.के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गणेश जी की आराधना की। एकेएस वि.वि. में गणेश विसर्जन के पूर्व विशाल भ्ंाडारे का आयोजन किया गया। विशाल भ्ंाडारे मे सर्वसमाज के गणमान्य अतिथियों और सर्वसमाज के हजारों बन्ध्ुाओं ने आकर प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की शोभा बढाई। गणपति बप्पा मोरया-अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी.सोनी ने कार्यक्रम मे आए सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

 

Hits: 1826
0

b2ap3_thumbnail_neelesh-rai.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के भौतिकी विभाग के पी.एच.डी. छात्र वीरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, एम.एससी. के छात्र फिरदौस नवाज सिद्दीकी और अनीश तिवारी के द्वारा प्रगत पदार्थ एवं पक्रय अनुसंधान संस्थान भोपाल (सीएसआईआर प्रयोगशाला) में आयोजित नेशनल कांफ्रेंस आॅन रिसेंट इनोवेशन आॅन एडवांस मटेरियल, रीम 2018, फिजिक्स आॅफ एडवांस मटेरियल के पेपर प्रजेंटेशन में भाग लिया। इस कांफ्रेंस में छात्रों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। उन्होंने इस प्रतियोगिता में 60 में से 41 अंक प्राप्त करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर वि.वि. का नाम रोशन किया। इस कांफ्रेंस में विभिन्न राज्यों के वैज्ञानिकों द्वारा 200 से ज्यादा शोधपत्रों का वाचन किया गया। इन छात्रों द्वारा नैनो फाइवर आधारित इलेक्ट्रो केमिकल डिवाइसेस तैयार की जायेंगी, जो कि इकोफ्रेंडली और गुड कंडक्टर होंगी। वर्तमान में लुथियम बेस्ड एनर्जी युक्तियां बनाई जाती हैं जो वातावरण को हानि पहुंचाती हैं। वि.वि. द्वारा किये गये शोध के बाद बनाई जाने वाली डिवाइसेस आसानी से डिकम्पोस्ट हो जायेंगी। विद्यार्थियों के प्रजेंटेशन का सारा श्रेय भौतिकी विभागाध्यक्ष डाॅ. नीलेश राय को जाता है जिनके सुयोग्य मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने कुशलतापूर्वक विषय पूर्ण किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक और उच्चाधिकारियों ने बधाई दी।

Hits: 3845
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20180915-WA0012.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180915-WA0013.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180915-WA0027_20180920-101054_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180917-WA0002.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180918-WA0003.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180918-WA0004.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180918-WA0006.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180918-WA0013.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180918-WA0014.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी प्रैक्टिकल वर्क एक्सपर्टस के मार्गदर्शन में प्राप्त करके दक्ष होते है इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक,सीएस तृतीय सेमेस्टर के 16 विद्यार्थियों और फैकल्टी मेम्बर मदन मोहन मिश्रा ने आईआईटी दिल्ली की टेककाॅन वर्कशाप मे सहभागिता दर्ज करायी। यह वर्कशाप 15 और 16 सितम्बर को आईआईटी दिल्ली कैम्पस में सम्पन्न हुई। यहाॅ पर छात्रों ने डेबिट कार्ड क्लोनिंग, इंटरनेट आॅफ थिंग्स की उपयोगिता और मशीन लर्निंग के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस वर्कशाप में आर्टिफीशियल इंटेलीजेन्स के एक्सपर्ट नेसकाॅम डीपटेक क्लब के फाउंडर सुबिंदर खुराना, सायबर सिक्यूरिटी के एक्सपर्ट डायरेक्टर एक्जीक्यूटिव काउंसिल (काउंसिल आॅफ आईएस) रक्षित टंडन, डाटा साइंटिस्ट प्राचार्य आईआईटी, प्रो. अतुल त्रिपाठी, मालपाणी वेंचर के डायरेक्टर एण्ड फाउंडर डाॅ. अनिरुद्ध मालपाणी, सेमसंग के डायरेक्टर, आईओटी और ब्लाॅक चेन एक्सपर्ट विनीत पाॅलीवाल भी शामिल हुये। विद्यार्थियों ने चर्चा में बताया कि उन्हें यह वर्कशॅाप कॅरियर के लिहाज से अत्यंत अहम लगी।

Hits: 1567
0