• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_gandhi-jayanti.JPG

सतना। एकेएस वि.वि.,सतना में एक महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के भव्य आयोजन हेतु गत दिवस सम्पन्न हुई। यह निर्णय लिया गया कि महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा अभी हाल में प्रदेश के समस्त वि.वि. का आह्वान किया कि गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर से वर्ष भर वि.वि. में गांधी जी के जीवन, दर्शन, एवं उनके विचारों से छात्रों को पूर्णतया अवगत कराया जावे साथ ही छात्रों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर राष्ट्रपिता के अवदान से छात्र भली भांति परिचित हो सकें। इस दृष्टि से वर्ष 2018 से 2019 के मध्य 150 दिन की रूपरेखा बनाई जाय। इस दृष्टि से समस्त वि.वि. स्टाफ की एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निश्चय किया गया कि वर्ष भर वि.वि. में स्वच्छता अभियान, क्विज, परिचर्या, पेंटिंग, भाषण, निबंध इत्यादि विभिन्न संकायों में प्रथक-प्रथम भवनों में आयोजित होगी। और उसके पश्चात् सामूहिक रूप से प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। छात्रों को पुरस्कृत भी किया जावेगा। जो छात्र प्रथम, द्वितीय, तृतीय आएंगे उन्हें सेवाग्राम तथा साबरमती आश्रम का भ्रमण कराया जायेगा, साथ ही यह निर्णय भी लिया गया। इस अवसर पर वि.वि. के कुलपति पो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं समस्त डीन, डायरेक्टर व विभागाध्यक्ष की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

Hits: 4000
0

b2ap3_thumbnail_mi8.JPGb2ap3_thumbnail_min1.JPGb2ap3_thumbnail_min2.JPGb2ap3_thumbnail_min4.JPGb2ap3_thumbnail_min6_20181004-050938_1.JPGb2ap3_thumbnail_min7.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग, फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नाॅलाॅजी के  माइनिंग डिपार्टमेंट में भव्य और जोशो-ओ-खरोश से पूर्ण फ्रेशर्स पार्टी-2018 का आयोजन किया गया। बी.टेक.माइनिंग,डिप्लोमा माइनिंग और माइन सर्वेइंग के सभी विद्यार्थियों ने सभी उपस्थित अतिथियों को हल्दी चंदन रोली का टीका लगाकर स्वागत किया और पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया सुरमई शाम और भव्य रोशनी के बीच फ्रेसर्स पार्टी प्रारंभ हुई। मौके को गरिमा प्रदान करते हुए वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि माइनिंग विभाग लगातार प्रगतिपथ पर अग्रसर है, विद्यार्थी विभिन्न मंचों से वि.वि. का नाम रोशन कर रहे हैं। आई.आई.टी. जैसे संस्थानों में भी वि.वि. के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है। इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने कहा कि एकेएस वि.वि. में आपके लिये जो एकेडेमिक और प्रैक्टिकल की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं वह हमारी एक्सिलेंस के साथ आगे बढ़ रही हैं। विद्यार्थियों को नियमित रूप से विजिट्स करवाई जा रही हैं, उन्हें हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग भी प्रदान की जा रही है विद्यार्थी दक्ष होकर इंउस्टीªज में जाकर कार्य करेगें यही हमारा लक्ष्य है। इस मौके पर माइनिंग संकाय के समस्त फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।फ्रेशर्स पार्टी की परम्परानुसार रंगारंग कार्यक्रमों पर सभी विद्यार्थियों ने अपनी कला का जौहर पेश किया जिसे भरपूर तालियां मिलीं। फ्रेशर पार्टी अंतहीन सिलसिले के साथ अनवरत् चलती रही। कार्यक्रम में विभिन्न ताज भी प्रदान किये गये।कार्यक्रम को छात्रों ने भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोडी। 

Hits: 4109
0

b2ap3_thumbnail_sports-image1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि वि.वि. की क्रासकंट्री 12 सदस्यीय टीम महिला व पुरुष वर्ग वि.वि. से आज रवाना होगी। एसोसियेशन आॅफ इंडियन युनिवर्सिटीज के नेशनल गेम्स में लगातार 3 वर्षों से 14 खेलों में एकेएस वि.वि. ने शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है। सम्भवतः एकेएस वि.वि. ऐसी पहली प्राइवेट युनिवर्सिटी है जिसने विभिन्न मंचों पर अपनी सर्वोत्कृष्ट उपस्थिति दर्ज कराई है। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डीएसडब्ल्यू प्रो. जी.सी. मिश्रा ने विद्यार्थियों को अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी हैं।

Hits: 3731
0

b2ap3_thumbnail_biotech.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बायोटेक्नोलाॅजी विभाग में मेक इंटर्न ग्रुप, न्यू दिल्ली एवं विकन इवेंट, आईआईटी नई दिल्ली के सहयोग से दो दिवसीय इंटरेक्टिव वर्कशाप का आयोजन 28-29 सितम्बर को किया गया, जिसका विषय टू अंडरस्टैण्ड द काॅम्प्लेक्सिटी आॅफ लाईफ फ्राम माॅलीक्यूल टू सिस्टम था। जिसमें विभाग कमे बी.टेक बायोटेक्नोलाॅजी के छात्रों ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए एडवांस बायोटेक्नोलाॅजी की तकनीकों पर हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग ली। इस वर्कशाप में छात्रों को सेल कल्चर टक्निक, मालक्यूलर बायोलाॅजी टेक्निक, डीएनए सिक्वेंसिंग, क्रोमैटोग्राफी (टीएलसी, एचपीएलसी) पर विस्तृत ट्रेनिंग दी गई। हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग का संचालन डाॅ. सैकत राॅय, जो कि लाईफ साइंस सेक्टर स्किल डेव्हलपमेंट काउन्सिल (एलएसएसएसडीटी) भारत सरकार द्वारा अनुमोदित ट्रेनर हैं द्वारा किया गया। इस वर्कशाप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दस छात्रों को आईआईटी नई दिल्ली में अक्टूबर, 2018 में आयोजित होने वाले बीकन इवेंट में पार्टिशिपेशन का अवसर प्राप्त होगा जहाँ पर वह विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर इवेंट की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर देश भर से आये हुये बायोटेक एवं बायोसाइंस के प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का योगदान करेंगे। इस वर्कशाप का कोआर्डिनेशन श्रेयांस परसाई एवं अर्पित श्रीवास्तव द्वारा किया गया। स्टूडेंट कोआर्डिनेटर के रूप में अनामिका रावत एवं निहार सरेन द्वारा कार्य किया गया। इस वर्कशाप के सफल आयोजन के लिये विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं डाॅ. जी.पी. रिछारिया डीन लाईफ साइंस ने सराहना की। इस वर्कशाप द्वारा विश्वविद्यालय के बायोटेक के स्टूडेन्ट्स को इंडस्ट्रीज एवं रिसर्च आर्गेनाइजेशन में इंटर्नशिप करने के भविष्य में असीम अवसर प्राप्त होंगे तथा वे अपना कॅरियर संवार सकेंगे। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह की एक्टिविटीज में बढ़चढऋ कर हिस्सा लें क्योंकि यह इक्कीसवीं सदी लाईफ साइंस की ही सदी है।

 

Hits: 4226
0

b2ap3_thumbnail_image-of-s-st.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में 28 सितम्बर 2018 को भारतीय विशेष सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ पाक अधिकृत कश्मीर में किये गये विजयी सर्जिकल स्ट्राइक पर बृहद परिचर्चा का आयोजन किया गया। सर्जिकल स्ट्राइक के एक वर्ष पूर्ण होने पर परिचर्चा करते हुए वि.वि. के सभी वक्ताओं ने भारत सरकार की पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और भारत की सेना द्वारा किये गये गौरवपूर्ण कार्य को याद किया। वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के महत्वपूर्ण कदम से निश्चित रूप से शत्रुओं पर गहरा प्रभाव पड़ा और कश्मीर में आतंकवाद पर लगाम भी लगी। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि हम भारत की सेना पर गर्व करते हैं। उन्होंने पूरी सजगता और निर्भीकता से शत्रु की सीमा के अंदर जाकर कई बंकर एवं संदिग्ध गतिविधियों को ध्वस्त किया। प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने सेना के पराक्रम की तारीफ की और कहा कि भारतीय सैनिकों की वजह से ही हम अपने घरों में सुरक्षित महसूस करते हैं। प्रतिकुलपति डाॅ. त्रिपाठी ने सर्जिकल स्ट्राइक के महत्वपूर्ण कदमों पर चर्चा की। इस मौके पर वि.वि. के ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, जी.सी. मिश्रा, आर.के. श्रीवास्तव, एस.एस. तोमर, जी.के. रिछारिया, डाॅ. जी.के. प्रधान, आर.एस. पाठक, नीरज वर्मा, सूर्य प्रकाश गुप्ता, मनीष अग्रवाल, गौरी रिछारिया, रमा शुक्ला, अश्विनी वाऊ, प्रज्ञा श्रीवास्तव, प्रियंका गुप्ता, शीलेन्द्र उपाध्याय और सात्विक विसारिया ने चर्चा में हिस्सा लिया।
2 अक्टूबर को एकेएस वि.वि. में होगा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन

Hits: 1664
0